हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है 5 Best Free WordPress Themes In Hindi वर्डप्रेस की 5 सबसे अच्छी थीम के बारे में, इस लेख में हम जानेंगे इन 5 बेस्ट थीम के सभी फिचर्स के बारे में क्यों ये इतनी बेस्ट है ऐसी क्या क्वालिटी है.
इन 5 थीम में जिसे इनको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करनी चाहिए, ये 5 Best Free WordPress Theme आपको WordPress में ही Free और Paid दोनो में मिल जाएंगी तो आइए जानते है इन 5 बेस्ट वर्डप्रेस थीम के बारे में विस्तारपूर्वक हिंदी में 5 Best Free WordPress Themes In Hindi
थीम का हमारी वेबसाइट/ब्लॉग में बहुत ज्यादा महत्व होता है, थीम के बिना हमारी वेबसाइट एक साधारण सी लगती है, जब हम अपनी वेबसाइट में थीम लगा देते है तो हम अपनी वेबसाइट में कई सारे बदलाव आसानी से कर सकते है। 5 Best Free WordPress Themes in Hindi
WordPress Theme क्या है?
WordPress Theme ब्लॉग के लिए एक (early Part) लेआउट या उसका डिजाइन होता है, थीम के द्वारा हम वेबसाइट को चेंज कर सकते है, उसमे अच्छे font, अच्छे अच्छे डिजाइन, लोगो, हेडर, फुटर, बॉडी डिजाइन आसानी से कर सकते है. वर्डप्रेस थीम द्वारा हम अपने वेबसाइट/ब्लॉग को एक नया रंग रूप, डिजाइन दे सकते है जिसे हमारी वेबसाइट/ब्लॉग देखने में सुंदर,अट्रैक्टिव लगे।
WordPress Theme कितने प्रकार की होती है।
दोस्तो WordPress Theme मुख्य रूप से दो ही प्रकार की होती हैं. Free और Premium Theme.
1. Free Theme
Free Theme को आप गूगल सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो और अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में आसानी से लगा सकते है फ्री थीम को आप वर्डप्रेस में Theme के ऑप्शन में जाकर वहा सर्च करके इंस्टॉल कर सकते है लेकिन वहा से आप फ्री और प्रीमियम दोनो को इंस्टॉल कर सकते है लेकिन प्रीमियम वाली थीम के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है तभी आप उस थीम को अपने वेबसाइट/ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है।
2. Paid Theme
Paid Theme वो थीम होती है जिन्हे आप सिर्फ पैसे देकर ही खरीद सकते है और अपने ब्लॉग/वेबसाइट में लगा सकते हैं. लेकिन कुछ ऐसी थीम भी है जो paid भी है और फ्री भी है लेकिन इन थीम में आपको सभी फिचर्स नही मिलते है. इसीलिए अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी थीम का उपयोग करे।
Theme को Use करने से पहले इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें।
किसी भी theme को अपने ब्लॉग में लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो की इस प्रकार है – 5 Best Free WordPress Themes In Hindi
- आपकी Theme Responsive होनी बहुत जरूरी है।
- Theme का Design और Font Simple होने चाहिए।
- Theme की loading फ़ास्ट होनी चाहिए।
- Theme की Setting में Customize का ऑप्शन होना बहुत जरूरी है।
- Theme का layout, Simple (साधारण) होना चाहिए।
अन्य भी पढ़े:-
• Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks
• वर्डप्रेस वेबसाइट को होस्टगेटर में केसे इनस्टॉल करे
Top 5 Free WordPress Themes 2023
आज के इस लेख में हमने आपके लिए 5 Best Free WordPress Theme in Hindi की सूची तैयार की है, जिसे आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Select करने के लिए आसानी होगी, तो चलिए बात करते है आज की Top 5 Best Free WordPress Theme for Blogs –
1. Generate Press
इस थीम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह Theme अपने आप में ही खास है. इस थीम को सबसे ज्यादा हिंदी ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह थीम Responsive Theme है, और blogging के मामले में यह थीम सबसे बेस्ट हिंदी Responsive थीम है, और इसके जो Font है वो बहुत Simple देखते ही आपको पसंद आयेंगे.
