WordPress themes for Customization अगर आपने अपनी वेबसाइट बना रहे हैं और यह चाहते हैं कि वो बिल्कुल वैसी दिखे जैसे आप चाहते है? तो फिर आपको एक ऐसे वर्डप्रेस थीम की जरूरत है जिसे आप अपनी मर्जी से बदल सकें. वो भी बिलकुल आसानी से।
अच्छी बात ये है कि कई शानदार वर्डप्रेस थीम मौजूद हैं जो आपके अनुसार बदल सकती है आई आपकी वेबसाइट को एक अच्छा लुक दे सकती है. आज के इस लेख में हम 5 ऐसी वर्डप्रेस थीम के बारे में बात करेंगे जो आपके अनुसार बदली जा सकती है तो चलिए देर किस बात की, बात करते है Best WordPress Themes For Customization.
WordPress themes for Customization
आप वेबसाइट तो बना लेते है लेकिन उसे अपने तरीके से कस्टमाइज करना चाहते है जिसे आपकी वेबसाइट का लुक सबसे अलग लगे, तो आज के इस लेख में हम आपको 5 Best WordPress Themes For Customization बताएंगे, जिन्हे कस्टमाइज करके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को एक शानदार लुक दे सकते है। तो चलिए आपको बताते है 5 शानदार कस्टमाइजेशन थीम।
1. Astra (एस्ट्रा)
एस्ट्रा को इसकी स्पीड, खूबसूरती और खासतौर पर इसके कस्टमाइजेशन के लिए जाना जाता है. 2.3 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट्स एस्ट्रा पर भरोसा करती हैं. ये एक मल्टीपर्पज थीम है जो न सिर्फ प्रोफेशनल्स बल्कि नए ब्लॉगर के लिए भी बेहतरीन है.
फ़ायदे: हल्का फुल्का (50KB से भी कम), तेज स्पीड (0.5 सेकंड में लोड हो जाता है), बिना कोडिंग के कस्टमाइजेशन, एलिमेंटोर, सिटेऑरिजिन और विजुअल कम्पोज़र जैसे पेज बिल्डर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. Divi (दिवी)
दिवी भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये एलिगेंट थीम आपको पूरी तरह से अपनी वेबसाइट को अपनी मर्जी से बनाने की ताकत देता है.
फ़ायदे: ड्रैग-एंड-ड्रॉप पेज बिल्डर, विभिन्न प्रकार के लेआउट्स और डिजाइन ऑप्शन्स, मोबाइल-फ्रेंडली आदि।
3. GeneratePress (जेनेरेटप्रेस)
जेनेरेटप्रेस उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक तेज और हल्का थीम चाहते हैं. ये शुरुआती लोगों के लिए भी आसान है और बाद में इसे एडवांस लेवल पर भी ले जाया जा सकता है.
फ़ायदे: सुपरफास्ट स्पीड, हल्का फुल्का, कोड में बदलाव की गुंजाइश, कई तरह के फ्री और पेड ऐड-ऑन्स भी उपलब्ध है।
4. Kadence (कैडेंस)
कैडेंस एक नई थीम है लेकिन मार्केट में यह थीम तेजी से बढ़ती हुई और लोगो को पसंद आनी वाली थीम बन रही है. यह थीम खूबसूरत वेबसाइट बनाने के लिए क्रिएटिव विजेट्स और लेआउट्स देता है.
फ़ायदे: शुरुआती और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए उपयोगी, गुटेनबर्ग के साथ बढ़िया काम करता है, स्पीड और परफॉर्मेंस पर फोकस पूरा फोकस रहता है।
5. Neve (नेव)
नेव एक बेहतरीन और शानदार फ्री थीम है जो आपको आसानी से अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है.
* फ़ायदे: हल्का फुल्का और तेज, कई तरह के फ्री और पेड स्टार्टर साइट्स उपलब्ध है और शुरुआती लोगों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।
आपको कौनसा थीम चुनना चाहिए? ये आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है.
अगर आप स्पीड और आसान कस्टमाइजेशन चाहते हैं तो Astra या GeneratePress बेहतरीन विकल्प हैं.
अगर आप एक ड्रैग-एंड-ड्रॉप पेज बिल्डर के साथ काम करना चाहते हैं तो Divi आपके लिए है.
अगर आप एक फ्री थीम चाहते हैं तो Neve अच्छा ऑप्शन है.
हर एक थीम का अपना फ्री और पेड वर्जन होता है. फ्री वर्जन में आपको बेसिक फीचर्स मिलते हैं और पेड वर्जन में ज्यादा एडवांस ऑप्शन्स होते हैं.
कोई भी थीम चुनने से पहले उसके फीचर्स, यूजर रिव्यूज़ और डेमो जरूर देख लें. इससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि वो आपकी वेबसाइट के लिए सही है या नहीं.
Also Read: वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये 2024
उम्मीद करता हु आज का हमारा यह लेख Best WordPress Themes For Customization आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों,सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि लोगो को इस लेख से अपनी पसंदीदा वर्डप्रेस कस्टमाइजेशन थीम मिल सके।