Sourav Joshi Vlogs Success Story In Hindi | Biography | Net Worth | YouTuber 2023

YouTuber Sourav Joshi Sucess Story In Hindi | सौरव जोशी की सफलता की कहानी हिंदी में| Sourav Joshi Biography In Hindi, Lifestlye, Family, Luxury Home, Monthly Income, Luxury Cars, Sourav Joshi Vlogs, Sourav Joshi Arts, Net Worth, Brother, House, Sourav Joshi Real Name, Sourav Joshi Father Name, Sourav Joshi Photo, 1 Month Income.

हेल्लो दोस्तों आज हम इस लेख मै बात करेंगे  Famous Youtuber Sourav Joshi Vlogs Success Story In Hindi के बारे में. सबसे पहले अपको बता दू Sourav एक Artist और Vlogger है और Vlog Video से ही Sourav Joshi ने बहुत बड़ी पहचान बनाई है. Sourav Joshi इंडिया के सबसे बड़े Vloger में से एक है. उनकी हर विडियो पर मिलियन में व्यूज आता है.

उनका वीडियो बनाने का तरीका ही कुछ अलग होता जो वो अपनी वीडियो में दिखाते है, कुछ ऐसा होता है, जिससे लोग वीडियो को देखते ही आकर्षित हो जाते है, सौरव की family को देखकर उनका आपस में प्यार देख कर बहुत अच्छा लगता है शायद इसीलिए ही सौरव जोशी को आज लोग इतना प्यार करते है. तो चलिए बात करते है Sourav Joshi की बारे में शुरू से लेकर कहा से उन्होंने Youtube की शुरआत की कैसे आज इतनी सफलता हासिल की ये सभी बाते जानेंगे इसी लेख में।

Table of Contents

Sourav Joshi Biography In Hindi

सौरव जोशी का जन्म (Sourav Joshi Birth)

Sourav Joshi का जन्म (8 – September – 1999 ) को ओशानी (बागेश्वर) उत्तराखंड राज्य में हुआ सौरव जोशी एक Lower Middle Class Family से belong करते है.

सौरव का परिवार (Sourav Family)

Sourav के परिवार में उनके पापा – मम्मी, भाई साहिल, दादी और उनके चचेरे भाई पियूष उनके साथ ही रहते है. Sourav के जन्म से 2 साल पहले उनके पापा Delhi चले गये थे. काफी काम ढूंढने के बाद जब कोई अच्छा काम न मिला तो परिवार का खर्चा चलाने के लिए मजदूरी करने लगे |

Sourav के पापा घर का खर्चा चलाने के लिए बहुत मेहनत करते थे. कुछ समय गुजारने के बाद उनका परिवार हरियाणा के हांसी जिले में चला गए, हांसी मै Sourav क पापा घरो में POP का काम करने लगे, इस काम में उनके पापा की कमाई ठीक – ठाक हो जाती थी. कई साल मेहनत करने के बाद सौरव के पापा ने हांसी में ही एक घर खरीद लिया था. लेकिन हांसी के अलावा भी उन्होंने कई घर बदले थे क्योंकि उनके पापा का काम बदलता रहता था इसलिए उनको घर भी बार बार शिफ्ट करना पड़ता था।

सौरव की पढ़ाई (Sourav Education)

Sourav शुरू से ही पढाई में बहुत अच्छे थे, लेकिन बार – बार स्कूल बदलने की वजह से उनकी पढाई ठीक से हो नही पाई. स्कूल में पढ़ते समय सौरव IIT करने के सपने देखने लगे थे. मगर 12th मे उनके MARKS काफी कम रहे जिसकी वजह से उनका आई.आई.टी (IIT) का सपना अधूरा रह गया, कम मार्क्स की वजह से Sourav को अपने फ्यूचर की टेंशन रहने लगी,

उसको कुछ भी समझ में नही आ रहा था कि आगे क्या करना चाहिए, उन्होंने कुछ लोगो से अपने आगे की पढाई के बारे में सलाह मांगी तो किसी ने सौरव को आर्क्टेक्चर की तैयारी करने के लिए कहा Sourav ने इस बारे में अपने परिवार वालो से बात की और उनके घर वालो ने सौरव को दिल्ली भेज दिया.

