Ahrefs Kya Hai – Ahrefs को कीवर्ड रिसर्च के लिए कैसे इस्तेमाल करें 2024

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Ahrefs Kya Hai कैसे काम करता है, हर ब्लॉगर यही चाहता है की में अपने ब्लॉग जल्दी से ग्रो करू, और उसके लिए हम अलग अलग टूल का इस्तेमाल करके देखते है ताकि हमारा ब्लॉग ग्रो हो और हमारी अर्निंग increase हो, तो आज का हमारा यह लेख एक ऐसे टूल का जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को ग्रो कर सकते है।

इस टूल की सहायता से नए Keywords को ढूंढ कर उन पर आर्टिकल्स लिख सकते है अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में इंप्रूव कर सकते है, उस tool का नाम है Ahrefs इसे आप Free और Paid दोनो तरीको से इस्तेमाल कर सकते है

Ahrefs Kya Hai

Ahrefs एक ऑल-इन-वन SEO टूलकिट है जो आपके ब्लॉग के ट्रैफ़िक को बढ़ाने और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार करने में आपकी सहायता करता है। Ahrefs टूल का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को ग्रो कर सकते है, इसकी टूल की मदद से आप अपने टॉपिक से संबंधित low competition & low Keywords Difficulty कीवर्ड को ढूंढ़ सकते है और अपनी वेबसाइट को तेजी से ग्रो कर सकते है

Ahrefs Kya Hai - Ahrefs को कीवर्ड रिसर्च के लिए कैसे इस्तेमाल करें 2023

Ahrefs की विशेषताएं?

यहां हमने ahrefs की विशेषताएं बताई है इनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को ग्रो कैसे कर सकते है जो कि इस प्रकार है:

Site Audit: इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग के एसईओ की समस्याओं के इस्तेमाल कर सकते है और अपने ब्लॉग के SEO को बेहतर बना सकते है।

Backlink Checker: यह टूल आपकी वेबसाइट के बैकलिंक को बताता है कितने आपकी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बने हुए है और उन बैकलिंक को ट्रैक करने में आपकी सहायता करता है, इस tool की सहायता से सर्च इंजन में आपके ब्लॉग की रैंकिंग को बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है।

Keyword Research: इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए Low Competition & कम Keyword Difficulty वाले को आसानी से ढूंढ सकते है और यह टूल ये भी बता सकता है की इस कीवर्ड पर वे कितने Competitor हैं।

Rank Tracker: इस टूल से आप अपने ब्लॉग की पोस्ट के focus Keywords और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को ट्रैक करता है, ताकि आप देख सकें कि आपके द्वारा एसईओ किए गए पोस्ट कितनी रैंक पर है।

Content explorer: यह टूल आपको High Quality वाली सामग्री खोजने में मदद करता है जिसे आप अपनी वेबसाइट से लिंक कर सकते हैं, जो आपकी रैंकिंग को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है।

SERP Analysis: यह टूल आपको दिखाता है कि विशेष कीवर्ड के लिए आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अन्य किसी वेबसाइटों की तुलना में कैसी है, ताकि आप देख सकें कि आपकी वेबसाइट कैसा परफोर्मेंस कर रही है अगर सुधार करने की जरूरत पड़ती है तो आप सुधार आसानी सें कर सके।

Webmaster Tools: यह टूल Google सर्च कंसोल के डेटा को दिखाता है, जिसका उपयोग Google सर्च में आपकी वेबसाइट के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

Ahrefs एक शक्तिशाली SEO टूल है जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग सुधारने और सर्च इंजन में ज्यादा ट्रैफ़िक लाने में आपकी पूरी सहायता करता है। यदि आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाना चाहते है SEO को 100% तक करना चाहते है तो में आपको Ahrefs टूल को इस्तेमाल करने की सलाह देता है।

Ahrefs के लाभ?

सटीक डेटा: Ahrefs आपकी वेबसाइट और इसके Competitors के बारे में सटीक और अप-टू-डेट जानकारी देता है और यह जानकारी देने के लिए यह 16 ट्रिलियन से ज्यादा पेजों के एक डेटासेट का उपयोग करता है।

उपयोग में आसान: Ahrefs को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण सा है जो आपके लिए जरूरी जानकारी ढूंढना आसान बनाता है और आपके SEO को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

गहराई से Analysis: Ahrefs आपकी वेबसाइट की बैकलिंक प्रोफ़ाइल, कीवर्ड रैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण SEO मेट्रिक्स का अच्छी तरह एनालिसिस करता है।

किफ़ायती: Ahrefs बाज़ार में उपलब्ध कई अन्य SEO टूल की तुलना में अधिक बेहतरीन माना जाता है।

यदि आप एक शक्तिशाली और बेहतरीन SEO टूल की तलाश कर रहे हैं, तो Ahrefs एक बेहतरीन विकल्प है। अपने सटीक डेटा, उपयोग में आसान इंटरफ़ेस और गहन एनालिसिस के साथ, Ahrefs आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार करने और सर्च इंजनों से अधिक ट्रैफ़िक लाने में आपकी पूरी सहायता करता है।

Related Articles

Ahrefs का उपयोग कैसे करे?

अपनी वेबसाइट पर किसी भी एसईओ से संबधित समस्या को ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए साइट ऑडिट टूल का उपयोग करें।

अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स की पहचान करने और बनाने के लिए बैकलिंक चेकर टूल का उपयोग करें।

अपनी वेबसाइट के लिए Targeted करने के लिए सही कीवर्ड ढूंढने के लिए कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग करें।

समय के साथ विशेष keywords के लिए अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को ट्रैक करने के लिए रैंक ट्रैकर टूल का उपयोग करें।

हाई क्वालिटी वाली कंटेंट को ढूंढने के लिए content explorer टूल का उपयोग करें जिसे आप अपनी वेबसाइट से लिंक कर सकते हैं।

विशेष कीवर्ड के लिए आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अन्य वेबसाइटों की तुलना में कैसी है, यह देखने के लिए SERP Analysis टूल का उपयोग करें।

Google सर्च में अपनी वेबसाइट के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए वेबमास्टर टूल का उपयोग करें।

इन Tips का पालन करके, आप अपनी वेबसाइट के SEO को बेहतर बनाने और सर्च इंजन से अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए Ahrefs का उपयोग कर सकते हैं।

Ahrefs Pricing

अब हम बात करेंगे ahrefs tool के प्राइस के बारे में तो चलिए शुरू करते है :

Basic Plan

बेसिक प्लान सबसे सस्ता प्लान है और इसे छोटे बिजनेस या पर्सनल उपयोग के लिए बनाया गया है। इसमें निम्नलिखित सुविधाओं उपलब्ध है:

साइट ऑडिट

कीवर्ड एक्सप्लोरर

कंटेंट एक्सप्लोरर

बैकलिंक चेकर

रैंक ट्रैकर

बेसिक प्लान का प्राइस $99 प्रति माह है।

Professional Plan

प्रोफेशनल प्लान बीच के बिजनेस के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिन्हें ज्यादा एसईओ की सुविधाओं की जरूरत होती है। इसी प्लान को खरीदता है इसमें बेसिक प्लान भी साथ में उपलब्ध है।

डोमेन कंपैरिजन

बैच एनालिसिस

लिंक इंटरसेक्ट

कंटेंट गैप

ईमेल अलर्ट

प्रोफेशनल प्लान का प्राइस $199 प्रति माह है।

Enterprise Plan

एंटरप्राइज़ प्लान बड़े बिजनेस के लिए बनाया गया है जिनको सबसे हाई SEO सुविधाओं की आवश्यकता होती है। इसी को खरीदता है क्योंकि इसमें बेसिक प्लान और प्रोफेशनल प्लान दोनो होते है इसमें आपको:

कस्टमाइजेशन

डेडीकेटेड सपोर्ट

ऑन साइट ट्रेनिंग साइट

एंटरप्राइज प्लान की कीमत कस्टम आधार पर तय की जाती है।

Free Trial

Ahrefs 7-दिन का फ्री ट्रायल आपको देता है ताकि आप paid प्लान को लेने से पहले फ्री में इस्तेमाल करके देख लो आपको अच्छा लगता है या नही।

 Discounts

यदि आप एक साल या उस से अधिक के प्लान को Buy करते हो तो Ahrefs आपको 20% की छूट देता है, यदि आप अपने किसी दोस्त के जरिए इसमें Signup करके किसी भी प्लान को खरीदते हैं तो ahrefs आपको 10% छूट देता है।

Leave a Comment