और इसका layout भी देखने में बहुत Simple और Fast है. इस थीम को आप दो तरह से install कर सकते हो Paid और Free. अगर आप इस थीम को ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते है, इस थीम को खुद में अपनी वेबसाइट में Free Version इस्तेमाल करता हु, तो आप भी इसे फ्री वर्जन में इस्तेमाल कर सकते है।
2. Astra theme
यह Astra theme भी हिंदी ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है क्योंकि इसकी Loading स्पीड और थीम से काफी अच्छी है. यह थीम थोड़ी दूसरी थीम से काफी अलग है, इसके Font और layout काफी अच्छे है, इसका डिजाइन भी औरों से काफी अलग और अट्रैक्टिव है.
अगर आप इस थीम को अपने ब्लॉग/वेबसाइट में install करना चाहते है तो यह WordPress में Theme के ऑप्शन जाकर जब सर्च करते है Astra तो आपके सामने आ जायेंगी जिसे आप आसानी से install कर सकते है
अगर आप इस Theme को Blogging के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की Speed को बहुत ही ज्यादा Fast कर देगी. और आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक भी करवा सकती है, इस Theme को बड़े – बढ़े Blogger भी इस्तेमाल करते है।
3. Newspaper Themes
इस Theme को कई बड़े – बड़े Blogger अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं, इस थीम की कोस्ट थोड़ी ज्यादा है. लेकिन यह थीम आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की स्पीड बहुत बड़ा देगी. इस थीम में कई advance फिचर्स दिए गए है, जिसे आपकी वेबसाइट और ज्यादा सुंदर दिखाई देती है.
इस थीम को भारत के जानें माने हिंदी Blogger पवन अग्रवाल अपनी वेबसाइट deepawali.co.in में इस्तेमाल करते है और दूसरी वेबसाइट hindime.net में भी इस थीम का इस्तेमाल किया जाता है।
इस थीम को आप Paid और Free में अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है, यह थीम आपके blog को एक Professional look देती है, इस थीम के कई पार्ट है जैसे Newspaper 11 और Newspaper X आदि है यह Theme भी Blogging के लिए बहुत इस्तेमाल की जाती है।
4. Kadence Theme
यह थीम भी काफी लोकप्रिय है और इस थीम को भी काफी बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग/वर्डप्रेस में इस्तेमाल करते है. इस थीम को Customization करने के लिए इसमें काफी ऑप्शन दिए गए है, जिसे आप आसानी से customize कर सकते है.और यह थीम भी बाकी 3 थीम की तरह बहुत Fast और इसकी Loading Speed अच्छी है इस थीम को आप ब्लॉगिंग, बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इस थीम में आपको पहले से ही बने हुए कुछ Template मिलते है, जो आपकी वेबसाइट को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाती है, यह एक Seo – Friendly थीम है
5. Wp – Ocean
इस थीम को भी हिंदी ब्लॉगिंग में काफी इस्तेमाल किया जाता है और इस थीम की loading speed भी बहुत fast है, यह थीम एक Seo-friendly, Reaponsive, Fastest Page Loading, Fully Customize, Advance Mega Menu, eCommerce Ready, और RTL Ready आदि उपलब्ध हैइस थीम को भी भारत के बढ़े बढ़े ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करते है
यह थीम ज्यादातर eCommerce वेबसाइट के लिए इस्तेमाल की जाती है
उम्मीद करता हु दोस्तों आज का ये लेख 5 Best Free WordPress Themes in Hindi आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको आज का ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है.
अगर आपको इस लेख से संबधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद। 5 Best Free WordPress Themes In Hindi
1 thought on “5 Best Free WordPress Themes In Hindi | हिंदी Blog के लिए Top 5 Free WordPress Themes ”