Youtube Video में Copyright Song लगा कर पैसे कैसे कमाए | कॉपीराइट सॉन्ग को अपनी वीडियो में कैसे Use करे 2022

Youtube Video में Copyright Song लगा कर 100% Earning कैसे करे | How To Use Copyright Music In Hindi?

Youtube New Updates 2022, YouTube New fetures 2022, Copyright song kaise use kare, new updates, Copyright Claim, Copyright, strike, Creator, music, Song, Copyright music use YouTube 2022, copyright music use rights, copyright music licence 2022 ( युटुब नई अपडेट्स 2022, न्यू फिचर्स 2022, कॉपीराइट सॉन्ग, युटुब क्रिएटर, कॉपीराइट म्यूजिक उसे युटुब 2022, कॉपीराइट म्यूजिक लाइसेंस 2022)

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे Youtube के बारे में, Youtube Video में Copyright Song लगा कर पैसे कैसे कमाए. कैसे एक क्रिएटर अपनी Video में किसी भी गाने को लगाकर 100% अर्निंग कर सकता है, वो भी बिना किसी Copyright Claim या Strike आए. Youtube ने एक जोरदार अपडेट दी है जिसमे सभी Creator अपनी विडियो में कोई भी song या music लगा सकता है.

इस से आपकी वीडियो में कोई भी copyright Claim नही दिया जाएगा. इस अपडेट के बाद अब किसी भी Creator की विडियो में किसी दुसरे का song या music use करने पर उनकी विडियो पर कोई भी Copyright Claim या Strike नही आएगा. लेकिन Youtube द्वारा लागु किये गए कुछ नियमो का आपको पालन करना होगा. जिसके बाद आप अपनी विडियो में कोई भी song या music use कर सकते है।

पहले creator किसी भी म्यूजिक को अपनी वीडियो में लगाते थे तो youtube के द्वारा कॉपीराइट क्लेम दे दिया जाता था, लेकिन युटुब के इस फिचर्स को यूज करके आपकी वीडियो पर किसी भी तरह का कोई कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक नही आएगी. तो आइए जानते है copyrights music को आप किस तरह अपनी वीडियो में लगाकर 100% सेफ अर्निंग कर सकते है।

कॉपीराइट सॉन्ग को कैसे use करे 

Copyright music को use करने के लिए आपको अपनी YT Studio को ओपन कर लेना है. YT Studio को ओपन करने के बाद आपको निचे left साइड में Creator Music का option मिलेगा. उस पर click कर लेने के बाद आपको वहा हर तरह के song मिल जायेंगे. अगर आप अपनी पसंद का सॉन्ग अपनी विडियो में लगाना चाहते हो तो वहा पर अपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा, वहा पर अपने मन पसंद सॉन्ग को search करके भी लगा सकते है, लेकिन आप जो भी सॉन्ग अपनी वीडियो में लगाना चाहते है तो आपको उस सॉन्ग के मालिक से उस सॉन्ग के लिए डील या फिर उस सॉन्ग को खरीदना पड़ेगा. तभी आप उस सॉन्ग को अपनी वीडियो में लगा सकते है।

म्यूजिक/सॉन्ग कंपनी के साथ Deal कैसे करे 

Music या Song को खरीदने के लिए आपको Song कंपनी से deal करनी पड़ेगी की आप इस सॉन्ग को मुझे मेरी वीडियो में लगाने दो में आपको इस वीडियो से होने वाली अर्निंग का 50% हिस्सा अपको दे दूंगा या फिर उस song को पैसे देकर आपको खरीदना पड़ेगा. अगर आप deal करते हो तो आपकी विडियो से होने वाली earning में से 50% earning song कंपनी के पास अपने आप चली जाएगी. और अगर आप उस song को खरीद लेते है तो आपकी विडियो से होने वाली 100% earning आपके पास ही रहेगी. फिर आपको इसमें से किसी को भी हिस्सा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

म्यूजिक/सॉन्ग को कैसे ख़रीदे 

दोस्तों Song/Music को खरीदने के लिए आपको फिर से अपनी YT Studio में जाना होगा, जाने के बाद आपको Creator music वाले option पर click करना है उसके बाद आपको वहा पर हर तरह के song मिल जायेंगे. फिर आपको अपनी विडियो के लिए आपको जो कोई भी song विडियो में लगाना है उसको वहा से Search कर लेना है, सर्च कर लेने के बाद आपके सामने उस song की कीमत और उस song को खरीदने का option मिल जायेगा. वहा से आप अपनी विडियो के लिए उस song/music को खरीद सकते है।

एक सॉन्ग की कीमत क्या होगी

युटुब के नियम के अनुसार एक सॉन्ग की कीमत खरीदने वाले के चैनल के सब्सक्राइब से आकी जायेगी, मतलब की जिसके चैनल पर कम audience या कम Subscriber होंगे उसको अपना मन पसंद सॉन्ग कम कीमत में मिलेगा, और जिसके ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उसको ज्यादा कीमत देकर अपना मन पसंद सॉन्ग खरीदना पड़ेगा, ज्यादा सब्सक्राइबर वालो से सॉन्ग की ज्यादा कीमत इसलिए वसूली जाएगी क्योंकि उसकी अर्निंग भी ज्यादा होगी और कम सब्सक्राइबर वालो की अर्निंग कम होगी इसलिए उन्हें कम कीमत चुकानी पड़ेगी।

एक और जरूरी बात आप सभी सॉन्ग को नही खरीद सकते और ना ही सभी सॉन्ग के साथ डील कर सकते. वहा पर आपको 3 तरह के सॉन्ग मिलेंगे. कोई सॉन्ग ऐसा होगा जिसे आप खरीद नही सकते सिर्फ डील कर सकते है, और कुछ सॉन्ग ऐसे होंगे जिनके साथ आप सिर्फ खरीद ही सकते है डील नही कर सकते है और कुछ सॉन्ग ऐसे भी होंगे जिन्हें आप ना खरीद सकते और ना ही डील कर सकते. जब आप किसी सॉन्ग को खरीदेंगे तो तब आपके सामने ऑप्शन आ जायेंगे की आप इस सांग को खरीद सकते हैं या नही।

More About Copyright Music : –

सॉन्ग को खरीदने के बाद उसे अपनी वीडियो में कैसे लगाए?

सॉन्ग को खरीदने के बाद आपको Your Library नाम के ऑप्शन में जाना होगा, जाने के बाद आपके द्वारा खरीदा गया सॉन्ग आप किसी एक वीडियो में लगाकर उससे पब्लिश कर सकते है और उस से अर्निंग कर सकते है।

एक सॉन्ग को कितनी बार उपयोग कर सकते है ?

दोस्तों जब आप कोई भी song/music को खरीद लेते हो तो उस song को आप अपने चैनल की एक ही विडियो में एक ही बार उस song को use कर सकते है. उस सॉन्ग को एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप उसे किसी दूसरी विडियो में इस्तेमाल नही कर सकते।

यह फिचर्स क्रिएटर को कब से मिलेगा?

युटुब के अनुसार Creator को यह फीचर जनवरी 2023 को YT Studio में प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

उम्मीद करता हु दोस्तो आज के इस लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. और आपको यह लेख अपने लिए हेल्पफुल लगा होगा. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद|

 

1 thought on “Youtube Video में Copyright Song लगा कर पैसे कैसे कमाए | कॉपीराइट सॉन्ग को अपनी वीडियो में कैसे Use करे 2022”

Leave a Comment