Student पैसे कैसे कमाए? (Best 7 तरीके) Student Life में पैसे कैसे कमाए | Earn Money For Students In Hindi

Student पैसे कैसे कमाए? (Best 7 तरीके) Part Time Jobs For Students

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे Student पैसे कैसे कमाए Student life में आप पैसे कैसे कमा सकते है. Online Work से Students Paise Kaise कमा सकते है. किन तरीकों से स्टूडेंट ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है, आज के इस लेख में हम यही जानने वाले है Student पैसे कैसे कमाए Student Online Work करके पैसे कैसे कमाए।

Student Life में भी कभी कभी ऐसी मजबूरी हो जाती है. जिसे हमे पढ़ने की उम्र में पैसे कमाने की जरूरत पड जाती है, वैसे तो स्टूडेंट लाइफ पढ़ने, लिखने की होती है. और उन्हें सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए. ना की किसी जॉब पर, लेकिन इनमे से बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते है जो आगे पढ़ना चाहते है, जीवन में कुछ बनना चाहते है. Student पैसे कैसे कमाए

अपने मां – बाप के सपनो को पूरा करना चाहते है, लेकीन उनके पास कॉलेज, कोचिंग सेंटर पर फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते, आपकी इसी समस्या को समझकर हमारे द्वारा स्टूडेंट लाइफ के लिए ऑनलाइन वर्क लेकर आए है, इसे आपकी पढ़ाई भी हो जाएगी और साथ में आप पैसे भी कमा पाओगे। Student पैसे कैसे कमाए

स्टूडेंट लाइफ में अपनी पढ़ाई और घर की जरुरतों को पूरा करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए है, जिसे आपकी पढ़ाई पर भी कोई असर नही पड़ेगा, और आप अपनी जरुरतों को भी आसानी से पूरा कर पाओगे ।

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीक़े (Ways for Student to Earn Money)

अगर इंसान चाहे तो कहा से पैसे नहीं कमा सकता, आज के समय में लोग ऑनलाइन काम करके महीनो के लाखो रुपए कमा रहे है, बस आपको उस Topic पर काम करना होगा, उसको अच्छे से समझना होगा, बाकी आपको पता है मेहनत के बिना आप किसी भी तरीके से पैसे नहीं कमा सकते. तो आज के इस लेख में हम आपको Best Online Work के बारे में बताने वाले है जिसे सिख कर आप भी Student Life में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Student पैसे कैसे कमाए (Best Ways To Earn Money For Students)

अमेजन से पैसे कैसे कमाए 2023

ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए 2023

तो आइए जानते है Student लाइफ में रहकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक –

1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से लोगो ने करोड़ों रुपए कमाए है, इसमें आप ऑनलाइन एफिलिएट लिंक बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते है, जब आपके द्वारा बनाए गए एफिलिएट लिंक पर कोई भी व्यक्ति क्लिक करता है और उसी लिंक से उस प्रोडक्ट को Buy करता है तो अपकोनस प्रोडक्ट में से कुछ परसेंट % कमीशन दिया जाता है।

Affiliate Marketing को करने के लिए आप flipkart और Amazon इन दोनो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है, ये प्लेटफॉर्म एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत ज्यादा अच्छे और प्रसिद्ध है, इन दोनो प्लेटफॉर्म से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, अगर आप इन दोनो से बड़े प्लेटफॉर्म पर जाकर Affiliate मार्केटिंग करना चाहते हो तो आप VCommission Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म को भी इस्तेमाल कर सकते है।

2. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए? (Earn money by blogging)

ब्लॉग 2,3 साल पहले इतना प्रसिद्ध नही था, और ज्यादातर लोगो को तो ब्लॉग के बारे में जानकारी भी नही थी, की ब्लॉग क्या होता है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है, लेकिन वर्तमान में लोग Blog बनाकर उससे लाखो, करोड़ों की कमाई कर रहे है, आप भी ब्लॉग बनकर घर बैठे ही लाखो में कमाई कर सकते है, बस आपको अपने ब्लॉग पर प्रतिदिन Articles लिखने की जरूरत पड़ेगी, तो चलिए आपको बताते है कैसे आपको आर्टिकल्स लिखना है।

दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉग बनाकर तगड़ी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर Active रहना पड़ेगा और प्रतिद्न एक आर्टिकल् लिखकर उसपर डालना होगा तभी आप अच्छी कमाई कर पाओगे. लेकिन इन सब के लिए आपको Google से Adsense Approve करवानी होती है. तभी आप ब्लॉग से पैसे कामना शुरू करते हो।

लेकिन ब्लॉग से अच्छी कमाई करना इतना आसान भी नहीं है, अच्छी कमाई करने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है जिसमे 6 महीने से 1 साल तक का समय लग जाता है, लेकिन जब आपके Blog के Articles गूगल सर्च में आने लगते है, ,तो आपकी कमाई बढ़ने लगती है और आप महीने के लाखों रुपए कमाने लगते है।

लेकिन सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग सीखनी पड़ेगी, इसको लिए आपको दिन में कुछ समय निकाल कर सीखते रहना पड़ेगा तभी आप ब्लॉगिंग को अच्छे से समझ पाओगे, की ब्लॉग को बनाते कैसे है, ब्लॉग से आप पैसे कैसे कमा सकते है, आर्टिकल्स को कैसे इंडेक्स करते है, कैसे अपने आर्टिकल्स को गूगल सर्च में ला सकते है आदि जब ये सब बाते आप सिख जाते है तो समझो आप ब्लॉग से पैसा कमाना भी सिख जाओगे। जब आप सिख जाते है तो आप ब्लॉग से महीने के लाखों और सालाना करोड़ रुपए कमाई कर सकते है।

3. सशुल्क इंटर्नशिप (Online Paid Internship)

इस तरीके से आप अपनी पढ़ाई के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते है. इस तरीके से आप आसानी से अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हो और साथ में पैसे भी कमा सकते हो, इस तरीके से आपकी दोनो जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी. और आपको पैसे कमाने के साथ – साथ आपकी पढ़ाई से संबंधित चीजे भी सीखने को मिलेंगी।

ये तरीका आपके लिए इसलिए अच्छा है, क्योंकि जब आप किसी भी Institute से आपका कोर्स कंप्लीट हो जायेगा तो आपको कही भी जल्दी से जॉब मिलनी मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि आप एक fresher है. इसलिए आपके लिए ये तरीका बेस्ट है. जब आप कही भी Internship करने जाते हो तो आपको वहां कुछ नया सीखने, समझने को मिलता है और जब आपकी Internship पूरी हो जाती है तो वहा से अपको एक Experience का Certificate भी दिया जाता है, जिसे दिखाकर आप कही पर भी आसानी से अपनी जॉब को शुरू कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे ऐसी Internship कहा लगेगी, जहा पर अपने कोर्स से संबंधित पढ़ाई भी हो जाए और साथ में पैसे कमाने का मौकाभी मिले, ऐसे कई online प्लेटफॉर्म है जहा आप Paid internship job के साथ पैसे कमाने का मोका मिलेगा। नीचे एक वेबसाइट का नाम दिया गया है।

इस वेबसाइट से आपको Internshala.com अपने कोर्स से संबंधित बहुत सारी Paid Internship Jobs मिल जायेंगी। ये वेबसाइट आपके कोर्स से संबंधित आपकी पढ़ाई भी करवाएगी और आपको पैसे कमाने का मोका भी देंगी। तो हमारी तरफ से Student के लिए ये सबसे Best तरीका है, आप इस माध्यम से पढ़ाई के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते है।

4. ट्यूशन टीचर बनकर पैसे कमाए (Earn Money by Becoming a Tution Teacher)

अगर आप बच्चो को पढ़ा सकते है, उनको दिन में 2,3 घंटे Tution दे सकते है तो ये तरीका भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, इस तरीके से भी आपके दोनो काम हो जायेंगे, आपकी पढ़ाई पर भी कोई असर नही पड़ेगा, और आप बच्चो को दिन में 2,3 घंटे Tution पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते है और अपने दम पर अपने खर्चे, ओर पढ़ाई में लगने वाले पैसों को भी आप खुद भर सकते हो

आप बच्चों को दो तरीकों से पढ़ा सकते हो एक तो Online और दूसरा Offline, आप जिस Subject में अच्छे हो, को Subject आपको अच्छा लगता है, जो आपको लगता है की में इस Subject में बच्चों को Tution दे सकता हू, उस Subject को आप चुनिए और बच्चों को पढ़ाना शुरू कीजिए और महीने के कम से कम 5000 से 10000 हजार आप कमा सकते है।

अगर आप अपने पसंदीदा विषय को चुनकर बच्चों को Tution देते हो तो आपको उस विषय की और ज्यादा नॉलेज होगी.

आप बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ा सकते है. lockdown के समय में आपने देखा होगा किस तरह सभी काम ऑनलाइन हो गया था, कंपनियों का काम, बच्चों की क्लास, ऑनलाइन क्लास, आदि ऑनलाइन माध्यम से काम किया जाने लगा, और अब लॉकडॉन हट जाने के बाद से भी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहा है।

वैसे तो बहुत से ऐसे माध्यम है, जिनसे आप बच्चो को पढ़ा सकते है, लेकिन उनमें से एक माध्यम के बारे में हम आपको बता रहे है जिनसे आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है उनका नाम है Unacademy. अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको Unacademy की वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा, तो चलिए बताते है आपको कैसे क्या करना है।

सबसे पहले आपको Unacademy की Website को अपने लैपटॉप, फोन या कंप्यूटर में ओपन कर लेना।

उसके बाद आपको वहा पर Become An Educator का ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर क्लिक कर देना है।

उसके अंदर आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई गई है आप कैसे Tutor बन सकते है, ऑनलाइन बच्चों को कैसे पढ़ा सकते है।

5. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए (Make Money from Freelancing)

अगर आपके अंदर कोई skill छुपी हुई है तो आप Freelancing करके भी अच्छी कमाई कर सकते है. वो भी घर बैठे काम करके, आपको बस ऑनलाइन काम करके देना होता है, पूरा काम होने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट दी जाती है. लेकिन इसको लिए आपको Video editing, Photo editing, graphic design, logo मेकर, typing master, icon maker आदि की जानकारी होनी बहुत जरूरी है तभी आप freelancing के जरिए पैसे कमा पाओगे।

अगर आपमें ऊपर बताई गई चीजों में से कुछ भी हुनर है तो आप पैसे कमा सकते है, Freelancing पर काम करने के लिए आपको freelancer वेबसाइट का नाम बता रहा हु इस वेबसाइट पर आप sign up करके अपनी प्रोफाइल क्रिएट करके पैसे कमा सकते है

अब जो में आपको वेबसाइट बता रहा हु ये पुरानी और ज्यादा प्रसिद्ध है जिसका नाम है Freelancer और Fiverr इन दोनो वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपने हुनर को सबके सामने दिखा सकते है, और पैसे कमा सकते है।
शुरुआत में आपने अपना प्राइस कम ही रखना है तभी आपको जल्दी काम मिलने की संभावना होगी।

आप अपनी तरफ से अपने काम में कोई कमी नही रहने देना. जब आप दूसरो के काम को करके उसे देते है तो उसे ये जरूर बोलिए की इसका Review जरूर दे की अपको मेरे द्वारा काम किया गया कैसा लगा. ऐसे ही आपको सब लोगो को बोलना है, ऐसे ही आपकी धीरे – धीरे Rating बढ़ेगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

6. कंटेंट राइटर से पैसे कमाए (Earn Money from Content Writter)

