YouTube Keyword Research Kaise Kare: यूट्यूब कीवर्ड टूल 2024

Youtube Keyword Reserach Kaise Kare हैलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे (यूट्यूब कीवर्ड टूल) अगर आप अपने YouTube चैनल को Grow करना चाहते है तो सही कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है,

ये वो कीवर्ड होते हैं,जो लोग इन कीवर्ड के जरिए अपनी मन पसन्द वीडियो को खोजते है अगर आप इन बेहतरीन कीवर्ड रिसर्च पर वीडियो बनाते हैं, तो आपके चैनल पर ट्रैफिक भर भर के आता है.Best Youtube Keyword Research Tool

YouTube Keyword Research Kaise Kare

अगर आप अपने YouTube चैनल को ग्रो करना चाहते है तो आपको उसके लिए वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है तभी आपकी वीडियो रैंक कर पाएंगी और उन पर ट्रैफिक आ पाएगा।

यहाँ पर हमने कुछ तरीके बताए हैं, जिनसे आप YouTube के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं:

1. YouTube Studio का इस्तेमाल करें

अगर आपका पहले से ही YouTube चैनल है, तो YouTube स्टूडियो आपके लिए एक बेहतरीन टूल है. इसमें एक “Research” का टैब होता है, उस पर क्लिक करने के। बाद वहा आपको “Your Viewers Searches” का ऑप्शन मिलेगा.

वहा पर आपको वो कीवर्ड होते हैं, जिन्हें पिछले 28 दिनों में आपके दर्शकों ने सर्च किए थे. इससे आपको अंदाजा लग सकता है कि लोग आपकी किस तरह की वीडियो को देखना चाहते हैं.

2. YouTube की Autocomplete का फायदा उठाएं

जब आप YouTube सर्च बार में कुछ सर्च करना शुरू करते हैं, तो YouTube आपको कुछ कीवर्ड, सुझाव देता है. ये कीवर्ड वे कीवर्ड होते हैं, जिन्हें लोग यूट्यूब सर्च बार में अक्सर सर्च करते हैं. आप भी अपने वीडियो से जुड़े टॉपिक को सर्च बार में लिखे और देखें कि YouTube आपको क्या कीवर्ड देता है.

जो सर्च बार में आपको कीवर्ड दिखाई देंगे उनको कॉपी करो और उन कीवर्ड पर वीडियो बनाओ और वीडियो में टैग लगाओ, इसे आपकी वीडियो वायरल होनी शुरू हो जाएगी।

3. Keyword Research Tools

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कई बेहतरीन ऑनलाइन टूल्स मौजूद हैं, जो आपकी यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च करने में बहुत मदद करेंगे. ये टूल्स आपको कीवर्ड्स के Search Volume, Competition और Related Keyword भी बताते हैं. नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध कीवर्ड रिसर्च टूल्स दिए है जिनमे Ahrefs, VidIQ, और Keywordtool.io शामिल हैं.

4. अपने Competitors से सीखे

अपने YouTube चैनल को ग्रो करने के लिए अपने चैनल से संबंधित सफल YouTube चैनल्स को फॉलो करो और उनके द्वारा अपनी वीडियो में इस्तेमाल किए गए कीवर्ड्स पर ध्यान दे. आप उनके वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स का Analysis जरूर करे. उन कीवर्डो को आप अपने वीडियो में लगाकर जरूर देखे इससे आपको पता चल जायेगा कि कौन से कीवर्ड्स उनके चैनल को सफल बना रहे है।

5. Search Intent को ध्यान में रखें

कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको सिर्फ Search Volume पर ही ध्यान नही देना है आपको Search intent को भी ध्यान में रखना है, आपको ये समझना होगा दरअसल लोग खोज क्या रहे हैं. उदाहरण के लिए, कोई व्यक्ति “केक कैसे बनाए” कीवर्ड सर्च कर रहा है, क्योंकि वो केक बनाने की रेसिपी के बारे में जानकारी चाहता हैं.

वहीं दूसरी ओर, कोई व्यक्ति “चॉकलेट क्रिसमस केक रेसिपी” सर्च कर रहा है, क्योंकि उन्हें चॉकलेट क्रिसमस केक रेसिपी की तलाश कर रह है. अपने कीवर्ड रिसर्च के दौरान इस बात का ध्यान जरूर रखें और उसी के अनुसार अपने वीडियो बनाएं.

Also Read: YouTube To Mp3 में डाउनलोड कैसे करें

हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने YouTube चैनल के लिए बेहतर कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और उन कीवर्डो के जरिए ऐसी वीडियो बना सकते हैं, जिन्हें दर्शक यूट्यूब पर सर्च करते है।

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख Youtube Keyword Research Kaise Kare अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि यह जानकारी सभी यूट्यूबर तक पहुंच सके।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो बेझिझक पूछ सकते है, धन्यवाद।

1 thought on “YouTube Keyword Research Kaise Kare: यूट्यूब कीवर्ड टूल 2024”

Leave a Comment