Google Search Console Kya Hai ! इसके Fetures क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 2024

Google Search Console Kya Hai हैलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है गूगल सर्च कंसोल क्या है, आपको बता से इस टूल को आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, यह Tool ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है।

इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को चेक कर सकते है और वेबसाइट में आनी वाली सभी समस्या का हल कर सकते इस टूल के जरिए आप देख सकते है। उनमें सुधार कर सकते है और अपनी वेबसाइट के Traffic को आसानी से बढ़ा कर अच्छी खासी अर्निंग जेनरेट कर सकते है।

तो आइए जानते है Google Search Console Kya Hai गूगल सर्च की विशेषताएं, इसके लाभ और Google Search Console में Sitemap कैसे Add करे।

Google Search Console Kya Hai

Google सर्च कंसोल को पहले Google Webmaster Tools के नाम जाना था. सन 2015 में इसका नाम बदलकर Google Search Console रख दिया गया। इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट में होने वाली गतिविधियों को आसानी से देख सकते है।

Google Search Console Kya Hai । इसके Fetures क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 2023

Google Search Console के जरिए आप अपनी वेबसाइट की performance, Impressions, Error, Page, Insights, Ranking Keyword आदि चीजों को देख सकते है और अपनी वेबसाइट को और सुधार सकते है और वेबसाइट की रैंकिंग को आसानी से सुधार सकते है

इस टूल का काम आपकी वेबसाइट की Ranking, Indexing आदि में आने वाले सभी Error को बताता है जिसे आप इन्हे आसानी से सुधार सके है अपनी वेबसाइट को Grow कर सके

Read: SEO Studio Tools Kya Hai

गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट के लिए फ्री में उपयोग कर सकते है। गूगल सर्च कंसोल वेबसाइट के लिए बहुत आवश्यक है। जो Google Search पर रिजल्ट में आपकी साइट को आसानी से दिखाता है, ​​​ध्यान रखता है और वेबसाइट में होने वाली समस्या का हल करने में आपकी सहायता करती है।

Google Search Console in Hindi

Google Search Console गूगल द्वारा डेवलप किया गया एक सॉफ्टवेयर है Google Search Console एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमारी वेबसाइट को अच्छे से control करता है उसमे होने वाली सभी Issues, error को बताता है।

यह आपकी वेबसाइट को Eco-Friendly बनाता है जो की एक वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है।

इसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट की सभी पोस्ट को इसमें Index कर सकते है जिसे हमारी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगती है और साथ ही हम sitemap को भी इसमें इंडेक्स कर सकते है जो को ब्लॉग की indexing में काम आती है।

गूगल सर्च कंसोल वेबसाइट में होने वाले SEO की भी जानकारी प्रदान करता है। जिससे आपको रैंकिंग में सुधार लाने के लिए आसानी होती है।

Google सर्च कंसोल कैसे काम करता है?

Overview: इसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट की Performance को देख सकते है। इसको ओपन करने के बाद Search Result, Mobile Usability Report, और CTT आदि की जानकारी यहां मिल जाएगी।

Performance: इस ऑप्शन की मदद से हम अपनी वेबसाइट को Google Search में दिखाई देने वाले Reeults को देख सकते है, हम इसमें देख सकते है की कौन सा पेज किस कीवर्ड के लिए रैंकिंग कर रहे हैं, वे सर्च रिजल्ट में कितनी बार दिखाई दे रहे हैं, और उन्हें कितने क्लिक मिले हैं।

Indexing: इसकी मदद से आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को index करना होता है अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट या पेजों को Index नही करते है तो आपकी ब्लॉग पोस्ट और पेज गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई नहीं दे पाएंगे। सर्च कंसोल आपको इन समस्याओं को पहचानने और ठीक करने में मदद करता है।

URL Inspection: आप अपनी वेबसाइट पोस्ट, पेज को आसानी से इसमें Live कर सकते है और कोई भी पोस्ट के URL को चेक कर सकते है की वो Live है या नही। Live करने से आपकी पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देने लगती है इसलिए अपनी सभी पोस्ट को लाइव करे।

URL Indexing: जब आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को URL inspection में जाकर देखते है की ये Live है या नही, और देखने पर पता चलता है की यह लाइव नही है यूजर के लिए। तो आपको URL indexing में ही इनको सबमिट करना होगा।

सबमिट करने के लिए इस लिंक को कॉपी करो और URL Indexing में जाकर उसको पेस्ट कर दो, प्रोसेसिंग होने के बाद Request Index पर क्लिक कर दो, इससे आपका url इंडेक्स हो जायेगा और गूगल पर सर्च करने पर दिखाई देगा।

Coverge: गूगल क्रॉलर जब आपकी ब्लॉग में विजिट करता है तो वह आपकी वेबसाइट को Crawl करता है और आपकी वेबसाइट पाई जाने सभी Web Pages जैसे की Valid With Earning Pages, Valid Pages, Exluded Pages, Error Pages आदि की Report आपको Coverage में शो करता है। जिन्हे देखकर आप अपनी वेबसाइट में सुधार ला सकते है।

