हैलो दोस्तों आज का हमारा यह लेख Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye अपने ब्लॉग को हैक होने से कैसे बचाए। दोस्तो हम ब्लॉग तो बना लेते है। लेकिन हम ब्लॉग की सिक्योरिटी का ध्यान नही रखते जिसे हमारा ब्लॉग हैक हो सकता है और किसी का ब्लॉग तो हैक हो भी जाता है क्योंकि वह अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी पर ध्यान नही देते और जब उनकी ब्लॉग हैक हो जाता है।
वह यूट्यूब या गूगल पर सर्च करता है में अपने ब्लॉग को हैक होने से कैसे बचाऊं, और जब तक आप उसका सॉल्यूशन ढूंढते है तब तक आपका ब्लॉग पूरी तरह हैक हो जाता है और आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है तो आज का हमारा यह लेख ब्लॉग की सिक्योरिटी को लेकर है कैसे आप अपने ब्लॉग को हैक होने से बचा सकते है Blog Security Tips in Hindi
Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
यह हम ब्लॉग की सिक्योरिटी के लिए कुछ सुझाव दे रहे है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को हैक होने से बचा सकते हु तो चलिए शुरू करते है Blog Security Tips in Hindi –
Strong पासवर्ड का प्रयोग करें
आपका पासवर्ड कम से कम 12 शब्दों का होना चाहिए और इसमें अपरकेस और लोअरकेस अक्षरों, संख्याओं और चिन्ह शामिल होना चाहिए। अपने पासवर्ड में पर्सनल जानकारी, जैसे आपका नाम या जन्मतिथि का उपयोग बिलकुल न करे।
Enable Two Factor Authentication
जब आप लॉग इन करते हैं तो आपको अपने पासवर्ड के अलावा अपने फोन से एक कोड फिल करने की आवश्यकता होती है, जिससे Two Factor Authentication कहा जाता है अगर इस ऑप्शन को हम अपने ब्लॉग में Enable कर लेते है तो हमारे ब्लॉग को सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए इसे Enable जरूर कर ले।
अपने ब्लॉग सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।
अपने ब्लॉग के सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करते रहे है जब भी आपके ब्लॉग का सॉफ़्टवेयर अपडेट मांगता है आपको उसे अपडेट जरूर करना है क्योंकि नए वर्जन में सिक्योरिटी हमेशा मजबूत होती है।
एक Secuirty Plugin का प्रयोग करें।
वर्डप्रेस या ब्लॉगर प्लेटफॉर्म के लिए कई सिक्योरिटी प्लगइन्स उपलब्ध हैं। ये प्लगइन्स आपके ब्लॉग पर होने वाले Attack के लिए स्कैन करने, स्पैम कॉमेंट को ब्लॉक करने और आपके ब्लॉग को अन्य खतरों से बचाने में पूरी मदद करते हैं।
अंजान लिंक पर क्लिक न करे हैं।
अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे है और आपकी ब्लॉगिंग जीमेल आपके फोन, लैपटॉप में खुली हुई है तो सावधान रहें कि आप किस लिंक्स पर क्लिक करते हैं। यदि आपको किसी लिंक पर भरोसा नहीं है तो आप उस लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करे। इससे आपका ब्लॉग हैक होने से बच सकता है।
किसी का WIFI कनेक्ट करते समय VPN का उपयोग करें।
जब आप Public वाई-फ़ाई का उपयोग कर रहे होते हैं, तो आपका डेटा उतना सुरक्षित नहीं होता जितना तब होता है जब आप किसी अपने के wifi नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं. जब आप पब्लिक वाई-फाई का उपयोग कर रहे हों तो एक VPN आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। इसलिए पब्लिक वाईफाई कनेक्ट होते समय VPN का इस्तेमाल जरूर करे
अपने ब्लॉग का बैकअप लें।
यदि आपका ब्लॉग हैक हो गया है या किसी कारण आपके ब्लॉग का डाटा डिलीट हो गया है तो आपका लिया गया बैकअप, आपके ब्लॉग को दोबारा शुरू कर सकता है उसी डाटा के साथ इसलिए कम से कम 1 हफ्ते में एक बार अपने ब्लॉग का Backup जरूर ले।
Fishing Scams से सावधान रहें।
फ़िशिंग घोटाले ऐसे ईमेल या संदेश होते हैं जो फ्रॉड करने के लिए जैसे बैंक या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से आते हैं। इन मैसेज में अक्सर ऐसे लिंक होते हैं जिन पर क्लिक करने के बाद आप असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली फ्रॉड करने वालो को नकली वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
एक बार जब आप इनकी नकली, फर्जी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं, तो हैकर आपकी जानकारी चुरा लेता है और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है इसे आपका ब्लॉग हैक भी हो सकता है।
Online Platform पर अपनी जानकारी साझा न करे?
अपने किसी भी ब्लॉग पर कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे अपने घर का पता या फ़ोन नंबर शेयर न करें। यदि आप यह चाहते है की में अपनी जानकारी को शेयर करना चाहता हु, तो यह सुनिश्चित जरूर करें कि यह केवल रजिस्टर यूजर को ही दिखाई दे।
Also Read:
सीईओ फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे 2023
Free Plagiarism Checker Online Tool Hindi
इन सुझाव का पालन करके, आप अपने Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye ब्लॉग को सुरक्षित और सुरक्षित रखने में सहायता कर सकते हैं।
आशा करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye यह जानकारी जानकर आपको अपने ब्लॉग सुरक्षित करने के लिए जानकारी मिल गई होगी, और आप इस जानकारी से बेहद खुश भी होंगे।
अगर आप इस जानकारी से खुश है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तो और जिसको इस जानकारी की जरूरत है उसे शेयर जरूर करे, ताकि वह भी अपने ब्लॉग को सुरक्षित कर सके।Blog Security Tips in Hindi
अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो आप Comment Box में पूछ सकते है। जिसका जवाब हम अवश्य देंगे धन्यवाद।
1 thought on “Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye – Blog Security Tips in Hindi 2024”