Google Adsense क्या है (Google Adsense Kya Hai ) और कैसे काम करता है 2023

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में बात करेंगे Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है? यह एक ऐसी तकनीक है जिसका Approval लेकर आप पैसे कमा सकते है, लेकिन इससे पैसे कमाना आसान भी हो सकता है और मुस्किल भी, वो आपकी जानकारी के ऊपर Depend करता है। Google Adsense Kya Hai

गूगल एडसेंस एक तरह से Advertisement कंपनी है इसके जरिए लाखो करोड़ों लोग अपने किसी बिजनेस, कंपनी, दुकान आदि का प्रमोशन करवाते है, गूगल एडसेंस द्वारा ही वो Ads दिखाई जाती है, ये Ads हर समय चेंज होती रहती है क्योंकि लाखों करोड़ों लोग अपने किसी न किसी चीज का प्रमोशन करवाते रहते है जिसे गूगल एडसेंस को समय के हिसाब से ब्लॉग में दिखाई जाने वाली Ads को Change करता रहता है।

आप भी Google एडसेंस द्वारा पैसे कमा सकते है लेकिन इससे पहले आपको Google Adsense का Approval लेना पड़ता है और फिर Ads को अपने ब्लॉग/वेबसाइट में लगाना होता है जिसे लगाने के बाद गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है। Google Adsense Account Kya Hai

अपने ब्लॉग में Ads लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है तो आइए जानते है विस्तारपूर्वक हिंदी में Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है।

Google Adsense क्या है?

Google AdSense Kya Hai यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए इजाजत देता है और आपके ब्लॉग पर गूगल द्वारा विज्ञापन दिखाए जाते है, जिसके ब्लॉग में यह विज्ञापन दिखाए जाते है उनको गूगल एडसेंस द्वारा पैसे दिए जाते है लेकिन ब्लॉगर को यह पैसे तब दिए जाते है जब उनके ब्लॉग पर कोई Visitor आकर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है। 

Google Adsense विश्व का सबसे बड़ा Advertisement नेटवर्क है, और यह network आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में विज्ञापन दिखाने के लिए मदद करता है

जब आपकी वेबसाइट पर कोई विजिटर आता है और वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो Advertiser को इस क्लिक के लिए Google को कुछ पैसे देता है फिर Google उस पैसे में से कुछ Comission उसको देता है जिसके ब्लॉग में वो विज्ञापन दिखाया जाता है।

और भी कई तरीके है जिससे गूगल एडसेंस पैसे देता है जैसे –

Clicks – ये निर्भर करता है की Ads पर कितने Clicks हुए है।

Impressions – यह Depend करता है की आपके ब्लॉग में जाकर आपके ads को कितनी बार देखा गया है, तो इन दोनो तरीकों से भी गूगल एडसेंस ब्लॉगर को पैसे देता है।

अगर आपके ब्लॉग के Articles गूगल में Rank करने लगते है तो आपके ब्लॉग पर धीरे – धीरे विजिटर भी बढ़ने लगते है और साथ ही आपकी कमाई भी Increase होने लगती है

लेकिन इन सब चीजों से पहले आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense द्वारा अप्रूवल करवाना पड़ेगा, जब आपका ब्लॉग Approval हो जाता है तब आप अपने मुताबिक Ads को ब्लॉग में लगा सकते है, जहा आप चाहो ads को ब्लॉग में क्रिएट कर सकते है और Ads को ब्लॉग के Themes के According डिजाइन भी कर सकते है।

ads द्वारा कमाए गए पैसों को आप पहली बार $100 होने पर Bank में Transfer कर सकते है, उसके बाद महीने में आपकी जितने Dollar की Earning होती है उसको Bank में Transfer कर सकते है।

आप Youtube का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, इसमें आप अपनी मन पसंद वीडियो को देखते होंगे लेकिन आपको बता दू Youtube वीडियो में जो Ads दिखाई जाती है वो भी गूगल एडसेंस द्वारा ही दिखाई जाती है, गूगल एडसेंस World में प्रसिद्ध और बड़ा नेटवर्क है।

अगर आपने भी कोई ब्लॉग बनाया है या बनाने की सोच रहे है तो उसमे आपको इस बात की टेंशन लेने की जरूरत नही है की आपके ब्लॉग पर Traffic नही आ रहा तो आपको Approval नही मिलेगा, बस आपको अपने ब्लॉग में अच्छे और Unique आर्टिकल्स लिखने होते है और भी Policies होती है जिसका हमे ध्यान रखना पड़ता है Google Adsense का Approval लेने के लिए।Google Adsense kya hai

Google AdSense कैसे काम करता है

गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो विश्व भर में प्रसिद्ध है और गूगल एडसेंस भी गूगल द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है, वेबसाइट, युटुब पर दिखाई जाने वाले सभी विज्ञापन गूगल एडसेंस के द्वारा ही दिखाए जाते है

जो ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में विज्ञापन लगाते है उन्हें हम Publisher कहते है और जिस किसी का भी विज्ञापन हमे किसी वेबसाइट/ब्लॉग/यूट्यूब पर दिखाई देता है उन्हे Advertiser कहते हैं.

Google ने Google Adwords नाम से एक प्लेटफॉर्म को 23 अक्टूबर 2000 में लॉन्च किया था, इसके माध्यम से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट, कंपनी, बिजनेस को आसानी से Promotion करवा सकते है

Google Adwords में रजिस्टर करके आप किसी भी चीज को Promote कर सकते है जैसे Youtube Channel, App, Website, Product, Business आदि इसी के जरिये Promote करते है

जब आप Google Adwords में रजिस्टर करके किसी चीज को Promote करवाना चाहते है गूगल एडवर्ड्स उस चीज को गूगल एडसेंस में भेज देता है और फिर एडसेंस ब्लॉग/वेबसाइट में उनका विज्ञापन दिखाता है, मतलब Promote करता है। Google Adsense kya hai

जब आप किसी Product या फिर Editing App का Promotion करने के लिए Adwords में रजिस्टर कर लेते है तो आपको वहा अपने प्रोडक्ट से संबंधित Keywords डालने होते है यह कीवर्ड तब काम करते है जब आपके ब्लॉग पर किसी Product का Keyword है तो आपके ब्लॉग पर उसी Keywords से संबंधित “Ads” Show करेगा और जब Google के Robots आपके ब्लॉग पर Keywords का पता लगाने आते हैं और पता लगाकर उसे Adwords से Match करके, उसके Products की Ads Show कराई जाती है

यह भी पढ़े:-

Google Adsense का Approval कैसे ले?

Keyword Stuffing क्या है? (What is Keyword Stuffing in Hindi)

 

उधाहरण : अगर आपने अपने ब्लॉग में Laptop से संबंधित कोई लेख लिखा है तो आपके ब्लॉग में लैपटॉप से संबंधित ही Ads दिखाई जाएंगी. ये सब ads उन की होती है जिन्होंने Google Adwords में रजिस्टर करके अपने किसी Product को Promote करने के लिए इसमें Submit किया है

ये Ads उन से Related इसलिए दिखाई देती है क्योंकि हमने अपने ब्लॉग के लेख में वही Keywords इस्तेमाल किया है जो उसने Google Adwords में अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करते समय दिया है

आपने क्या सीखा

उम्मीद करता हु दोस्तों आज के हमारे Google Adsense Kya Hai इस लेख से आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिला होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते है. Google Adsense Kya Hai

अगर आप इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप Cooment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद।

 

1 thought on “Google Adsense क्या है (Google Adsense Kya Hai ) और कैसे काम करता है 2023”

Leave a Comment