Sitemap:अगर आपको नही पता तो में आपको बता दू Sitemap बनाना आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है। इसे आप किसी Plugin के द्वारा भी गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते है अगर आप Yoast प्लगिन का इस्तेमाल कर रहे है या करने वाले है तो यह प्लगिन आपकी वेबसाइट का Sitemap अपने आप बनाकर सबमिट कर देता है।

अगर आप Yoast Plugin इस्तेमाल नही करते है तो नीचे मेने Example दिया है ऐसे आप खुद बनाकर सबमिट कर सकते है।

उदाहरण:

https://kspanchal.com/sitemap_index.xml

मेने ऊपर की और एक उदाहरण दिया है मेने अपनी वेबसाइट जहा डाली है वह अपनी वेबसाइट डाल कर आप Sitemap में सबमिट कर सकते है।

Google Search Console में Sitemap कैसे add करे?

अब सवाल आता है की Google Search Console Me Stiemap Ko Kaise Add Kare इसको एड करना बहुत जरूरी ताकि आपकी ब्लॉग के सभी URL index हो सके तो चलिए बताते है आपको विस्तारपूर्वक।

1. सबसे पहले आपको Google Search Console में लॉगिन करना होगा है।

2. इसके बाद आपको वहा पर Sitemap का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. Sitemap पर क्लिक करे।

4. इसके बाद अपने ब्लॉग के Sitemap URL को Add New Sitemap पर पेस्ट करे।

5. इतना करने के बाद Submit पर क्लिक करे, आपके ब्लॉग का sitemap submit हो जायेगा।

Google Search Console के लाभ?

गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग को सुधार सकते है। सर्च कंसोल का उपयोग करके, आप उन समस्याओं की पहचान कर सकते हैं और उन्हें ठीक कर सकते हैं जो आपकी साइट को सर्च रिजल्ट्स में अच्छी रैंकिंग देने से रोक रही हैं।

अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को गूगल कंसोल में जाकर इंडेक्स कर सकते है जिसे आपकी पोस्ट गूगल में रैंक होने लगेगी।

गूगल सर्च कंसोल आपकी साइट के कंटेंट और डिज़ाइन को बेहतर बनाने में मदद करती है ताकि इसे अधिक User-Friendly और Search Engine Friendly बनाया जा सके।

अगर आपकी वेबसाइट में कोई error, issues आ जाता है जिसे आपकी रैंकिंग में फर्क पड़ सकता है इसके लिए सर्च कंसोल सर्च में नोटिफिकेशन के जरिए आपको बताएगा की आपको इसको बदलने की जरूरत है।

गूगल सर्च कंसोल द्वारा AMP Mobile Usability को आप चेक किया फिक्स कर सकते है।

गूगल सर्च कंसोल द्वारा हम अपनी वेबसाइट में Breadcrumbs को भी देख सकते है और उसमे सुधार सकते है।

सर्च कंसोल आपकी साइट से मैलवेयर और स्पैम को पहचानने और उसको हटाने में आपकी मदद कर करता है।

Google Search Console का उपयोग कैसे करें?

Google सर्च कंसोल का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस में Sitekit Plugin को इंस्टॉल करना होगा।

उसके बाद आपको वहा पर Google Search Console का ऑप्शन दिखाई देगा।

उस पर क्लिक करके आप गूगल सर्च कंसोल में एंटर हो सकते है।

एक बार जब आपका खाता बन जाता है तो आप अपनी साइट के Ownership को Verified करें। इसके बाद आप सभी टूल और रिपोर्ट का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Google सर्च कंसोल में कुछ सबसे महत्वपूर्ण Tool इस प्रकार हैं:

Index Coverage Report: यह रिपोर्ट आपको दिखाती है कि आपकी साइट के कौन से पेज Google द्वारा indexed हैं, और कौन से पेज नहीं।

Error Report: यह रिपोर्ट आपको आपकी साइट को crawl करने के बाद Google द्वारा Error को दिखाता है।

Performance Report: यह रिपोर्ट आपकी वेबसाइट के Impressions, Click, स्थिति और आपकी साइट Google सर्च में कैसा प्रदर्शन कर रही है।

Search Analytics Report: इस रिपोर्ट में आपको वो क्वेरीज दिखाई जाती है जो यूजर को आपकी साइट पर भेज रही हैं, और वहां पहुंचने के बाद वे आपके पेजों के साथ कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं।

आपने क्या सीखा

उम्मीद करता हु दोस्तो आज का हमारा यह लेख Google Search Console Kya Hai यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी Google सर्च कंसोल एक शक्तिशाली टूल है।

जो आपकी साइट की खोज इंजन रैंकिंग को बेहतर बनाने, यूजर आपकी साइट को कैसे ढूंढते हैं इसकी जानकारी प्राप्त करने और Google सर्च में होने वाले बदलावों के बारे में अपडेट रहने में आपकी सहायता करता है।

यदि आप अपनी साइट को रैंक करवाना चाहते है और मेहनत कर रहे है तो मैं Google सर्च कंसोल का उपयोग करने के लिए सजेस्ट करूंगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने पड़ोसी, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। अगर आपको इस लेख से संबधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो Comment सेक्शन में पूछ सकते है।

हम आपके प्रश्न का जवाब जल्दी देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment