Instagram Reels Bonus क्या है – Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए 2023

Reels Bonus क्या है, Earn From Instagram Reels Bonus, Instagram Reels Bonus, Make Money Online, Reels Bonus, Instagram, Creators, Income Source, Reels Bonus 2022, Instagram Monetization, Reels Bonus Launch India 2022, Reels Bonus ( रिल्स बोनस क्या है, इंस्टाग्राम बोनस कैसे ले, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, रील बोनस, क्रिएटर्स, रील बोनस 2022, इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन, रील बोनस लॉन्च इंडिया में |

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए. वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के तरीके बहुत है, लेकिन इंस्टाग्राम ने पैसे कमाने के लिए एक और फिचर्स को जोड़ा है. इस फिचर्स से हम घर बैठे हर महीने $1000 – 5000 तक कमा सकते है, जी हां Instagram अब भारत मे भी Reels Bonus को देने की शुरुआत कर रहा है. बहुत से Creators को तो इंस्टाग्राम ने Reels Bonus दे भी दिया है।

अगर आप भी एक Creators है और Instagram पर Reels बनाते है, या फिर बनाने के बारे मे सोच रहे है, तो आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे Reels Bonus मिलता कैसे है, बोनस पाने के लिए आपकी Reels पर कितने व्यूज होने जरूरी है.और इस Reels Bonus को आप अपने Bank Account मे कैसे भेज सकते है।

Reels Bonus से पैसे कमाना आसान, या मुस्किल आज के इस लेख में हम जानने वाले है, और अपको बोनस कैसे मिलेगा उसके बारे में विस्तार से बताने वाले,मैं बाते आप सभी को इसलिए बता रहा हु, क्योंकि इंस्टाग्राम से मुझे भी $2000 Reels Bonus मिला है. यही वजह है कि आज में आपके सामने Reels Bonus की बात कर रहा हु, वो में इसलिए कर रहा हु, ताकि आप भी Reels Bonus के माध्यम से अनलाइन पैसे कमाए।

Instagram Reels Bonus क्या है? 

कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर Monetization को शुरू किया गया है, इस मोनेटाइजेशन को इंस्टाग्राम ने Reels Bonus का नाम तय किया है. ये Reels Bonus कुछ Youtube Shorts Monetization के जैसे ही वर्क करती है. जैसे Youtube Short से पैसे मिलते है, कुछ ऐसे ही ये Reels Bonus भी अपको पैसे कमाने का मोका देगा. पहले Reels बोनस कुछ बड़े देशों में ही दिया जाता था, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम ने Reels Bonus को India में भी लॉन्च किया गया है।

आपके द्वारा जो Reels बनाई जाती है, बनाने के बाद उसमे जो Ads आपको दिखाई देती है, उन ads से आपको कुछ % पैसा दिया जायेगा. लेकिन रील्स बोनस फिलहाल सभी को नही दिया गया है, जिसको भी रिल्स बोनस नही मिला है वो टेंशन ना ले, क्योंकि इंस्टाग्राम Reels Bonus सभी क्रिएटर को धीरे – धीरे पहुंचा रहा है, तो आप बिल्कुल भी ये ना सोचे की मुझे Reels Bonus अभी तक क्यों नही मिला, और मिलेगा या नहीं।

Reels Bonus को कैसे ले 

अगर आप Reels Bonus को पाना चाहते है, और उस से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जो नीचे आपको दी गई है –

  • इंस्टाग्राम Reels Bonus सिर्फ उन्ही को मिलेगा जिसका Instagram Page, Creator या Business होगा.
  • आपके पास आधार कार्ड, या पेन कार्ड होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी जरूरी है।
  • आपका किसी भी बैंक मे Account होना बहुत जरूरी है।

ऊपर बताई गई इंस्ट्रक्शन के हिसाब से अगर आपके पास ये सब चीजे है तो आप बिना टेंशन के Reels Bonus के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, जो आप रील बनाओगे उस पर जितने Views आएंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

Related Articles

अमेजन से पैसे कैसे कमाए 2023

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए 2023

Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए?

ऊपर के लेख में आपने पढ़ा की इंस्टाग्राम किस तरह अपने क्रिएटर को Reels Bonus दे रहा है. लेकिन अब तक किसी को ये नही पता चला है कि किस Creator को कितने पैसे मिलेंगे और कैसे।

सब को ये तो पता चल ही गया कि इंस्टाग्राम सब को Reels Bonus दे रहा है, लेकिन फिलहाल Instagram के द्वारा कोई भी ऐसा Criteria नहीं बनाया गया है की वो 5 हजार Followers वाले अकाउंट या उससे भी ज्यादा वाले Followers को ही दिया जायेगा. फिलहाल Reels Bonus सभी Creator को दिया जायेगा, लेकिन आने वाले समय में ये हो सकता है की वो कोई Criteria रखे और उसी के हिसाब से अपने Creator को Reels Bonus दे।

अगर आपको अभी तक इंस्टाग्राम की तरफ से Reels Bonus नही दिया गया है, तो अपको परेशान होने की जरूर नही है, फिलहाल अपको अपने कंटेंट को अच्छे से बनाने की आवश्यकता है और उस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Creator के लिए एक जरूरी सूचना और भी है, अगर आपको $2000 का Reels Bonus मिला है तो ये जरूरी नहीं हो जाता है की ये $2000 आपको पूरे ही दिए जायेंगे. अगर आप महीने के हिसाब से अपना $2000 की सीमा पूरी नहीं कर पाए तो आपको $2000 नही मिलेंगे, आपको सिर्फ उतने ही पैसे मिलेंगे जितने आपने डॉलर कमाए है. और आप $2000 से ज्यादा कमा लेते है तो भी आपको $2000 ही दिए जायेंगे।

कैसे जाने रील बोनस मिला है या नही?

अगर आपको ये नही पता कि Reels Bonus आपको मिला है या नहीं, अगर आप जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. तो आइए जानते है उन जरूरी स्टेप्स को –

  • सबसे पहले आपको अपने Instagram account को log in कर लेना है
  • उसके बाद Right Side में नीचे की तरफ Profile Picture पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Dashboard में सबसे ऊपर राइट साइड में आपको 3 लाइन दिखाई दे रही होंगी उस पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से Creators ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इतना करने के बाद अगर आपके सामने ऊपर की तरफ Reels Bonus का ऑप्शन मिलता है, तो आपको Reels Bonus मिला है, उसपे क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी दिखाई देगा की आपको कितना Bonus मिला है

जिनके इंस्टाग्राम Account में Reels Bonus का ऑप्शन दिखाई नही दे रहा है उसको घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, इंस्टाग्राम धीरे धीरे सबको reels bonus दे रहा है, तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूर नही है, बस अपने अकाउंट को 1,2 दिन में चेक करते रहना है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा दी गई Instagram Reels Bonus के बारे मे पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है, अगर आप इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो. धन्यवाद।

1 thought on “Instagram Reels Bonus क्या है – Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए 2023”

Leave a Comment