अगर आपको लिखने का शौक है तो ये तरीका भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसमें आपको बस दूसरी वेबसाइट, ब्लॉग के लिए आर्टिकल्स लिख कर देने होते है और उसके बदले आपको पैसे दिए जाते है।

तो आप इस माध्यम से दूसरो की वेबसाइट पर उनके बताए गए टॉपिक पर आर्टिकल्स बनाने होते है, इस से आपको एक फायदा जरूर होगा की आपको लिखने की आदत हो जायेगी, जिसे आप अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते है और उस से भी पैसे कमा सकते है

अगर आपको आर्टिकल्स लिखने के बारे में जानना है, है की आर्टिकल्स को कैसे लिखा जाता है, उसके कीवर्ड को कैसे सर्च करते है, तो आप गूगल पर कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट को खोज लेना है और उनके लिखने के तरीके को अच्छे से समझ लेना है की उन्होंने अपनी वेबसाइट पर किस तरीके से आर्टिकल्स को लिखा है. जब आप आर्टिकल को अच्छे सें लिखना और कीवर्ड को सर्च करना सीख जाओगे तो आप उन वेबसाइट के पास मैसेज करके बताओ की में content writter हु और आपकी वेबसाइट के लिए आर्टिकल्स लिख सकता हू।

आपको फेसबुक पर ऐसे बहुत ग्रुप मिलेंगे जो Content Writter से संबंधित होंगे, उन ग्रुप को आप Join कर पोस्ट डाल सकते है की में एक Part Time या full time Content Writter हु, जिसको अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल्स लिखवाना है वो मुझसे संपर्क कर सकता है।

तो आप ऐसे Content Writter बनकर महीने के 5000 – 10000 तक कमा सकते है।

7. युटुब चैनल बनाकर पैसे कमाए (Earn Money by Creating Youtube Channel)

Youtube channel बनाकर तो आप घर बैठे लाखों, करोड़ों की कमाई कर सकते है. लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग फैल हो जाते है, वो इसलिए हो जाते है क्योंकि वो चाहते है वीडियो को अपलोड करते ही उनकी वीडियो पर लाखो व्यूज आने लग जाए, जब नही आते है तो वो अपने चैनल पर वीडियो डालना बंद कर देते है, वो इसी चक्कर में फैल हो जाते है.

लेकिन में आप लोगो को बता दू ऐसा बिलकुल नही होता की आपने वीडियो डाली और आपकी वीडियो पर लाखो में व्यूज आ गए, इसके लिए आपको अपनी वीडियो में अच्छे Tag, अच्छा Tittle, Description, Thumbnail होना बहुत जरूरी है।

सबसे जरूरी बात वीडियो को अपलोड करते समय, जिस टॉपिक पर आपकी वीडियो है उस से संबंधित आपको अच्छे अच्छे Keyword Reserach कर लेने है, तभी आपको वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करना होता है।

सबसे पहले आपको एक अपने चैनल के लिए एक Topic को चुन लेना है आपको जो भी Topic पसंद हो, आपको जिस टॉपिक पर ये लगता हो की में इस टॉपिक पर वीडियो बना सकता है, लोगो को समझा सकता हु, उसी से संबंधित वीडियो को आपने चैनल पर अपलोड करते रहना है.

जब आपके 1000 Subscriber और 4000 का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो आप अपने चैनल को Monetize कर सकते है. Monetize हो जाने के बाद आपके चैनल की वीडियो पर ads दिखाई देती है जो आपको पैसे कमा कर देती है।

तो ये थे आज के हमारे 7 Best Ideas जिसे स्टूडेंट लाइफ में इस्तेमाल करके आप अपनी पढ़ाई के साथ – साथ पैसे कमा सकते हो।

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का ये लेख Student पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आया होगा. और आपने हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों में से किसी ना किसी तरीके से पैसे कमाने की सोची होगी. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है. Student पैसे कैसे कमाए

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद.