Event Blogging kya hai, ise kaise banaye aur is se paise kaise kamaye, Event blogging in hindi, event blogging script, event blogging kya hota hai, event blogging course, make money online, event blogging program, event logging kaise kare 2022 (इवेंट ब्लॉगिंग क्या है, इस से पैसे कमाए, इवेंट ब्लॉगिंग इन हिंदी, इवेंट ब्लॉगिंग स्क्रिप्ट, इवेंट ब्लॉगिंग क्या होता है, कोर्स, कैसे करे 2022|
हेल्लो दोस्तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Event Blogging क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए, इवेंट ब्लॉगिंग एक किसी खास दिन, अवसर, मौके पर भेजी जाती है, शायद कभी आपके पास भी किसी दोस्त, रिश्तेदारों ने आपके पास भेजा होगा.
जैसे दिवाली अभी गई है तो किसी ने भेजा होगा आपके व्हाट्सएप पर की कमल ने आपके लिए कुछ भेजा इसे टच करे, और आप उसपे टच करते है तो उसमे कमल अपको दिवाली की की शुभकामनाएं दे रहा होता है. तो आइए बाकी की बात करते है नीचे के पैराग्राफ में।
Event Blogging क्या है
सबसे पहले जानेंगे हम इवेंट क्या है, इसका मतलब होता है कोई प्रोग्राम, फेस्टिवल, त्योहार या फिर कोई खास अवसर, दिन. और इवेंट ब्लॉग वो होता है जब किसी खास दिन पर कोई फेस्टिवल, घटना, त्यौहार, दिन इन्हे ही ध्यान में रखकर इवेंट ब्लॉग, (website) बनाया जाता है, इन सभी अवसरों पर इन ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक आता है, क्योंकि इन ब्लॉग को बहुत ज्यादा शेयर किया जाता है, लेकिन इन पर ट्रैफिक सिर्फ किसी खास अवसर, दिन त्यौहार पर ही आता है।
जैसे, अगला त्योहार जो आने वाला है वो क्रिसमस है, अगर हम क्रिसमस के लिए एक इवेंट ब्लॉग बनाएं और इसे शेयर किया जाए तो आप घर बैठे 1,2 दिन के अंदर 2,3 लाख रुपए आसानी से कमा सकते है, आपको बस इस इवेंट को क्रिसमस आने से 1,2 दिन पहले शेयर करना शुरू करना होगा अगर आपका ब्लॉग शेयर हो जाता है तो आप 2 दिन के अंदर ही 1,2 लाख कमा सकते हो।
Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye
दूसरी बात गूगल पर लोग उस दिन क्रिसमस से संबंधित इमेजेस, क्रिसमस गिफ्ट, कार्ड, ग्रीटिंग्स, क्रिसमस कोट्स सर्च करेंगे, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजने के लिए, उसमे पूरे चांस हो जाते है, ब्लॉग को वायरल के और इसमें जो भी ट्राफिक आयेगा वो सब का सब organic आएगा।
इवेंट ब्लॉग के कुछ Keywords से तो ये गूगल के First Page पर Rank करने की पूरी संभावना होती है. इसमें ज्यादा traffic आने का सबसे बड़ा रीजन यह भी है कि इसकी Search Volume बहुत ज्यादा है, और इवेंट ब्लॉगिंग की तुलना में Internet पर बहुत कम Content मिलता है. क्योंकि इवेंट ब्लॉग सिर्फ किसी खास मौके पर ही एक्टिव होता है।
इंटरनेट पर Event Blogging करने वाले बहुत ही कम लोग Active हैं, लेकिन इनको सर्च करने वाले लोग बहुत ज्यादा है और वो कोई भी हो सकता है, इसलिए इवेंट ब्लॉग सबसे ज्यादा वायरल होते है, और इन पर भर भर के organic traffic भी आता है, जिसे लोग 2 दिन के अंदर लाखो रुपए कमा लेते है।
इसी वजह से ही लोग Event Blog बनाकर 2 दिन में ही लाखो की earning कर लेते है. इसका कारण यह भी है की गूगल पर इन्हे सर्च ज्यादा करते है और इनमे कंपटीशन ना के बराबर है, और इन्हें Rank करवाना तो और भी आसान बात है, बस आपको इसे 50, 60 लोगो तक भी पहुंचा देते हो तो इसमें बहुत ज्यादा चांस हो जाते है वायरल होने के, एक बार वायरल हो जाए तो आप 2 दिन के अंदर लखपति बन जाओगे।
Event Blogging से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money Event Blogging)
1. स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)
Event Blogging से अच्छा खासा पैसे कमाने का एक जरिया Sponsorship भी है. इस से आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को encourage/ Promote कर सकते हैं. और अच्छी कमाई कर सकते है. अगर आप स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग Business enquiry का पेज जरूर बनाए, ताकि स्पॉन्सरशिप कंपनिया आपसे डील कर करके Sponsorship को Offer कर सके. लेकिन इसमें पैसे कितने मिलेंगे यह आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक, उत्पाद, और निश पर डिपेंड करेगी।
2. डिस्प्ले एड्स (Display Ads)
किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट में सबसे जरूरी चीज ads ही होती है एड्स के बिना आप पैसा नही कमा सकते है, इसमें Google Adsense सबसे प्रसिद्ध ads होती है अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को ये गूगल की ads मिल जाती है तो और एड्स के मुकाबले आपकी इनकम डबल हो जाती है.
