Vlog Edit kaise Kare Mobile Se: मोबाइल से व्लॉग एडिट करना सीखें 2024

Vlog Edit kaise Kare Mobile Se आजकल व्लॉगिंग को काफ़ी लोग कर रहे है, जिसको देखो वही व्लॉग बनाने में लगा रहता है जैसे Travelling, daily Life, आदि लेकिन कई बार अच्छा वीडियो शूट करने के बाद भी एडिटिंग में फंस जाते हैं. और सोचने लग जाते है अब एडिटिंग कैसे करे, व्लॉग को एडिट करना मुश्किल काम नही है, बस आपको थोड़ा एक्सपीरियंस चाहिए और आप इसे चुटकियों में कर सकते है। Vlog Ko Mobile Se edit Kaise kare

वर्तमान में लोग व्लोग को है अपना पैसा कमाने के जरिए बना रहे है लेकिन आप वीडियो शूट कर लेते है लेकिन आपको ये समझ एम नही आता की अब ब्लॉग को एडिट कैसे करे जिसे हमारा व्लाेग प्रोफेशनल लगे, लोगो को पसंद आए Engaged बड़े ताकि ब्लॉग के जरिए हमारी कमाई हो सके है।

आज का हमारा यह लेख Vlog Edit Kaise Kare Mobile Se बताने वाला हु, हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल पर ही कमाल का व्लॉग एडिट कर सकते हैं.

Vlog Edit Kaise Kare Mobile Se

वैसे तो Vlog Edit करने के बहुत तरीके है जिनसे आप अपने ब्लॉग को एडिट कर सकते है लेकिन यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप आसानी से फॉलो करके अपने Vlog Edit कर पाओगे

स्टेप 1: सबसे पहले तो एडिटिंग ऐप चाहिए

सबसे पहला काम है एक दमदार एडिटिंग ऐप चुनना. यह पर हमने कई बेहतरीन फ्री और पेड ऐप्स बताए है जिनका इस्तेमाल करके आप Vlog Edit कर सकते है, कुछ लोकप्रिय विकल्प के साथ।

KineMaster

ये शानदार फीचर्स वाला फ्री ऐप है. इसमें ट्रिमिंग, कटिंग, इफेक्ट्स, ट्रांजिशन और टेम्प्लेट्स जैसी कई चीज़ें शामिल हैं. हालाँकि, फ्री वर्जन में थोड़ा वाटरमार्क लग जाता है.

InShot

ये एक और आसान और फ्री ऐप है. ये छोटे व्लॉग्स के लिए काफी अच्छा है. इसमें भी कुछ बुनियादी एडिटिंग टूल्स और ट्रांजिशन इफेक्ट्स मिल जाते हैं.

Power Director

ये थोड़ा एडवांस ऐप है जिसमें प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग की जा सकती है. इसमें मल्टीपल लेयर्स, स्लो मोशन और कस्टम टाइटल्स जैसे फीचर्स आते हैं. हालाँकि, ये पेड ऐप है.

इन ऐप्स के अलावा भी कई और बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कोई भी ऐप चुन सकते हैं.

स्टेप 2: वीडियो क्लिप्स इकट्ठा करें

सबसे पहले वो सभी वीडियो क्लिप्स इकट्ठा कर लें जिन्हें आप अपने व्लॉग में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

स्टेप 3: ट्रिमिंग और कटिंग:

अब वीडियो क्लिप्स को एडिट करें. उन हिस्सों को काटें जिन्हें आप व्लॉग में नहीं दिखाना चाहते.

स्टेप 4: इफेक्ट्स और ट्रांजिशन लगाएं:

अपने व्लॉग को रोचक बनाने के लिए विभिन्न इफेक्ट्स और ट्रांजिशन का इस्तेमाल करें.

स्टेप 5: बैकग्राउंड म्यूजिक और टेक्स्ट डालें:

बैकग्राउंड म्यूजिक आपके व्लॉग में जान डाल देता है. साथ ही जरूरी जानकारी देने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल करें.

स्टेप 6: एक्सपोर्ट करें: आखिर में, पूरा हो चुके एडिटेड वीडियो को अपने मनचाहे रेजोल्यूशन में एक्सपोर्ट कर लें.

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख Vlog Edit kaise Kare Mobile Se आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते है। आदि

Also Read: Online Work From Home Jobs for Female in India

Leave a Comment