Google Pay क्या है? Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 और Google Pay से पैसे कैसे भेजे

हेल्लो दोस्तो आप सब ने Google Pay का नाम तो सुना ही होगा. और बहुत से लोग इसका उपयोग भी करते है, लेकिन क्या आपको पता है Google Pay Se Paise Kaise Kamaye. आज के इस लेख में हम बात करेंगे Google Pay क्या है? इस से पैसे कैसे कमाए और इस से पैसे कैसे भेजे तो आइए शुरू करते है आज के इस लेख को।

आज का समय Online लेने – देन का हो चुका है. जब किसी को पैसे की जरूरत पड़ती है वो UPI के माध्यम से ही दूसरे के पास Transaction करता है. और ज्यादातर लोग लेन देन घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की सहायता से कर लेते हैं जैसे की Money Transfer, Dish Recharge, Mobile Recharge, Social media, Electricity bill payment. Metro Card आदि

Google Pay के नाम से यह App Google द्वारा लॉन्च किया गया है Online Transaction App इसके माध्यम से आप घर बैठे कही भी किसी भी समय पैसा भेज सकते है। Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल Google Pay का किया जाता है, क्योंकि इसको चलाना, समझना बिलकुल आसान है और यह काफी हद तक Safe Transaction App है, और यह सभी बैंकों को Support भी करता है इसीलिए ज्यादातर लोग Google Pay का इस्तेमाल करते है. लेकिन आपको ये नही पता Google Pay से पैसे भी कमाए जा सकते है. आज का हमारा लेख इसी पर है की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye तो आइए आपको बताते है संपूर्ण जानकारी सिर्फ हिंदी में –

Google Pay क्या है? (What Is Google Pay In Hindi)

Google Pay एक Online Transaction App है. जिसे भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और Safe माना जाता है जो की Google के द्वारा लॉन्च किया गया था यह भारत के National Payment Nigam Development UPI पर आधारित है।

Google Pay को दूसरे नाम GPay से भी जाना जाता है. Google ने अपना पहला UPI Money transfer App 11 सितंबर 2015 को Android App से launch किया था. इसके बाद 18 सितंबर 2017 को इसका नाम बदलकर Google Tez App रखा गया. लेकिन ठीक 1 साल बाद इसका नाम भी बदलकर ‘Google Pay रख दिया गया था।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye से आप घर बैठे देश के किसी भी कोने में किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते है और इसी App से आप किसी के द्वारा भेजे गए पैसे को भी आप ले सकते है. जब हम गूगल पे का इस्तेमाल Online Money Transfer करने के लिए करते है तो हमे कुछ Reward भी दिए जाते है जिनमे कुछ offers पाए जाते है।

Google Account ओपन करने के लिए जरूरी चीजें क्या है?

अगर आप भी गूगल पे से किसी के पास पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Google Pay पर अपना अकाउंट बनाना होगा. तो चलिए आपको बताते है अकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरत होगी।

1. आपके पास किसी भी बैंक का Account नंबर होना चाहिए।

2. आपके पास अपने बैंक अकाउंट का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना बेहद जरूरी है।

3. और आपके बैंक अकाउंट से आपका active नंबर जुड़ा होना भी जरूरी है।

आपने ये तो जान लिया Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अब हम आपको बताएंगे Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं. तो चलिए जानते है –

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Step 1. गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर में जाना होगा वहा से अपको Google Pay को install करना होगा।

Step 2. App को Install करने के बाद उसे ओपन करे उसमे फोन नंबर मांगेगा आपसे उसमे आपने अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को वहा पर डालना होगा. उसके बाद आपके सामने Location, Contact, SMS को Allow करने को बोला जायेगा आपको Allow कर देना है।

इतना सब कर देने के बाद यह खुद ही आपके मोबाइल में डाली गई ईमेल आईडी को गूगल पे में verify कर लेगा. अपको फिर Continue पर क्लिक कर देना है. इसके बाद Google Pay की तरफ से आपके फोन में एक OTP आयेगा उसे सीमित समय के अंदर गूगल पे में डालकर Google Pay को Verify करें।

Step 3. तीसरे चरण में आपको अपने गूगल पे का Screen Lock को या फिर Google Pin को सेट करना पड़ेगा. इन दोनो में से जो आपका मन करे Continue पर क्लिक करके आपको गूगल पे पर पिन या स्क्रीन लॉक सेट कर लेना है।

गूगल पे में आपकी प्रोफाइल बनकर तैयार हो चुकी है लेकिन इसमें अभी आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना अभी भी बाकी है तो चलिए आपको बताते है Google Pay में आपको अकाउंट कैसे जोड़ना है. ताकि आपका लेन देन शुरू हो सके।

अन्य भी पढ़े : –

Facebook से पैसे कैसे कमायें.

Student पैसे कैसे कमाए.

Google Pay पर अकाउंट कैसे जोड़े?

गूगल पे में अपने अकाउंट को जोड़ने के लिए हमने आपको कुछ स्टेप्स दिए है तो चलिए नीचे की और फॉलो करते है –

1. सबसे पहले आपको Google Pay को ओपन कर लेना है उसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे.

2. इसके बाद दूसरे पेज में आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आपके सामने कई सारे बैंक के नाम दिखाई देंगे उनमें से अपने बैंक का चयन करे.

4. अपने बैंक का चुन लेने के बाद आपको एक Pop – Up दिखाई देगा उसको Allow कर देना है.

5. फिर से एक और Pop – up दिखाई देगा, वहा Ok पर आपको क्लिक कर देना है।

6. इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक verification के लिए SMS भेजा जाएगा, वह SMS कभी खुद ही verify कर लेता है अगर खुद नही होता है तो आपको verify जरूर कर लेना है।

7. अकाउंट Verification होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, अब आपको Bank account को लिंक करने के लिए अपने Credit Card या Debit Card नंबर, समाप्ति तिथि और अंतिम में अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के आखिर के 6 अंको को उसमे डालना होगा।

8. इतना कर देने के बाद, दाएं कोने में एक तीर का निशान दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे. तभी आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

9. अब आपको 2 बार अपने ATM का PIN डालना होगा और सही के निशान पर ok कर देना है.

10. अब आप जो भी UPI पिन रखना चाहते है आपको वहा पर सेट कर देना होगा.

11. इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Text Message भेजा जाएगा, जिसमें बताया गया है की आपका UPI पिन सेट कर लिया गया है. और अब आप Google Pay का इस्तेमाल कर सकते है।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money Google Pay)

Google pay से आप हर महीने 8 – 10 हजार रुपए कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ तरीकों को अपनाना पड़ेगा जो की इस प्रकार है –

1. Refer and Earn से पैसे कमाए

अगर आप अपने गूगल पे अकाउंट से किसी को भी Invite करते हैं और वो आपके द्वारा भेजे गए लिंक से Google Pay को download कर लेता है तो आपको हर रेफर पर 150 रुपए मिलेंगे और उस लिंक से डाऊनलोड करने वाले को 21 रूपये मिलेंगे।

गूगल पे ऑफर समय समय पर बदलते रहते है, जब आप इसे चेक करेंगे तो जरूरी नही है की Refer के 150 ही मिले इस से कम भी हो सकते है और ज्यादा भी.

गूगल पे के ऑफर को जानने के लिए आपको, गूगल पे ओपन कर लेना है, उसके बाद सबसे नीचे की और जाना है वहा पर आपको ऑफर का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके देख सकते है आप फिलहाल Refer पर क्या ऑफर चल रहा है।

2. Pay for any Monthly Bills

गूगल पे के माध्यम से आप घर बैठे किसी भी प्रकार का Bill भर सकते है जैसे, Mobile Bill, Water Bill, Dish bill, Electricity Bill आदि का बिल आसानी से भर सकते है।

अगर आप ऐसे ही हर महीने गूगल पे से बिल भरते रहते है तो आपको गूगल पे app में एक Scratch Card मिलेगा, इस से आप 1 लाख तक का इनाम जीत सकते है।

