हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Micro Niche के बारे में Micro Niche क्या होता है, यह किस काम में आता है और कैसे हम Best Niche को ढूंढ़ सकते है, Best 10 Micro Niche Blog Ideas in Hindi 2023 ये सभी जानकारी आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का हमारे ये लेख –
दोस्तों अगर आप हमारे द्वारा दिए गाय इन 10 Best Micro Niche पर ब्लॉग बनाते है तो आप उन ब्लॉग को Google Adsense के साथ – साथ Affiliate Marketing के माध्यम से भी Monetize कर सकते है। अगर आप Blogging की दुनिया में नए है तो हमारे द्वारा बताए गए 10 बेस्ट niche में से किसी एक को चुन कर आप ब्लॉग शुरू कर सकते है
इन micro niche को शुरू करके आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है इनमे से कुछ Niche ऐसे भी है जिनमे आप ब्लॉग बनाकर जल्दी ही रैंक कर सकते है आपको किसी भी तरह के Backlink बनाने की जरूरत भी नही पड़ेगी तो आप हमारे द्वारा दिए गए Micro niche से ब्लॉग शुरू करके महीने के 80 हजार – 1 लाख रुपए कमा सकते है। तो आइए सबसे पहले जानते है Micro Niche होता क्या है?
Micro Niche क्या होता है?
Micro Niche Blog का मतलब होता है किसी सूक्ष्म (छोटा) विषय पर जानकारी उपलब्ध करवाना है. जैसे आपने कोई Niche (विषय) चुना Yoga, अब आपने अपने पूरे ब्लॉग में सिर्फ योगा से संबंधित ही लेख डाले हुए है, जैसे Yoga कैसे करे, योगा के तरीके, योगा एक्सरसाइज आदि के बारे में आपने बताया है।
लेकिन Micro Niche Blog जो होता वो अलग होता है इसमें आपको एक विषय के अंदर से ही किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करना होता है और उसी पर सारी पोस्ट लिखनी होती है जैसे आपने Hair Transplant चुना तो आपको अपने ब्लॉग में सभी लेख Hair के ऊपर डालेंगे तो उसी ब्लॉग को Micro Niche Blog कहा जाता है।
Micro Niche Blog को लक्षित दर्शकों (Targeted Audience) के लिए ही तैयार किए जाते है, जैसे आप कोई भी एक विषय पर ब्लॉग शुरू करते है जिसमे सिर्फ आप बाइक के टायर के बारे मे ही लेख लिखते है, तो आपके उस ब्लॉग पर सिर्फ वही लोग विजिट करेंगे जो टायर के बारे में ढूंढ़ रहे जिन्हे बाइक के टायर के बारे में जानकारी चाहिए।
ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2023
Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks
लेकिन Multi Niche Blog जो होते है उन पर हर तरह की ऑडियंस आती है, क्योंकि इन ब्लॉग पर हर विषय पर लेख लिखे जाते है, ज्यादातर लोग Multi Niche पर ही ब्लॉग बनाते है ताकि वो हर तरह की पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग का जल्दी ट्रैफिक बढ़ाएं और अच्छे खासे पैसे कमाए, इसीलिए आप सोच समझ कर ही अपने ब्लॉग के niche का चयन करे।
Micro Niche को कैसे चुने ?
अब आप सोच रहे होंगे माइक्रो niche को कैसे चुने? सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आपको किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट है, किस niche पर आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिख सकते है, ताकि आपको जिस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट होगा आप उसमे आसानी से अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक लिख सकते है।
अगर आप blog, health, Yoga, insurance, Bike, Tech, Education.etc इन सभी में से किसी भी विषय में आप अच्छे हो तो इनमे से एक Topic को चुनिए और ब्लॉग के लिए आर्टिकल्स लिखना शुरू करें।
जैसे आपको इनमे से Health के बारे में अच्छे से जानकारी है, तो आप Health में से hair transplant Niche को चुन कर ब्लॉग बनाया जा सकता है।
तो आप इस प्रकार से किसी भी तरह के Micro Niche Blog के विषय को आसानी से चुन सकते हो, आज का हमारा ये लेख Best 10 Micro Niche के बारे में विस्तार से बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है 10 Best Micro Niche Ideas
Best 10 Micro Niche Blog Ideas in Hindi 2023| जल्दी अप्रूवल और कम कंपटीशन
1. Electric Vehicles
दोस्तों आप सब जानते है पेट्रोल डीजल से प्रतिदिन कितना प्रदूषण फैलता जा रहा है और इसी को रोकने के लिए सरकार प्रतिदिन कोई ना को उपाय ढूंढ रही है, क्योंकि प्रदूषण हमारी बॉडी में फेफड़ों तक पहुंच रहा है जिसे हमे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और दिन प्रतिदिन इसे बीमारियां भी बढ़ रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है, ताकि हमारे देश में ये जहर की तरह फैली गंदी हवा को शुद्ध किया जा सके है और हम चैन की सांस लेने को मिले।
वर्तमान में आप सभी को पता है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ज्यादा नही है. लेकिन आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है,आपने बढ़े बढ़े शहरों में तो देखा ही होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आ चुके है लगे है, सड़कों पर चल रहे है। जैसे बाइक, कार, बस, स्कूटी आदि
आगर आप Electric Vehicles पर अभी से एक ब्लॉग शुरू करते हैं तो आप लाइफ में बहुत आगे तक जा सकते है क्योंकि फिलहाल इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बहुत ही कम वेबसाइट बनी हुई है तो आप इस चीज का फायदा उठाकर इस niches को चुन सकते है, और महीने के लाखो कमा सकते है।
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपना Micro Niche ब्लॉग की शुरुआत करते है, तो आने वाले समय में सबसे ऊपर आपका ब्लॉग होगा है और अच्छी कमाई भी होगी।
2. Online Course Reviews
यह niche भी आचा जैसे आप इंटरनेट के माध्यम से कोई कोर्स खरीदना चाहते है, तो आपको कोर्स तो बहुत सारे मिल जायेंगे लेकिन आपको ये नही पता चलेगा ये कोर्स अच्छा है या नही तो आप इन कोर्स से संबधित एक ब्लॉग बनाकर उनके बारे में Reviews दे सकते है।लोगो तक पूछा सकते कोनसा कोर्स अच्छा है, कोनसा कोर्स लेना चाहिए या कोनसा कोर्स नही लेना चाहिए।
तो ये niche भी best अगर कोई व्यक्ति online कोर्स खरीदता है तो वो उसके बारे में सर्च जरूर करता है ये कोर्स अच्छा है भी या नही, तो इसीलिए ये कोर्स 10 बेस्ट की सूची में आता है।
3. Hotel Bookings
जब भी आपका कही घूमने फिरने का प्लान बनता है तो पहले उस जगह को खोजते है वो कहा है फिर उसके पास होटल है या नही, है तो कितनी दूर है, पास है तो कितना उस होटल का रेंट होगा, होटल में खाना कैसा मिलता है, होटल से बाहर का नजारा केसा है, ये सभी जानकारी आप गूगल पर सर्च करते है।
अगर आप इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो आपके ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक आ सकती है।
4. Easy Cooking
आप इस टॉपिक पर भी आर्टिकल्स लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है क्योंकि जो व्यक्ति अपने घर से कही दूर किसी जगह पर रहते है जैसे कोई घर से दूर पढ़ाई करने गया है तो, कोई घर से दूर नोकरी करने गया है तो ऐसे में उन्हें खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती है वो रोज सुबह उठकर सोचने लग जाते है आज खाने में क्या बनाऊं, ऐसा क्या बनाऊं जो जल्दी से बन जाए और मेरा ज्यादा समय भी ना लगे।
क्योंकि उनका ज्यादातर समय खाना बनाने में ही चला जाता है इसलिए उनका सुबह उठते ही दिमाग खराब हो जाता है यही सोचकर आज खाना में क्या बनाऊं. तो आप Easy cooking से संबधित ब्लॉग बना सकते है, जो बाहर रह रहे लोगो को की मदद कर सकते है।
5. Web Series
जब से वेब सीरीज का चलन शुरू हुआ है तब से अधिकतर लोगो का इंटरेस्ट web series में हो गया है, वर्तमान समय में लोग Web Series को काफी पसंद कर रहे है, और हर दिन एक नई वेब सीरीज आ रही है और लोग ऐसे ही इन्हे प्यार दे रहे है देख रहे है।
लोग ढूंढते रहते है। कौनसी नई सीरीज आई है, उनका रिव्यू चेक करते रहते है वेब सीरीज को ढूढते रहते है।
अगर आप Web Series में अच्छी जानकारी रखते है या आपको लगता है में इस टॉपिक पर एक ब्लॉग बना सकता हु तो आप इस टॉपिक पर एक ब्लॉग जरूर शुरू करे और प्रतिदिन 2 – 3 हजार रुपए कमा सकते है।
6. Small Business Ideas
आज भी गाँव के लोगो के पास रोजगार की बहुत कमी है, गांव के लोग आज भी ज्यादा आगे नही बढ़ पाए है और वो हर दिन गूगल पर यही सर्च करते है की कम पैसों में कोई छोटा बिजनेस कैसे शुरू किया जाए और कैसे किया जाए, जिसे हम तरक्की कर सके है और जिंदगी में उभर सके, आगे बढ़ सके।
तो आप इस Micro Niche Blog को चुनकर एक ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप सिर्फ low investment में बिजनेस कैसे करे, किस तरीके से करे, कोनसा बिजनेस करना चाहिए ये सभी जानकारी अपने ब्लॉग में बताकर अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है. और लाखो में कमाई शुरू कर सकते है ये Niche ऐसा जो जो आपको लाइफटाइम तक भर भर के ट्रैफिक देता रहेगा।
तो आप इस टॉपिक को चुन सकते है और लाखों में कमाई शुरू कर सकते है।
7. Online Earning making
आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा online पैसे कैसे कमाए यही खोजा जा रहा है, चाहे वो स्टूडेंट हो या कोई और व्यक्ति ज्यादातर लोग गूगल पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में खोजते है, स्टूडेंट पढ़ते समय यही सोचता है वो भी ऑनलाइन पैसे कमाए जिसे को अपना खर्चा खुद उठा सके और साथ में घर वालो की भी मदद कर सके।
दोस्तो आगर आप इस niche के बारे में अच्छी जानकारी है या आपको लगता है आप इस niche कर आर्टिकल्स लिख सकते है तो आप इस niche को चुनकर एक ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप स्टूडेंट के लिए part time work, work from home लोगो को बता सकते हो, जिससे लोग आपके द्वारा बताए गए माध्यम से पैसे कमा पाए।
Online earning niche पर अच्छा खासा CPC मिल जाता है और दिन के 8 – 10 डॉलर की कमाई भी हो जाती है। तो आप इस तरह के टॉपिक को चुनकर एक ब्लॉग बना सकते है।
8. Finance & Investment
ज्यादातर लोग पैसे कमाने में तो माहिर होते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता उन पैसों को कैसे बचाएं और उन पैसों से ज्यादा पैसे कैसे कमाए अगर आपको पैसों को कैसे मैनेज करे और पैसों से पैसे कैसे कमाए की अच्छी जानकारी है।
तो आप इस विषय पर एक ब्लॉग बना सकते है, और लोगो को इसकी जानकारी दे सकते है इसे लोगो तक आपके द्वारा बताई गई जानकारी पहुंचेगी और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आयेगा जिसे आपकी इनकम भी बढ़ेगी. तो आप इस विषय पर ब्लॉग बनाकर कई और तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे Demate Account, Google Adsense, App Refer & Earn इनसे भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।
ये टॉपिक ऐसे है इसे ट्राफिक आने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जितना ट्रैफिक आयेगा उस से भी आप ज्यादा कमाई कर सकते ही क्योंकि इस टॉपिक पर CPC ज्यादा मिलती है।
9. Upcoming Movies
आप सभी को पता है जब कोई भी नई मूवी आती है तो उसक प्रमोशन आने से पहले ही शुरू हो जाता है, फिल्म के हीरो, हीरोइन अलग अलग जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन करते है ताकि उस मूवी को ज्यादा से ज्यादा देखा जाए है जिसे मूवी सुपर हिट साबित हो।
लेकिन मूवी के आने से पहले लोग उसके बारे में गूगल पर सर्च करते है मूवी का Reviews, Srory, Release Date, तो इसके बारे में आप एक ब्लॉग बनाकर लोगो तक जानकारी साझा करते है जिसे आप जल्दी ही रैंक भी करवा सकते है, जिसे जल्दी ही ट्रैफिक मिलने लगता है।
10. Yoga
वर्तमान समय में बहुत सी बीमारियां फैल चुकी इसका सबसे बड़ा कारण है खाना खा कर घर पर ही पड़े रहना, खाना खा कर हमे थोड़ा घूम फिर लेना चाहिए जिसे खाना पच भी जाता है और हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है लेकिन ऐसा कोई नही करता।
अगर आप एक Yoga से संबंधित ब्लॉग बनाकर लोगो को बता सकते है तो आपका ब्लॉग जल्दी ग्रो होने के चांस है, क्योंकि लोग योगा के बारे में बहुत सर्च करते है।
तो यह भी best Micro niche blog है इसको शुरू करके आप महीने के लाखों कमा सकते है।
उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा ये लेख Best 10 Micro Niche Blog आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।