Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks in Hindi 2023

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks in Hindi 2023. अगर आप भी ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते है तो आप भी इन 3 Tips & Trick को अपने blogging के लिए अपना सकते है

और एक सफल blogger बन सकते है और ब्लॉगिंग से अच्छे खासे पैसे बना सकते है. ब्लॉगिंग करना आसान है लेकिन उससे पैसे कमाना उतना ही मुश्किल. लेकिन आप भी एक Succcessfull blogger बन सकते है, अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन 3 Tips & Tricks को इस्तेमाल करते है. तो आइए बात करते है Blogging में Successful होने के 3 बेस्ट Tips Tricks.

आज मैं आपको ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए 3 सीक्रेट बताने वाला हूँ जिससे आप फॉलो करेंगे तो कुछ ही दिनों के अंदर आपको सक्सेस मिल सकती है. फिर आप चाहे ब्लॉगिंग को वर्डप्रेस में कर रहे हैं या फिर ब्लॉगर में, वो कोई मैटर नहीं करता। Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks in Hindi 2023

Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks in Hindi 2023

Secret 1. Multi Niche Create

जब भी आप कोई niche को सेलेक्ट करते हैं तो किसी एक चीज़ पे निर्भर ना रहे, कहने का मतलब है अगर आप कोई Affiliate वेबसाइट बना रहे हैं ऐमज़ॉन की, तो आपका Source Of Income होता है तो वो सिर्फ एक ही रह जाता है वो है ऐमज़ॉन. और इस से आपको ये नुकसान होता है की ऐमज़ॉन के पास सारे कंट्रोल होते हैं कि वह अपनी कमीशन को कभी भी कम या ज्यादा कर सकता है।

For Example : आपने Amazon Affiliate वेबसाइट बनाई तो उसके बाद आप किसी और Nische में या कोई और सोर्स आपके पास बचेगा ही नहीं, उस वेबसाइट के लिए आपके पास सिर्फ Amazon सोर्स ही रहेगा और ऐमज़ॉन जब तक आपको कमिशन दे रहा है, आपकी अर्निंग होती रहेंगी

और अगर ऐमज़ॉन ने आपकी कमिशन कम कर दी तो आपकी अर्निंग भी कम हो जाएगी तो ऐसी Nische को सेलेक्ट करें जिसमे आप मल्टिपल वे से इनकम कर सकते हैं, चाहे वो एफिलिएट मार्केटिंग है, किसी को नॉलेज दे रहे हैं या फिर आपको उसके अंदर लिंक बिल्डिंग मिल रही है

ज्यादातर ब्लॉगर्स जो होते है वो कीवर्ड रिसर्च टूल्स जरूर इस्तेमाल करते है, अगर आप Begginer है और आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप Paid Keyword Research Tool को इस्तेमाल कर पाए तो आप गूगल का फ्री वाला Tool भी यूज़ कर सकते हैं. यहां में गूगल के कीवर्ड्स की बात नहीं कर रहा हु. गूगल के अंदर ही एक ऑप्शन होती है।

Google Free Tool

सबसे पहले आपको गूगल में जाना है, वहाँ पर अपना कीवर्ड लिखें, जो भी आप खोजना चाहते है. इसके बाद पेज में थोड़ा नीचे जाने के बाद आपको वहा पर People Also Ask इसको टारगेट करे, ये लोगो द्वारा पूछे गए सवाल होते है, इनको Question Hub बोला जाता है, इन Keyword पर पोस्ट जरूर बनाए और अगर आप Question Hub के बारे में नही जानते है तो आपको बता दू यह गूगल का ही एक प्लैटफॉर्म है।

अन्य भी पढ़े :- 

Google Question Hub क्या है और कैसे यूज करें?

MicroBlogging Kya Hai? इसके फायदे, प्रकार

Blogger Vs WordPress In Hindi | जानिए कौनसा Platform Best है

Increase Free Traffic

अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए आप answerthepublic.com की वेबसाइट पर जाकर अपना कीवर्ड लिखें, इसके बाद उस Country को सेलेक्ट करना है जिसे आप Target करना चाहते है, और फिर Language सेलेक्ट करे और सर्च पे क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Question की लिस्ट आ जाएगी. इसके बाद आप यहाँ से डेटा पे सेलेक्ट करेंगे और आपके पास काफी सारे Question आ जाएंगे, इन Question का आन्सर देकर भी आप अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं इसके बाद आपको किसी भी कीवर्ड रिसर्च टूल को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Multiple Niche चुने

आप अपने ब्लॉग के लिए Multiple Nische चुने, अगर आप एक Niche चुनते है तो आप सिर्फ उसी पर निर्भर होकर रहते है, इसलिए अपको अपने ब्लॉग में ऐसे – ऐसे Niche को रखना है जिसे आप Multiple वे से अर्निंग कर सकते हैं, सिर्फ एक सोर्स नहीं होना चाहिए काफी सारे सोर्स होने चाहिए ताकि आपकी इनकम सभी niche के जरिए आए।

Secret 2. Don’t Follow Competitors

अगर आपको ब्लॉगिंग करते ज्यादा समय हो गया है और आप ब्लॉगिंग को अच्छी तरह समझ गए है तो आप कभी भी कॉम्पिटिटर के पीछे न भागें आप खुद ऐसा आर्टिकल लिखे कि कॉम्पिटिटर आपके पीछे भागे, कहने का अर्थ है की आप अपने competittor से अच्छा आर्टिकल्स लिखो जिसे वो आपको फॉलो करे, आपके ब्लॉग पर विजिट करे, आपके ब्लॉग को लाइक करें, अच्छा आर्टिकल्स लिखने के लिए आपको करना क्या है