अगर एक बार आपके Website या Blog पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो आप जल्दी ही अपने blog पर organic traffic लाकर पैसे कमा सकते है, अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल का अप्रूवल नही मिल पा रहा है तो आप इनके सिवा Adsterra, Adpushup, Media.net, Infolinks, AdThrive, PropllerAds, आदि Adsense प्लेटफॉर्म की एड्स अपने ब्लॉग में लगाकर पैसा कमा सकते है, ये प्लेटफॉर्म जल्दी ही ads का अप्रूवल भी दे देते है, इनमे से कुछ तो साथ साथ में ही ads को provide करवा देते है, और पैसे कमाने शुरू हो जाते है।
3. Product Dropshipping/Reselling
आप किसी भी Product को Dropshipping/Reselling के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं. इनके लिए अनेक कंपनिया है, जिसमे आप घर बैठकर एक Online Store खोलकर किसी भी Product को आसानी से बेच सकते हैं. Dropshipping/Reselling में आपको किसी भी Product को खरीदकर घर पर रखने की भी आवश्यकता नहीं है. आपको बस इतना करना है कस्टमर को लेकर आना है, और सभी काम जैसे डिलीवरी, प्रोडक्ट शिपिंग ये सब कंपनी या उनके सेलर करेंगे, अपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन प्रोडक्ट की कीमत आप भी रख सकते है
4. एफीलेट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
इस माध्यम से आप कम समय में इवेंट ब्लॉगिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है और ये विकल्प पैसे कमाने के मामले में सबसे बेस्ट है, अगर आप Affiliate Marketing पर ज्यादा ध्यान देकर काम करते है तो Google Adsense के मुकाबले आप ज्यादा कमाई कर सकते है.
अगर आपको नही पता तो में बता दू Affiliate Marketing में आप किसी और के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन माध्यम से बेचने पड़ते है. प्रोडक्ट को बेचने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ परसेंट आपको दिया जायेगा है
उदाहरण के तौर पर जैसे आप Christmas के लिए कोई आर्टिकल्स लिख रहे है. लिखने के बाद आप उसमे कई सारे Keyword डालेंगे जैसे की Best Christmas Gift For You, Christmas Gift 2022, Christmas Images 2022, Saanta Clause gift आदि ऐसे बहुत सारे लोग इनमे से कुछ न कुछ सर्च जरूर करेंगे।
इसी तरह अपको भी अपने affiliate लिंक में Keywords को देना है ताकि सर्च करते समय आपका affiliate लिंक सबसे उपर आए और जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Link पर केक्लिक करके उस product को खरीदता है तो उसका commission आपको तुरंत मिल जाएगा।
लेकिन इसके अलावा आप ऑनलाइन कोर्स, ऑनलाइन सर्विस, वेब, डोमेन, होस्टिंग आदि को जैसे Affiliate प्रोग्राम में बेचकर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है. लेकिन भौतिक उत्पाद के मुकाबले में ऑनलाइन सर्विस या ऑनलाइन प्रोडक्ट में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है।
यहां हम आपको कुछ प्रसिद्ध Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म बता रहे है. इन प्लेटफॉर्म की सहायता से आप अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते है।
Fiverr
Hostinger
Amazon Associates
Ebay
Comission Junction
Click Bank
Flipkart
अगर आपने जीवन में कभी भी Affiliate Marketing शुरू नही की है तो, सबसे पहले हम अपको Amazon Associate को सजेस्ट करेंगे, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर अपनी id बनानी और इसको समझना बिल्कुल आसान है।
5. रेफर & अर्न (Refer and Earn)
इवेंट ब्लॉगिंग को शुरू करने के बाद आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो, ऐसा ही एक तरीका है Refer & Earn का, इस तरीके से घर बैठे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के पास साझा करके, अपना Referral send करके पैसे कमा सकते है. इवेंट ब्लॉगिंग को रेफर करके आप घर बैठे 1000 से 5000 तक आसानी से कमा सकते है. उदाहरण के तौर पर हम आपको ऐसे ही कुछ Referral platform के बारे में बताएंगे
इन platform से आप घर बैठे Referral करके 8 – 10 हजार तक कमा सकते है. तो आइए आपको बताते है उन Referel Platform के बारे में –
Angel Broking
Ajio
Upstox
Grow
ySense
Mycircle 11
Unacademy
Earnkaro
Meesho
5Paisa
Winzo
इवेंट ब्लॉगिंग के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Event Blogging)
फायदे (Advantages)
- बहुत ही कम समय में ज्यादा अर्निंग हो जाती है।
- यह एक्स्ट्रा अर्निंग करने के लिए बहुत अच्छी चीज है।
- इससे पैसे कमाने के लिए मेहनत ना के बराबर लगती है।
- इसमें आपको हर दिन मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती, जब कोई खास दिन, त्यौहार होता है तभी आप लेख लिखकर पैसे कमा सकते है।
- अगर आप नए टॉपिक पर आर्टिकल्स लिखते है जैसे टेस्ला की नई कार, 5 जी टेक्नोलॉजी आदि तो ये जल्दी रैंक होने की पूरी संभावना हो जाती है।
नुकसान (Disadvantages)
- इसमें बस किसी खास मौके पर ही Organic Traffic आयेगा।
- अगर इसमें किसी दिन भी ट्रैफिक नही आता है तो आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।
- इवेंट ब्लॉगिंग पर पूरा डिपेंड रहना बेवकूफी होगी।
उम्मीद करता हु दोस्तों आज के इस Event Blogging क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए. लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपको इस से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से आप पूछ सकते है. धन्यवाद।