Copy Paste Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024 | कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए

Copy Paste Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024, copy paste YouTube video earn money, Make earn money online, social blade, copy paste, YouTube studio, save from net, copy paste YouTube channel ideas, YouTube se paise kaise kamaye, online typing karke paise kaise kamaye, copy paste work on YouTube video (कॉपी पेस्ट यूट्यूब वीडियो अर्न मनी, मेक मनी ऑनलाइन, सोशल ब्लेड, कॉपी पेस्ट यूट्यूब स्टूडियो, सेव फ्रॉम नेट, कॉपी पेस्ट यूट्यूब चैनल आइडियाज, युटुब से पैसे कैसे कमाए, कॉपी पेस्ट वर्क ऑन युटुब वीडियो)

हैल्लो दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है. Copy Paste Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024, Copy Paste करके Youtube से घर बैठे लाखो रूपये कैसे कमा कमाए. आप लोगो को पता ही होगा की हमारे देश में नौकरियों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है, जिसकी वजह से आने वाले समय में सभी को नौकरी मिलना बहुत कठिन हो जायेगा. इस वजह से लोग ज्यादातर Business या online पैसा कमाने के लिए search करते है.

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप अपने मोबाइल से घर बैठे महीने के लाखो रूपये कैसे कमा सकते है, वो भी Copy Paste करके अपने मोबाइल से, कहा से अपको कॉपी करनी कहा पेस्ट करनी किस तरीके से पोस्ट बनानी है, किस तरीके से youtube पर अपलोड करनी है, ये सभी जानकारी जानेंगे हम आज के इस लेख में, तो आइए जानते है आज के इस लेख की पूरी जानकारी हिंदी में।

बहुत से ऐसे लोग है जो youtube से घर बैठे लाखो कमाना चाहते है, लेकिन वो कैमरा के सामने बोल नही सकते है, उनके अंदर वो बोलने की झिझक रहती है, की में कैसे बोलूंगा, बोल पाऊंगा या नहीं, या फिर पता नही वो लोग कैमरा के सामने आने से डरते है, या फिर आना ही नहीं चाहते.

उनके लिए आज का हमारा लेख होगा, स्पेशल उन्ही के लिए में ये लेख लेकर आया हु ताकि उनका youtube से पैसे कमाने का सपना पूरा हो सके, अगर आप घर बैठे सिर्फ copy paste करके youtube से लाखो कमाना चाहते है तो आज का ये लेख सिर्फ आपके लिए बनाया गया है.

Copy Paste Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye

कॉपी पेस्ट करके Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको नो कॉपीराइट वीडियो को डाउनलोड करना होगा, ऐसी वीडियो जिसको आप अपने युटुब चैनल पर भी अपलोड कर देते है तो आपके चैनल पर Copyright Claim या Strike कभी नही आती.

Student पैसे कैसे कमाए 2023

Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye 2023

अब आप सोच रहे होंगे ऐसी वीडियो कहा से मिलेगी जो copyright ना हो, और अपने चैनल पर अपलोड कर दे तो कॉपीराइट क्लेम भी ना आए और आप उस से घर बैठे लाखो रुपए भी कमा पाए, तो चलिए आपको बताते है कहा से आपको ऐसी No Copyright वीडियो मिलेंगी।

नो कॉपीराइट वीडियो कहा से डाउनलोड करे (Where to Download No Copyright Videos)

1. डाउनलोड फ्री वीडियो (Download Free Video)

फ्री वीडियो को आप कही से भी डाउनलोड नही कर सकते. क्योंकि इसमें Channel पर Copyright Claim या Strike आने का डर रहता है. इसीलिए आप सिर्फ पॉपुलर वेबसाइट से ही नो कॉपीराइट वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, इससे आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम नही आता और आप घर बैठे लाखो भी कमा सकते है

Free वीडियो को डाउनलोड करने के लिए हम आपको ऐसी 3 वेबसाइट बताएंगे जहा से आप No Copyright वीडियो को डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है. तो आइए आपको बताते है उन 3 वेबसाइट के नाम जिनसे आप फ्री वीडियो download कर सकते है, जो इस प्रकार है –

Pixabay

Unsplash

Pexels

इन वेबसाइट से आप Meditation, Nature, Yoga, Relaxing की फ्री वीडियो डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड कर सकते है, और आपके चैनल पर कभी भी Copyright Claim या Strike नही आएगी. लेकिन वीडियो को चैनल पर अपलोड करने से पहले आप उस वीडियो पर थीम म्यूजिक लगा सकते है, जिस से देखने वाले को आपकी वीडियो और आकर्षित लगे|

थीम म्यूजिक कहा से डाउनलोड करे ( How To Download Theme Music)

वीडियो को चैनल पर अपलोड करने से पहले आपको उसमे एक थीम म्यूजिक सॉन्ग लगाना होगा जिस से आपकी वीडियो देखने वाले को और भी आकर्षित लगे, इस म्यूजिक को आप कही से भी डाउनलोड करके अपनी वीडियो में नही लगाना है, अगर आप ऐसा करते है तो आपकी वीडियो पर copyright क्लेम आ सकता है, थीम म्यूजिक को डाउनलोड करने के लिए आपको YT Studio में जाना होगा, फिर आपको Audio Library के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको वहा अपनी वीडियो से संबंधित म्यूजिक को डाउनलोड करना है. उदाहरण के तौर पर, जैसे आपकी वीडियो Nature पर है तो आपको वहा Nature म्यूजिक सर्च करना, फिर आपको उसे डाउनलोड कर लेना है. अगर आप ये सब फोन में कर रहे है तो म्यूजिक को डाउनलोड करते समय अपको Desktop कर लेना है, तभी आपका थीम म्यूजिक डाउनलोड हो सकता है।

म्यूजिक और वीडियो को एडिट कैसे करे ( How To Edit Video और Music)

वीडियो और म्यूजिक को डाउनलोड करने के बाद आपको इन दोनो को एडिट करना होगा, एडिट करने के लिए आपको Inshot नाम के App को डाउनलोड करना है।

Inshot App को डाउनलोड कैसे करे।

  • सबसे पहले आपको अपने Playstore को ओपन कर लेना है।
  • Open कर लेने के बाद आपको वहा पर Inshot सर्च कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Inshot को install कर लेना है

वीडियो को एडिट कैसे करें (How To Edit Video)

  • सबसे पहले आपको इनशॉट (InShot) को ओपन कर लेना है।
  • इनशॉट ओपन कर लेने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। आपको उन ऑप्शंस में से वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद, आपके सामने न्यू प्लस (New Plus) का ऑप्शंस मिलेगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपकी फोन की गैलरी ओपन हो जायेगी।
  • उसके बाद आप जो वीडियो को एडिट करना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर लेना है।
  • Select करने के बाद राइट साइड में नीचे की ओर सही का ऑप्शन से मिलेगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपकी वीडियो एडिट होने के लिए तैयार हो जाएगी।
  • उसके बाद लेफ्ट साइड में म्यूजिक (Music) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक कर लेना है,
  • उसके बाद आपके सामने म्यूजिक प्लस का ऑप्शन आ जायेगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने माय म्यूजिक (My Music) पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी Gallery के सभी गाने शो हो जायेंगे।

आप उस वीडियो पर जो भी म्यूजिक लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको वहा से अपनी वीडियो की लेंथ के हिसाब से उस गाने को एडजेस्ट कर लेना है, फिर आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी।

अगर आप वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो नीचे की और देखे –

अपलोड करने से पहले आपको उसमे वीडियो से संबंधित सभी टैग, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल लगा देना है तभी आप उसे अपने चैनल पर अपलोड करे.

वीडियो को युटुब पर अपलोड कैसे करे (How To Upload Video Youtube)

हमारी वीडियो पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है, अब इस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करना है, वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते समय उसमे वीडियो का Tittle, Description, Tags और उसका Thumbnail जरूर बनाए ताकि आपकी वीडियो देखने में और ज्यादा आकर्षित लगे. और आपकी वीडियो जल्द से जल्द सर्च इंजन में आ जाए, इतना करने के बाद आपको वीडियो को पब्लिश कर देना है. इसके बाद आपको उस वीडियो को सभी पप्लेटफॉर्म पर शेयर करना है ताकि आपकी वीडियो जल्द से जल्द सर्च इंजन में आ जाए।

वीडियो को शेयर कैसे और कहा करें (How and Where To Share Video)

दोस्तों आपने वीडियो को YouTube पर तो पब्लिश तो कर दिया है, लेकिन इसे शेयर करना बहुत जरूरी है, ताकि आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आए, लोग आपके चैनल पर विजिट करे, अगर आपके विजिटर को आपकी वीडियो पसंद आती है तो वो भी आपकी वीडियो को शेयर कर सकते है लाइक, कॉमेंट ,चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है. वीडियो को आप कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है जो इस प्रकार है –

Facebok Page

Facebook Group

Whatsapp Group

Twitter

ShareChat

Quora

Nojoto

Medium

Linkedin

Koo

Instagram

इन प्लेटफॉर्म पर शेयर करके आप अपने चैनल को Grow कर सकते है, अपने चैनल के Backlinks बना सकते है, और अपने चैनल का Watch Time जल्दी पूरा कर सकते है, जिसे आप जल्दी ही अपने चैनल को Monetize करके घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।

YouTube 1000 Views पर कितने पैसे देता है?

इस सवाल का जवाब बहुत लोग जानना चाहते है 1000 व्यूज पर यूट्यूब कितने पैसे देता है, तो चलिए बताते है आपको इसकी पूरी जानकारी –

YouTube 1000 व्यूज पर किसी चैनल को 1 डॉलर देता है तो किसी चैनल को आधा डॉलर, अब आपके मन ये सवाल होगा ऐसा क्यों, क्योंकि यह इनकम फिक्स नही होती ,यह उसके चैनल पर डिपेंड करती है, आपके चैनल की audience कितनी है, आपकी हर वीडियो को कितने लोग देखते है, आपकी वीडियो को पूरा देखा जाता है या काट काट कर देखा जाता है, कितने लाइक, कॉमेंट मिलते है, कितने लोग आपके चैनल को सपोर्ट करते है।

सबसे जरूरी बात आपके चैनल की वीडियो पर कितना CTR, RPM और Impression आता है, यह चीजे यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहुत मायने रखती है, तो आपको अपने चैनल के लिए सभी चीजों का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा जो जो आपको इस लेख में बताया गया है, अगर आप इन सभी चीजों का पूरा ध्यान रखते है तो आप घर बैठे लाखो कमा सकते है।

उम्मीद करता हु दोस्तो आज का ये लेख आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा, आपने आज इस लेख से जरूर सीखा होगा Copy Paste युटुब से पैसे कैसे कमाए. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद।

1 thought on “Copy Paste Karke Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024 | कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment