Blogger Vs WordPress In Hindi 2023 | जानिए कौनसा Platform Best है ब्लॉगिंग के लिए

Table of Contents

Blogger Vs WordPress In Hindi 

वैसे तो Blogging के लिए कई सारे बेहतर Platform है, जहाँ पर आप अपने blog के contents को आसानी से पोस्ट कर सकते है और उसको अच्छे से संभाल भी सकते है, लेकिन Begginer के मन में ये सवाल जरूर उठता है की हम कौनसे प्लेटफॉर्म पर ब्लॉगिंग करे, कोनसा प्लेटफॉर्म बेस्ट है Blogger Vs WordPress in Hindi

वैसे तो ब्लॉगिंग करने के लिए कई प्लेटफॉर्म है, लेकिन ज्यादातर 2 प्लेटफॉर्म को ही इस्तेमाल किया जाता है और आज हम इन्ही 2 प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तारपूर्वक आपको बताने वाले है, तो आइए जानते है 2 प्रसिद्ध Blogging Platforms के बारे में Blogger vs WordPress in Hindi

begginer जब ब्लॉग शुरू करने की सोचता है तो वो blogger की तरफ ही जाता है और में भी यही सजेस्ट करूंगा. अगर आप भी एक Begginer है तो शुरुआत में आप ब्लॉगर को ही इस्तेमाल करें,

वर्तमान में कई सारे प्रसिद्ध ब्लॉग है जो आज भी blogger पर ही दौड़ रहे है और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं

Blogger या WordPress कौनसा बेहतर है ब्लॉगिंग के लिए?

अगर हम blogger की बात करे तो यह एक साधारण सा प्लेटफॉर्म है जिसे आप आसानी से सिख सकते है और WordPress की बात करे तो इसे 2 versions में बनाया गया है wordpress.com और wordpress.org। इनमे से एक version को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और दूसरे version के लिए आपको Hosting Buy करनी पड़ेगी, तो आइए शुरू करते है विस्तारपूर्वक आज का हमारे ये लेख –

1. Author (निर्माता)

Blogger एक बहुत ही साधारण प्लेटफॉर्म है जिसे ज्यादातर Begginer लोग ही इस्तेमाल करते है क्योंकि इसको समझना बहत ज्यादा आसान है. Blogger Platform को Pyra Labs नाम की एक कंपनी ने शुरुआत की थी, लेकिन 2003 में Google ने Blogger को ख़रीद लिया था.

तब से ही गूगल इन दोनो वेबसाइट blogspot.com और blogger.com को Google ऑपरेट करता है. गूगल के इन server को आप कभी भी Access नही कर सकते हो, क्योंकि इन दोनो प्लेटफॉर्म का डाटा Google में ही Store किया जाता है।

Blogger में आप एक Gmail Account से 100 ब्लॉग को आसानी से बना सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे ब्लॉगर पर जितने account आप बनाते है उन सब का Server Google में रहता है, अगर गूगल चाहे जब मर्जी आपका Account डिलीट कर सकता है और आप इसके लिए कोई Claim भी नही कर सकते है, लेकिन ऐसा कभी होता नही गूगल ऐसे ही किसी का Account डिलीट नही करता।

WordPress को आपको आपके द्वारा ली गई Paid Hosting में Install करना पड़ता है, इसके बाद आप अपनी मर्जी से उसको मैनेज कर सकते है. जब चाहे आप उसमे कुछ इंस्टॉल कर सकते है और जब चाहे कुछ डिलीट भी कर सकते है, मतलब की आप इस चीज के मालिक बन जाओगे और सब कुछ आपके हाथ से ऑपरेट होगा।

अगर आप इसे बाद में किसी और प्लेटफॉर्म पर Transfer करना भी चाहे तो आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको 7 दिन का समय लगता है

2. Management (संचालन)

Blogger को आप आसानी से मैनेज कर सकते है एल इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण होता है, लेकिन इसमें आप अपनी मर्जी से कुछ भी Add नही कर सकते है क्योंकि इसमें पहले से ही सिंपल सा Template बनाकर आपको दिया जाता है, आपको सिर्फ उसी को मैनेज करना पड़ता है।

WordPress में आप अपने मुताबिक बहुत कुछ चेंज कर सकते है, यह एक तरह कस्टमाइज प्लेटफॉर्म है. इस platform पर आप आसानी से अपने मर्ज़ी से बदल सकते है, जो आप चाहते है वो फीचर्स install कर सकते है, उसको अच्छे से design कर सकते है.