3. Payment Transfer (Win Scratch Card)

अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करते है तो भी आप पैसे कमा सकते है , अगर आप किसी के पास कम से कम 150 रुपए online pay कर रहे है तो आपको एक Scratch Card मिलेगा. इस Scratch Card में आप 1000 रुपए तक के Rewards जीत सकते है।

ऑफर को खोजने के लिए आपको गूगल पे के Offer option पर क्लिक करना होगा इसके बाद See offer Details पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Start Payment पर क्लिक करना है. सबसे जरूरी बात जिसे भी आप पैसे भेजेंग उसके पास 150 रुपए से कम नही भेजना है 150 रुपए से ज्यादा ही होना चाहिए. तभी आपको रिवार्ड मिलेगा जब।

बाद आप जिसे भी Pay करना चाहते हैं पर ध्यान रहे कि आपके द्वारा pay किया जाने वाला Amount 150 रुपए से अधिक होना चाहिए.

4. Welcome Gift (Get 80₹ Cashback)

इस ऑफर से आप 80रुपए कैशबैक पा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 30 रुपए को 4 जगह पे करना पड़ेगा तभी आप इस ऑफर का का लाभ उठा सकते है, इसके लिए आपको 30+30+30+30 = 120 इन पैसा को आपने 4 अलग जगह Pay करना होगा, तब आपको 80₹ कैशबैक मिलता है।

नोट:- इन इनसे आप 30 का रिचार्ज करवा सकते है, किसी दुकान से कोई सामान खरीद सकते है कुछ भी कर सकते है बस आपको 120 रुपए को 4 भाग एम बाट कर pay करना होगा।

5. Lucky Friday Scratch card (1 lakh Reward)

अगर आप Lucky Friday Scratch Card का इस्तेमाल करते है तो आप किसी भी समय 1 लाख तक की राशि जीत सकते है. Lucky friday में भाग लेने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति को Friday के दिन कम से कम 500 रुपए Pay करने होंगे तभी आप इस lucky friday में भाग ले सकते है. 1 लाख तक का प्राइज हर friday को किसी ना किसी user को मिलता है.

बस आपको इस बात ध्यान रखना होगा. अगर आप Lucky friday में भाग लेना चाहते है तो आपके द्वारा किसी भी व्यक्ति को Pay किया गया पैसा कम से कम 500 रुपए होना बेहद जरूरी है तभी आप Lucky Friday जीत सकते हो।

Google Pay से पैसे कैसे भेजे (How to send money with Google Pay)

दोस्तों वैसे तो Google pay द्वारा हम कई ऑप्शन पर पैसे भेज सकते है, लेकिन आज हम इस लेख में आपको गूगल पे से फोन नंबर में पैसे भेजने के लिए बताएंगे, तो चलिए बताते है आपको पैसे कैसे भेजे –

  •  सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Pay को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर Pay Phone Number का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उस जगह उस व्यक्ति का नंबर डालना होगा जिसे आप पैसे भेजना चाहते है. अगर जिसे आप पैसे भेजना चाहते है उस व्यक्ति का नंबर आपके Contact List में है तो search करके उसपर क्लिक करे।
  • इतना कर लेने के बाद आपके सामने Pay और Request का ऑप्शन show होगा, इन दोनो में से आपको Pay के Button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप वो राशि डाले जो आप उसे भेजना चाहते हो और निचे की तरफ Right Corner में Arrow का बटन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद Pay के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने UPI PIN डालने के लिए बोला जायेगा वहा अपना UPI PIN डाल दें, अब गूगल पे के द्वारा आगे पैसे पहुंच चुके है।

तो दोस्तों आपने सिख ही लिया होगा आप इस आसान तरीके से गूगल पे से किसी के भी Account में पैसे भेज सकते है।

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का ये लेख Google Pay Se Paise Kaise Kamaye और पैसे कैसे भेजे यह जानकर आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है,

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद।

Leave a Comment