Quora क्या है? (Quora को Monetize कैसे करे) और इस से पैसे कैसे कमाए 2023

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Quora क्या है? Quora app ने फिलहाल ही में Monetization ऑन करने की Good न्यूज दी है, अब आप Quora app से भी पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी Subsceiber, follower के, इसमें आपको किसी फॉलोवर, सब्सक्राइबर की जरूरत नही पड़ेगी, इसमें सिर्फ आपको पोस्ट डालनी है

जिसे लोग आपकी पोस्ट को पढ़ने आयेंगे अगर आपकी पोस्ट पर लोग आते है और पोस्ट के बीच में जो एड्स चलेंगे उन पर क्लिक होता है तो Youtube और Blogger की तरह आप Quora से भी अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे।

यू ट्यूब शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स और ट्विटर इन सबकी मॉनिटाइजेशन की अपडेट आ चुकी है और मोस्टली Monetization भी ऑन हो चुकी है आज का हमारा लेख 1 ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में है जिसने फिलहाल ही अपनी मोनेटाइजेशन को ऑन किया है, उसके लिए न तो आपको सब्सक्राइबर की जरूरत है और ना ही किसी भी तरह का क्राइटेरिया की, वहा पर आप Instatnt अकाउंट क्रिएट करके monetization ऑन कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है कैसे इसमें अकाउंट बनाना है कैसे अपनी बैंक डिटैल डालनी है, सारा प्रोसेस बताएंगे इसी लेख में

Quora क्या है?

Quora को, फेसबुक के employe रह चुके चार्ली चीवर और एडम डी’ एंजेलो ने मिलकर इसे बनाया था। कोरा को शुरू में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया गया था, हालाकि बाद में इसे डेवलप करके कई भाषा में लॉन्च किया गया था।

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हो और आपके या किसी के भी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब कोई भी यूजर दे सकता है. कोरा सवाल जवाब करने का बेहतरीन और पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, इसका उपयोग लगभग दुनियाभर में 20 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं. Quora द्वारा 29 सितंबर 2011 को आईफोन कंपनी के लिए एक ऐप को लॉन्च किया गया था और 5 सितंबर 2012 को एक एंड्रॉयड ऐप को भी लॉन्च किया गया था.

Alexa इंटरनेट की रिपोर्ट के अनुसार 28 फरवरी 2018 तक Quora के यूजर सबसे ज्यादा 39% अमेरिका में मोजूद है और दूसरे नंबर की बात करे तो 18.7% यूजर फिलहाल भारत में Quora को इस्तेमाल कर रहे हैं।

Quora में Account कैसे बनाए?

गूगल सर्च में जाकर आपने कोरा (Quora) लिखना है. इसके बाद आपको इसमें आपको quora द्वारा मांगी गई सभी डिटेल भरनी है और आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा, अकाउंट क्रिएट होते ही आपका मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगी.

quora को आप 3 तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हो, उसके अन्दर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे तीनों में से जो ऑप्शन अपको अच्छा लगे उस पर आप क्लिक करके ऑन कर सकते है मतलब अपनी मोनेटाइजेशन को ऑन करने के लिए आपको 3 ऑप्शन दिए जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है –

गूगल पर सर्च करने के बाद आपके सामने Quora आ जायेगा, जैसे ही आप Quora पे क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट कोरा के रजिस्टर पेज में आप पहुंच जाओगे. अगर आप कोरा को हिंदी लैंग्वेज में चाहते हैं तो हिंदी पर क्लिक करे जैसे ही हिंदी पे क्लिक करोगे.

आपके सामने सारा पेज हिंदी में दिखाई देगा आप चाहे तो गूगल फेसबुक या ईमेल आईडी डाल के कोरा के अन्दर फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं,यहाँ से मैं गूगल के ऊपर क्लिक करूंगा अपने ईमेल आईडी को मैंने यहाँ से सलेक्ट करा और यहाँ पर मेरा अकाउंट 1 सेकंड के अंदर क्रिएट हो चूका है.

अब आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में अपनी आईडी का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
जैसे आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको तीसरे नंबर पर मोनराइजेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है

क्लिक कर देने के बाद आपको यहां से अपनी Country को सेलेक्ट कर लेना है, फिर अपको submit पर क्लिक करना है सबमिट करते ही एक Page ओपन होगा उसमे लिखा होगा की आपने इसमें कोई भी कंटेंट एड नहीं किया है।

इसके बाद आपको इसमें क्रिएट पर क्लिक कर देना है ताकि हम इसकी मोनेटाइजेशन ऑन कर सके, तो सबसे पहले आपकोक्रिएटिंग स्पेस के ऊपर क्लिक करना है अब यहाँ पर आपका वो नाम आ जायेगा जिस नाम से आपने शुरू में रजिस्टर किया, अगर आप इस नाम को बदलना चाहते है तो आप कभी भी बदल सकते है.

इसके बाद आपको Description लिखना है इसमें आपको वो सब लिखना है जो आप हो जैसे आप एक Youtuber, Digital Marketer या Blogger हो।

इतना लिखने के बाद आपको क्रिएट के ऊपर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने Contact Import का ऑप्शन आयेगा आगर आप चाहते है तो उसे इंपोर्ट कर सकते है नही तो आप skip पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने Monetization Overview का ऑप्शन आयेगा उसपर आपको क्लिक करना है

क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यह पर आपको कुछ डिटेल दी गई है उनको आपने एक बार जरूर पढ़ना है और वहा पर आपको 2 Monetization के ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन मेने आपको शुरू में Monetization करने के 3 ऑप्शन बताए थे।

अन्य भी पढ़े :-

Facebook से पैसे कैसे कमाए | How To Monetize Fb Account.