जिस कीवर्ड से संबंधित आप आर्टिकल्स लिखना चाहते है पहले उस कीवर्ड को गूगल में सर्च करे और वहा से competittor के आर्टिकल्स को एक बार ध्यान से देखो, पढ़ो, समझो फिर उसे अच्छा आर्टिकल्स को लिखने की कोशिश करो, उसमे कुछ और नया add करो, ताकि यूजर को दिखने में, पढ़ने में अच्छा लगा है।

अगर आप कॉम्पिटिटर के पीछे भागते रहोगे तो आप सिर्फ उसी के पीछे भागोगे आपका अपनी लक्ष्य से फोकस हट जाएगा. अगर आप अच्छे ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर इतनी टेकनीक होनी चाहिए क्या आप ऐसी निश को सिलैक्ट करें जो आपके कॉम्पिटिटर के पास भी नहीं है अगर उसने वो सेलेक्ट करी है तो उसके अंदर से वो Question निकाले जिसके जवाब अब तक किसी ने भी नही दिए है और उससे संबंधित आपको आर्टिकल्स लिखने है।

इसके बाद दोस्तों लोग आपको फॉलो करेंगे और आपको अपना कॉम्पिटिटर समझ के आपके पेज के आर्टिकल को पढ़ेंगे, आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स में Comment करेंगे और उसके बाद वे आपके आर्टिकल्स जैसे लेख लिखने की कोशिश करेंगे।

Secret 3. Articles Rank Method

दोस्तों आपको अपने टॉपिक को रैंक कराना आना चाहिए अगर आपको यह काम आ गया तो आप कभी भी ब्लॉगिंग में मार नहीं खा सकते. मेने शुरू में ही आपको बताया है आप वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे ला सकते है, लिंक बिल्डिंग कैसे कर सकते है इतना सीखने के बाद लोग आपको खुद लिंक देंगे जिसे आपकी इनकम खुद बढ़ेगी।

मैंने आपको शुरू में ही कहा था कि ऐसी Niche को सेलेक्ट करो जहाँ से आपको अर्निंग हो, यूजर उसपर ज्यादा active हो।

For Example: गूगल पर लोग यह भी बहुत सर्च करते है की, क्या ब्लॉगिंग को मोबाइल से किया जा सकता है अगर आपने अपने ब्लॉग में एक अच्छा सा आर्टिकल लिखा होगा कि ब्लॉगिंग क्या होती है, इसके अंदर अर्निंग कैसे कर सकते हैं

और अर्निंग करने के लिए ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए आपको किस किस टूल की जरूरत है और डोमेन नेम, वेब होस्टिंग, कीवर्ड रिसर्च टूल आदि बनाया है तो आपको ट्रैफिक आएगा ही आएगा. इसके साथ – साथ आपको इस लेख के जरिए लिंक्स भी मिलेंगे।

अगर आपके पास ब्लॉगिंग को स्टार्ट करने के लिए क्या चाहिए होता है इस से संबंधित अगर आपका कोई कोर्स हैं या आप किसी होस्टिंग का affiliate मार्केटिंग कर रहे हैं, डोमेन नेम को फ्री में दे रहे हैं जो भी आपका कीवर्ड रिसर्च टूल है

जहाँ से आपको इनकम होने वाली है, या एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप अपने यूजर को सभी चीज़े प्रोवाइड कर सकते हैं, और साथ में आप अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक भी पा सकते है और साथ में इनकम भी होगी, लेकिन अब बात आती है पोस्ट को प्रोमोट कैसे करे।

Post Promote

1. बहुत सारे लोग पोस्ट को प्रोमोट करने के लिए गूगल Ads का इस्तेमाल करते है या किसी दूसरी वेबसाइट्स में जाकर आप अपनी पोस्ट के लिंक को पोस्ट (Link Building) करते है, अपको इन दोनों तरीकों के अपनाने को जरूरत नही है. क्योंकि ऑर्गैनिक अली आपके आर्टिकल्स गूगल में Rank करेंगे तो ट्रैफिक भी आना शुरू हो जायेगा, फिर आपको गूगल Ads के जरिए भी प्रोमोट करने की भी जरूरत नहीं है।

2. जब आप दूसरी वेबसाइट में जाकर अपनी वेबसाइट का बैकलिंक बनाते हैं तो Spam के चान्सेस बढ़ जात हैं और गूगल की स्पैम अपडेट आने के बाद काफी लोगों की वेबसाइट्स Down हो चुकी है तो आपको लिंक क्रिएट करने की जरूरत नहीं है बस आपको थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है, मेने आपको शुरू में ही बताया था की ब्लॉगिंग बिज़नेस प्लैन Blogging Business Plan इसको इस्तेमाल करो और इसमें आप Keyword को लॉन्गटेल कीवर्ड में कन्वर्ट कर दो।

उसके बाद आप People Also Ask के अंदर देखे यहाँ पर मैंने आपको जो Site बताई है answerthepublic.com इसको ओपन करके देखे या फिर Question Hub का इस्तेमाल करे, जैसे मेने आपको ऊपर के पैराग्राफ में बताया है, इस तरीकों से आप अपने आर्टिकल्स को जल्दी ही Google में Rank करवा सकते है, बस आपको हमारे लेख में बताई गई इन Trick को जरूर अपनाएं आपको अच्छा रिजल्ट जरूर मिलेगा।

तो उम्मीद करता हु दोस्तो आज का हमारा ये लेख Blogging में Successful होने के 3 Secret Tips Tricks in Hindi 2023 आपको बहुत पसंद आया होगा, में आशा करता हु दोस्तों हमारे लेख द्वारा बताई गई ये जानकारी को आप जरूर अपना कर देखेंगे, जिसे आपको रिजल्ट भी बहुत अच्छा मिलेगा.

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमे Comment के माध्यम से संपर्क कर सकते है।