उसके Font, Colour को अच्छे से बदल सकते है. इस platform में आप अपनी वेबसाइट को एक Proffessional Look दे सकते है मन चाहे Plugin Install कर सकते है, मन चाहे Theme को अपनी website में लगा सकते है.

दुनिया में 30% से ज्यादा वेबसाइट WordPress पर ही बनाई गई है। क्योंकि यह प्लेटफॉर्म आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल look देती है।

अन्य भी पढ़े :-

Free Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाएं 2023

ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2023

Google Web Stories क्या है | और कैसे बनाए हिंदी में 2022

3. Design (बनावट)

Blogger में आप अपने ब्लॉग के लिए ज्यादा Templates चेंज नही कर सकते, क्योंकि Blogger ब्लॉग के लिए ज्यादा Templates प्रोवाइड नही करवाता. Blogger में जितने भी Templates दिए गए वे सभी के सभी साधारण से है जिनसे आप अपने ब्लॉग को एक अच्छा Look नही दे सकते, एक अच्छा डिजाइन नही दे सकते.

लेकिन कई सारी ऐसी वेबसाइट है जो की free में Blogger WordPress के लिए Templates उपलब्ध करवाती है, लेकिन उनकी quality बहुत ही खराब होती, और वह आपके ब्लॉग के डिजाइन को खराब कर सकती है

WordPress प्लेटफॉर्म blog/website के लिए Unlimited Free और Premium Templates उपलब्ध करवाता है. इसमें आप मन मर्जी से बेहतर से बेहतर Templates अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगे, अगर आप अपनी या अपने दोस्त की company की वेबसाइट को एक Proffessional Look देना चाहते है तो आप यहां से अपनी मर्जी से अपनी वेबसाइट में अच्छे से अच्छी डिजाइन वाली Theme लगाकर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है

4. Safety (सुरक्षा)

आप सब जानते है की Google प्लेटफॉर्म कितना बड़ा है, और दुनिया में इसपर कितना विश्वाश किया जाता है अगर आपको पता नही है तो में आपको बता दू Blogger Platform गूगल के ही Server में Hosted है. Blogger में ब्लॉग बनाना मतलब Google खुद उसके ब्लॉग को सुरक्षा देता है. उसे Hack होने से बचाता है. ब्लॉग को आसानी से कोई Hack नही कर सकता क्योंकि गूगल खुद आपके ब्लॉग को कड़ी सुरक्षा प्रदान करता है

अगर आपके ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक आता है तो यह प्लेटफॉर्म आसानी से आपके ब्लॉग को संभाल सकता है और ज्यादा यूजर आने की वजह से आपके ब्लॉग की स्पीड को कभी भी Slow नही होने देता।

अगर हम WordPress की बात करे तो यह भी आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को बहुत Safety प्रदान करता है. लेकिन फिर भी आपको इस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट की Safety का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा, जब आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तो आपको एक अच्छी Hosting लेनी पड़ेगी, जिसे आपकी वेबसाइट/ब्लॉग उस ट्रैफिक को झेलने में कामयाब हो सके.

अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर Limited ट्राफिक वाली Hosting इस्तेमाल करते है और आपका ट्रैफिक उस से ज्यादा आने लगता है तो आपकी होस्टिंग उसको झेल नही पाएगी, जिसे आपका Server Down होने का खतरा रहता है. इसमें बहुत सारे ऐसे Plugin भी दिए गए है जो आपके ब्लॉग को Hack होने से बचाते है और आपके ब्लॉग को Safety प्रदान करते है।

आशा करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख Blogger Vs WordPress in Hindi आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो, आप इस लेख को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और पड़ोसी के साथ साझा कर सकते है।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना या कोई राय देना चाहते है तो आप Comment के माध्यम से दे सकते है धन्यवाद।

FAQ. – Blogger Vs WordPress in Hindi

Q. वर्डप्रेस या ब्लॉगर में से कौन बेहतर है?

WordPress.

Q. ब्लॉगर का हिंदी अर्थ क्या होता है?

ब्लॉगर का हिंदी अर्थ चिट्ठाकार होता है? और इसे ब्लॉगर भी कहा जाता है।

Q. ब्लॉगर क्या काम करता है? 

ब्लॉगर एक ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो, भावों को दूसरो तक पहुंचता है

2 thoughts on “Blogger Vs WordPress In Hindi 2023 | जानिए कौनसा Platform Best है ब्लॉगिंग के लिए”

Leave a Comment