Free Blog kaise banaye, New Free Blog kaise banaye, Free Blog website kaise banaye in hindi, mobile se Blog kaise banaye, wordpress Blog kaise banaye, Blog kaise banaye in hindi, Blog kaise banate hain, blog kya hai aur kaise banaye, free Blog kaise banaye (ब्लॉग कैसे बनाए, न्यू फ्री ब्लॉग कैसे बनाए, फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए इन हिंदी, मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए, वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाए, ब्लॉग कैसे बनाए इन हिंदी, ब्लॉग कैसे बनाते है)
हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे Free Blog Kaise Banaye और उस से पैसे कैसे कमाए, वर्तमान समय में आपको पता ही होगा की आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर घर बैठे अच्छी खासी इनकम कर सकते है, तो आइए हम बात करते है फ्री ब्लॉग कैसे बनाए हिंदी में –
जब आपको कोई भी, कैसी भी जानकारी चाहिए होती है तो आप सबसे पहले गूगल पर सर्च करते हैं, और गूगल आपको बेस्ट से बेस्ट जानकारी प्रोवाइड करवाता है, जो Blog गूगल की नजर में अच्छा Performance करती है, उन blog को गूगल अपने First Page में जगह देता है, तो एक तरह से गूगल ज्ञान का भंडार है जो हर तरह की जानकारी आपको प्रोवाइड करवाता है। Free Blog Kaise Banaye
लेकिन हम आपको बता दे जो भी जानकारी गूगल अपने पेज में Show करता है, वो गूगल द्वारा बनाई गई नही होती, वो वेबसाइट/ब्लॉग आप जेसे, हमारे जेसे किसी की होती है. गूगल का काम सिर्फ अच्छी जानकारी को अपने डाटा में स्टोर करन होता है, और जब आप गूगल पर सर्च करते है तो उनमें से अच्छी से अच्छी जानकारी आपको First Page में प्रोवाइड करवाता है। तो चलिए बात करते है फ्री ब्लॉग कैसे बनाये हिंदी में –
ब्लॉग क्या होता है?
Free Blog kaise Banaye जानने से पहले हम जानेंगे, ब्लॉग क्या होता है. ब्लॉग को ही वेबसाइट कहा जाता, ब्लॉग/वेबसाइट पर नियमित रूप से नए – नए लेख लिखे जाते है, जब किसी का ब्लॉग/वेबसाइट प्रसिद्ध हो जाता है तो उस ब्लॉग के लेखों को एक से अधिक लोग लिखते है, और लेख को पब्लिश करने से पहले उसमे उस लेख से संबंधित इमेज को भी लगाया जाता है जिसे पोस्ट को समझने में आसानी हो और पोस्ट दिखने में सुंदर लगे।
ब्लॉग को, लोगो द्वारा खोजी जाने वाली कोई भी जानकारी के लिए बनाया जाता है, जब आप गूगल पर कोई भी जानकारी खोजते हैं, तब गूगल द्वारा स्टोर की गई जानकारी आपके सामने Show की जाती है. गूगल जो जानकारी Show करता है वो जानकारी एक ब्लॉग/वेबसाइट पर लिखी जाती है।
वैसे तो वर्तमान में लाखों ब्लॉग बनाए गए है, और कुछ लोग और बनाने की भी सोच रहे होंगे, कुछ लोग अपने ब्लॉग को Grow करने में लगे हुए है. लेकिन गूगल अपने First Page में उन Blog को जगह देता है, जिनका लेख Unique, Best Tags, Description, Tittle, Seo, Keyword Research, Website की Loading Fast होती है
एक तरह से ब्लॉग के जरिए आप लोगो वो जानकारी मुहैया करवाते हो जो लोग खोजते है।
ब्लॉग को आप किन प्लेटफॉर्म पर बना सकते है।
किसी भी तरह के ब्लॉग को आप 3 बेस्ट प्लेटफॉर्म पर आसानी से बना सकते है और यह प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है तो आइए जानते है इन 3 बेस्ट प्लेटफॉर्म के बारे में –
Blogger – अगर आप एक Begginer है तो हम आपको Blogger Platform पर ब्लॉग बनाने की सलाह देंगे, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है और आप इस प्लेटफॉर्म से काफी कुछ सिख सकते है. और यह Platform Google द्वारा लॉन्च किया गया है जो की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
WordPress – अगर आप एक Professional ब्लॉग/वेबसाइट बनाना चाहते है, तो में आपको WordPress ही सजेस्ट करूंगा क्योंकि इस प्लेटफॉर्म में काफी अच्छी सुविधा दी गई है, इसमें आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन और उसको और attractive बना सकते है. इसमें आप मन चाहा डिजाइन कर सकते है, फ्री प्लगइन को इंस्टॉल करके अपने ब्लॉग को और ज्यादा सुंदर बना सकते है. वर्डप्रेस का इस्तेमाल दुनिया के 60 Million से ज्यादा लोग कर रहे है, दुनिया की 25% से ज्यादा वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही दौड़ रही है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपको अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ता है।
Tumblr – वैसे यह प्लेटफॉर्म भी प्रसिद्ध है लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ब्लॉग नही बने है ,लेकिन इसमें और की तुलना में थोड़े अलग डिजाइन दिए गए है जो आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाते है. अगर आपने इसका नाम पहली बार सुना है. तो आपको इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़े :-
• ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2023
• Blogger Vs WordPress In Hindi 2023
Free Blog Website Kaise Banaye
सबसे पहले हम आपको गूगल का Product (Blogger) पर ब्लॉग बनाना सिखाएंगे, अगर आपके पास एक Fresh Gmail Account है तो अच्छा है, अगर नही है तो सबसे पहले आप एक Gmail Account बना लो, तो चलिए शुरू करते है Free Blog kaise Banaye।
Step 1. सबसे पहले Blogger पर जाये
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के Chrome Browser या जो भी आपके पास है उसको ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद आपको www.blogspot.com या www.blogger.com वेबसाइट को ओपन करें. अब आपसे यह आपकी Gmail ID और Password मांगेगा जिसे आप भर कर active हो जाना है या फिर आपको उपर की तरफ Google या Facebook का icon दिखाई दे रहा होगा उन दोनो में से किसी पर भी क्लिक करके login हो सकते है।
Step 2. New Blog पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Left साइड में New Blog या ‘Create a new blog’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 3. Blog का नाम (Title) डाले
अब आपको वो नाम Tittle के ऑप्शन में डालना है जिस नाम से आप ब्लॉग बनाना चाहते है यही नाम आपके ब्लॉग नाम होगा, इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
Step 4. blog का URL नाम डाले
अब आपको इसमें अपने ब्लॉग का Url डालना है यह url ऐसा होना चाहिए जो कभी ना बना हो मतलब किसी काइनस url पर ब्लॉग ना हो, जैसे kspanchal.blogspot.com जैसे मेने आगे kspanchal लगाया है. ऐसे ही आप भी कोई नाम चुन कर Address वाली जगह में डालना होगा, अगर आपके द्वारा डाला गया नाम Available होगा तो यह ‘This blog address is available’ बताएगा, Available नही हुआ तो, Sorry, This Blog Address is Not Available लिखा आएगा तो, इसका मतलब आपको Blog Address में डाला गया नाम change करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step 5. Display नाम डाले।
अब आपको Display Name डालना है जो हर पोस्ट के नीचे दिखाई देता है की यह पोस्ट किसने लिखी है, जो आपका Profile में नाम है, उसी को Display Name कहते है. इसके बाद Finish पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका Free blog बनकर तैयार हो जाएगा है। और आपके ब्लॉग का Dashboard Open हो जाएगा. अब आप New Post के option पर क्लिक करके अपना पहला आर्टिकल्स लिखकर पब्लिश कर सकते है।
अगर आप Free blog में से blogspot को बताना चाहते है तो आपको कुछ पैसे देकर एक Domain खरीदना पड़ेगा तभी यह possible है।
WordPress Blog कैसे बनाए?
WordPress में भी आप blogger की तरह आसानी से अपना New ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हो, तो आइए शुरू करते है, WordPress blog कैसे बनाए।
Step 1. वर्डप्रेस की वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में www.wordpress.com website पर जाए।
Step 2. Start Your Website
अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे, एक Website के लिए और दूसरा Blog के लिए, लेकिन दोनो में कोई भी फर्क नही है. बस यह आपको अलग – अलग Theme को सेलेक्ट करने के लिए इन दोनो ऑप्शन को देता है, इन दोनो में से आप किसी को भी Choose कर सकते है।
Step 3. Category का चयन करें
अगर आपने Blog के ऑप्शन को सेलेक्ट किया है तो आपसे यह Next पेज में Category को सेलेक्ट करने के लिए कहता है आप यहां Writting & Books को सेलेक्ट कीजिए।
Step 4. Sub Category का चयन करें
अब आपके सामने आपकी कैटेगरी का Sub Category दिखाई देगी, आप इनमे से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है।
Step 5. सही Theme का चयन करें
अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी Theme को सेलेक्ट करना होगा. जो आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छी लगे. उसको सेलेक्ट कर लेना है। यही आपके ब्लॉग का डिजाइन होता है।
Step 6. Domain Name चयन करें
अब आपको अपने Blog के लिए एक Unique Domain Name का चयन करना होगा, सेलेक्ट करने के बाद आपको ‘Free’ के option पर click करना होगा।
Step 7. Free Plan का चयन करें
अब आपको Plans के Page में ‘Free’ का option दिखाई दे रहा होगा उसको Select कीजिए। इससे आपको Plan फ्री में मिल जाएगा, आपको कोई भुगतान नही लिया जाएगा।
Step 8. अब Account बनाना होगा
आखिर में आपको अपना Account बनाना होगा, यहाँ आपको अपनी Email id और Password डालना है फिर आपको Create My Account के Button पर क्लिक करना है।
अब आपका WordPress Blog बनाकर तैयार हो चुका है। आपके email acount में WordPress से एक Verify करने के लिए Mail आया होगा, उस पर क्लिक करके आपको Verify करना होगा. अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बनाकर Ready हो चुका है।
अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखने के लिए आपको WordPress.com को ओपन करना है उसके बाद आपको वहा Post पर क्लिक करना है और Add New पर क्लिक करें और अपनी पहली पोस्ट शुरू कर सकते है।
लेकिन आप इस फ्री Plan में ब्लॉग को अपनी मर्जी से Customize नही कर सकते है. मन मर्जी से Customize करने के लिए आपको Self Hosted WordPress का उपयोग करना होगा और इसके साथ आपको एक Domain और Hosting की भी आवश्यकता होगी, इन दोनो को Buy करने के बाद आप WordPress को install करना सिख पाओगे।
वर्तमान में जितनी वेबसाइट/ब्लॉग इंटरनेट की दुनिया में दौड़ रही है उनमें से ज्यादातर ब्लॉग WordPress Platform पर ही रजिस्टर्ड है, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म आपकी वेबसाइट को एक Professional Look देती है।
उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा ये लेख Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए आपको बेहद अच्छा लगा होगा और आपने इस लेख से कुछ सीखा होगा. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर कर सकते है.Free Blog Kaise Banaye
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद।
4 thoughts on “Free Blog कैसे बनाये (Free Blog Kaise Banaye)और पैसे कैसे कमाएं 2023”