10 पैसे कमाने वाला ऐप 2023

Quora को Monetize कैसे करे?

Quora को मोनराइज करने के लिए आपको सबसे पहले कोरा को ओपन कर लेना है, उसके बाद आपको वहा Get Started का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपके सामने Space क्रिएट लिखा हुआ मिलेगा उसमे आप जो भी नाम है आपका वो डाल देना है फिर आपके सामने Setup लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने 3 ऑप्शन खुल चुकी है, पहला ऑप्शन है

Space Subscription – इसका मतलब है दोस्तों जब आप Quora पर अपनी पोस्ट डालेंगे तो उन पोस्ट को देखने के लिए लोगो को आपको पैसा देना पड़ेगा, तभी आपकी कोई पोस्ट देख पाएगा, लेकिन ये ऑप्शन तभी सही रहता है अगर आपके कोरा पे ज्यादा फॉलोवर है, आपकी कोरा की सभी पोस्ट पर हजारों, लाखों में व्यूज आते है और आपकी पोस्ट पर लोग ज्यादा इंटरेस्ट लेते है तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है

Quora Plus Subscription – यह एक Premium ऑप्शन है और इस ऑप्शन के आपको पैसे देने पड़ेंगे या फिर जिसने Quora की सब्सक्रिप्शन ले रखी है वो आपकी पोस्ट देखता है तो आपको पैसे मिलते है।

Ad Revenue Sharing – ये तरीका Quora से पैसे कमाने का बिल्कुल आसान है और इस तरीके को सभी इस्तेमाल भी करते है. इसमें क्या होता है जैसे आपकी कोई वेबसाइट है उसमे ads आती है और उन ads का आपको पैसा मिलता है, इसी तरह Quora में भी आपको आर्टिकल्स लिख कर पोस्ट करना है उन पोस्ट के बीच में ads आयेंगी उनसे आपको पैसे मिलेंगे।

इन तीन monetization के तरीकों में से है हम Ad Revenue Sharing का ऑप्शन चुनेंगे क्योंकि ये सबसे आसान है और इसके आपको पैसे भी नही देने पड़ेंगे।

Ad Revenue Sharing को Enable कैसे करे?

सबसे पहले है एड रेवेन्यू शेयरिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद Enable Now पर क्लिक करे, फिर आपको Go To My Space के ऊपर क्लिक करना है

क्लिक करने बाद आप देखेंगे यहां लिखा हुआ है earn ten dollar minimum to receive your first payout इसमें 100 डॉलर का गोल नहीं है इसमें सिर्फ टेन डॉलर का गोल है इसमें कही भी ऐसा नही दिया गया की ये 10 डॉलर आपको महीने की किस तारीख को दिए जायेंगे, लेकिन जिस भी दिन आपके इसमें 10 डॉलर कंप्लीट हो जाते है तभी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

Quora में Bank Detail कैसे एड करे?

कोरा में बैंक डिटेल डालने के लिए आपको वहा पर Banking & Payout का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक के देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे वहा पर आपसे एक जीमेल आईडी मांगी जाएगी, आपको वहा जीमेल आईडी डालनी है जिसे आपने Quora को रजिस्टर किया था, इस जीमेल पर कोरा द्वारा भेजे जाने वाली Payout की डीटेल आती रहेगी. जीमेल आईडी को डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है इसके बाद आपसे फोन नंबर पूछा जाएगा वहा अपना फोन नंबर डाले।

उसके बाद कॉन्टिन्यू के ऊपर आप क्लिक करें आपके मोबाइल पर 1 verification कोड आयेगा उस को आपने कोरा में जाकर डालना है डालते ही कोरा ऑटोमैटिकली Next पेज पर redirect करेगा जिसमे आपको अपनी कंपनी से रिलेटेड कुछ डिटेल्स देनी है यहाँ मैं इंडिविजुअल को सेलेक्ट करूँगा अगर आप इनमें से किसी भी ऑप्शन पर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं पर मैंने indivusual को सेलेक्ट किया और कंटिन्यू पर क्लिक किया.

यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है और उसके बाद कॉन्टिन्यू के ऊपर आपने क्लिक करना है अब यहाँ पर आप अपने बैंक की डिटेल्स डालेंगे जिसमे आपका बैंक अकाउंट नाम आयेगा 1 चीज का आप ध्यान जरूर रखें।

जब आपइसमें अपनी डिटेल्स डालेंगे तो आपका ओरिजनल नेम है जो बैंक अकाउंट में वही नाम आपको डालना पड़ेगा क्योंकि नही तो आपका पहले वाला नाम ही उठा लेगा और वो फिर चेंज भी नही होगा, इस चीज का आपने खास ध्यान रखना है. अब आप उस पेज में अपने बैंक का IFSC कोड डालेंगे, और नीचे दोनो में अपना खाता संख्या डालेंगे इसके बाद आपको Save के बटन पर क्लिक कर देना है और सभी बैंक डिटेल डाल देने के बाद आपका अकाउंट Instatnt Activate हो जाएगा

Leave a Comment