Sourav दिल्ली चले गये, दिल्ली एक साल की कोचिंग लेने के बाद उन्होंने बहुत कुछ सिख तो लिया था, लेकिन उनका सलेक्सन कही भी नही हो रहा था. लेकिन Sourav की Drawing बहुत अच्छी हो गयी थी. सौरव ने बहुत जगह कोशिश भी की मगर दिल्ली में कही भी उनका सलेक्सन नही हुआ और वो निराश होकर अपने घर आ गए।

घर आने के बाद भी सौरव ने काफी मेहनत की जॉब ढूंढने की कोशिश की लेकिन फिर भी उनको कही भी जॉब नही मिली. सौरव अपने फ्यूचर को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहने लगे थे. क्योंकि उनके पापा का काम भी ज्यादा नही चल रहा था, ज्यादा कमाई नही थी. लेकिन फिर भी Sourav ने ये तक सोच लिया था की अब वे उनके पापा वाला ही काम करेंगे और घर चलाने में अपने पापा की मदद करेंगे।

जीवन में बदलाव (Change in life)

एक दिन की बात है जब Sourav के भाई Subham ने Sourav की Drwaing और Sketching देखी तो उसे बहुत ज्यादा पसंद आई तो Subham ने Sourav को बोला की तुम्हारी सक्केचिंग और ड्राइंग दोनों ही बहुत ज्यादा अच्छी है. तूम्हे इस हुनर को दुनिया को दिखाना चाहिए. Deffinetly लोग तुम्हारी ड्राइंग और स्केचिंग को बहुत पसंद करेंगे.

फिर सुभम ने सौरव को सलाह दी की तुम एक Youtube पर Channel बना लो. यहा तुम्हारी ड्राइंग को लोग पक्का देखेंगे और लाइक, कॉमेंट करेंगे3 तुम्हारे चैनल को सब्सक्राइब करेंगे जिसे तुम्हे पैसे मिलने लगेंगे, सुभम ने सौरव को Youtube का पूरा Process समझा दिया. Sourav ने सब समझ कर Subham की बात मानी और एक Youtube ART Channel शुरू कर दिया।

Sourav Joshi Vlogs Success Story In Hindi

युटुब चैनल शुरू (Youtube Channel Create)

जुलाई 2017 में Sourav ने अपनी पहली विडियो अपलोड की जिसमे दो हजार का नॉट पेंसिल कलर से बनाया गया था. Sourav ने कुछ ही दिनों में अपने चैनल पर बहुत – सी सक्केचिंग और ड्राइंग  विडियो अपलोड कर दी थी. पर उनकी विडियो पे व्यूज बहुत ही कम आ आते थे, Sourav ने पहले अपना चैनल किसी ओर नाम से शुरू किया था, लेकिन बाद मै उन्होंने इसका नाम Sourav Joshi Arts रख दिया था. लेकिन Sourav के चैनल पर कोई ग्रोथ नही हो रही थी, फिर भी सौरव ने हार नहीं मानी और वो लगातार विडियोज बनाकर अपने युटुब चैनल पर डालते रहे।

Sourav ने कुछ ही महीनो मै सैंकड़ो – विडियो अपलोड कर दी थी, इतनी विडियो अपलोड करने के बाद भी उसके 2000 – 2500 के बीच सब्सक्राइब हुए थे जो की सौरव जोशी के अनुसार कम थे. क्योंकि उन्होंने मेहनत ज्यादा की थी, इसलिए उन्हे लग रहा था की ये सब्सक्राइब अभी कम है, लेकिन सौरव ने फिर भी हार ना मानते हुए अपनी विडियोज बनाते रहे अपलोड करते रहे. दोस्तो आज आप भी देख सकते है सौरव जोशी की मेहनत केसे रंग लाई है, आज उनके पास लाखो की गाडियां है लग्जरी घर है किसी भी चीज की कमी नही है ।

Sourav ने एक दिन सोचा की जो लोग स्केचिंग टीचर होते क्यों ना उन पर स्केच बनाकर वीडियो बनाई जाए. यह आडिया उनके बहुत काम आया. और Sourav इन Idea पर विडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करने लगे और समय बाद ही उनके विडियो वायरल हो गये. उनका चैनल बहुत तेजी से Grow होने लगा था.

कुछ ही समय में Sourav के काफी subscribar हो गये थे. स्क्केचिंग और ड्राइंग विडियो बनाने क साथ – साथ Sourav ऐसे ही मजे में अपने घर वालो के साथ विडियो बनाकर अपलोड करते थे. लेकिन Youtuber फ्लाईंग -बिस्ट की वीडियो से सौरव के ये आईडिया आया की क्यू – ना मै भी व्लोग (Vlog) विडियो बनाकर अपलोड किया करू।

फलायिंग बिस्ट (Flying Beast) से इंस्पायर होकर Sourav Joshi अपने घर वालो के साथ मिलकर व्लोग विडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया, सौरव जोशी ज्यादातर विडियो अपने परिवार के साथ बनाते थे. और लोगो ने Sourav के फैमिली ब्लॉग्स को बहुत ज्यादा पसंद किया, सौरव का चैनल बहुत तेजी से Grow हुआ और जल्दी ही Monetize हो गया.

चैनल डेमोनेटाइजेशन (Channel Demonetization)

सौरव के घर का Adderss वेरीफाई हर बार फ़ैल होने की वजह से उनका चैनल Demonetize हो गया. मगर सौरव ने हार नहीं मानी उन्होंने फिर से एक चैनल बनाया लेकिन फिर से Adderss वेरीफाई ना होने के कारण चैनल Demonetize हो गया।

2 बार चैनल Demonetize होने के बाद भी Sourav ने हार नही मानी और तीसरा चैनल बनाया. इस बार इनका चैनल Monetize हो गया जिसे सौरव बहुत खुश हुए और अपने ब्लॉग बनाने लगे कुछ समय बाद से Youtube से सौरव को पैमेंट मिलने लगी थी. Sourav के दोनों चैनल Vlog और Arts अच्छे चल रहे थे. कुछ समय बाद सौरव को School और Events में ड्राइंग और स्केचिंग को सिखाने के लिए बुलाया जाने लगा।

Sourav Arts के बहुत ज्यादा फैमस हो गाए थे सौरव को कई बड़ी – बड़ी कंपनियां सपोंसर (Sponserd) करने लगी थी. उन्हें बड़ी – बड़ी Events मै भी बुलाया जाने लगा. Sourav Joshi Arts चैनल पर ज्यादा Active रहने और Events में ज्यादा जाने की वजह से उनका व्लोग (Vlog) चैनल ग्रो नही हो पा रहा था. लेकिन 2020 में जब कोरोना नाम की महामारी आई तो देश में Lockdown लग चुका था.

इसकी वजह से सब लोग अपने अपने घर में रहने लगे थे. बाहर ज्यादा किसी को जाने की इजाजत नही थी. इसी का फायदा सौरव को हुआ उन्हे और समय मिला ब्लॉग बनाने के लिए और वो प्रतिदिन ब्लॉग बनाने लगे. lockdown लगते ही सौरव ने अपने चैनल पर Drawing with My family के नाम से एक वीडियो अपलोड की थी जो की लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आई थी और वो वीडियो बहुत ज्यादा वायरल भी हुई थी,

उस वीडियो से ही सौरव के सब्सक्राइब बहुत ज्यादा बढ़ गए थे, मिलियन में पहुंच गए थे. ईसके बाद उन्होंने Daily विडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद ही उनके सभी विडियोज तेजी से वायरल होने लगे, सभी वीडियो पर मिलियन में व्यूज आने लगे. कुछ ही समय में उनके हजारो से लाखो में सब्सक्राइबर हो गये।

लोगो को Sourav के परिवार का एक साथ रहना, आपस में एक दूसरे से प्यार से बाते करना बहुत अच्छा लगा. उनका लाइफ स्टाइल एक दुसरे के प्रति इज्जत सम्मान सभी को पसंद आने लगा इसी वजह से ही सौरव की सभी वीडियो लोगो को आकर्षित करती चली गई. और आज सौरव की सभी वीडियो पर लाखो में व्यूज आते है.

Sourav के परिवार का हर एक सदस्य बहुत अच्छा है चाहे उनकी दादी हो, मां हो, भाई हो, मगर Sourav के चैनल में एक ऐसा Character है जिसने सौरव के चैनल को Sucess बनाने में अहम भूमिका बनाई है, वो है उनका चचेरा भाई आयुस, आयुस की प्यारी, नटखट हरकते लोगो को मजबूर करती है वीडियो को देखने के लिए और वही लोगो को अपनी और आकर्षित करता है।

Lockdown से ही सौरव का चैनल बहुत ग्रो हुआ है, तभी से ही उसके चैनल पर सब्सक्राइब तेजी से बढ़े है, lockdown में सौरव ने हार दिन वीडियो अपलोड की है। सौरव की जो भी वीडियो एक बार देख लेता है वो बार बार उसके चैनल पर जरूर आता है शायद यही लोगो का प्यार है.

जो आज सौरव के 16 – 17 लाख के आस पास सब्सक्राइब है. जो भी सौरव की विडियो को एक बार देख लेता है यही बोलता है कि हमें सौरव भाई की वीडियो की लत लग गई और जो वीडियो में आप प्यार दिखाते है वो एक अपनापन सा लगता है. इसी लिए ही रेगुलर व्यूअर बन गये. वर्तमान में Sourav Joshi के 17 मिलियन सब्सक्राइब हो गए है जो की तेजी से बढ़ रहे है. Sourav को Youtube की तरफ से Diamond, Gold और Silver बटन मिल चुका है।

सौरव जोशी फ्लाईंग – बिस्ट से इंस्पायर होकर Vlog बनाना शुरू किया था. और आज फ्लाईंग – बिस्ट को ही पीछे छोडकर इंडिया के No.1 व्लोगेर बन गये है |

सौरव जोशी Monthly Income

लोवर मिड्डल क्लास (Lower Middle Class) फैमली से बिलॉन्ग करने वाले Sourav Joshi ने 1 साल के अंदर ही अपने घर की सीथति को बदल कर रख दिया है. उन्होंने हलवानी (उतराखंड) में एक बड़ा घर ले लिया. लग्जरी गाड़िया अपनी हर तरह की जरूरत को आज सौरव जोशी ने पूरा कर लिया है. Sourav Joshi की एक चैनल की एक महीने की कमाई 80 – 90 लाख रूपये होती है।

उम्मीद करता हु दोस्तो मेरे द्वारा बताई गई इस Success Story को पढ़ कर अपको अच्छा लगा होगा, आप भी सौरव जोशी का स्ट्रगल सुनकर इंस्पायर हुए होंगे. उनसे कुछ सीखा होगा अगर अपको मेरे द्वारा बताई गई सफलता की कहानी पसंद आई हो तो आप इसे शेयर जरूर करे, अगर आपको इस से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो कॉमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है धन्यवाद।

 

2 thoughts on “Sourav Joshi Vlogs Success Story In Hindi | Biography | Net Worth | YouTuber 2023”

Leave a Comment