Satish Kushwaha (Satish K Videos) Success Story In Hindi | Biography | Net Worth

Satish Kushwaha (Satish K Videos) Success Story In Hindi | Biography | Net Worth

Satish K Videos, Satish Kushwaha Biography In Hindi,who is satish kushwaha, Net Worth, Age, Youtube, Linkedin, Income, Net Worth 2022, Instagram, Contact Number, Struggle, Education, Career, Monthly Income Family, Earnings, Blog, Channel, Jivani ( सतीश कुशवाहा, बायोग्राफी, जीवनी, फैमिली, अर्निंग, आयु, नेट वर्थ, कॉन्टैक्ट, मंथली इनकम, ब्लॉग, युटुब चैनल,

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है प्रसिद्ध YouTuber सतीश कुशवाह के जीवन के बारे में, आज हम जानेंगे सतीश भाई ने केसे ये मुकाम हासिल किया, जीरो से हीरो बनने तक का सफर कैसे तय हुआ. तो चलिए दोस्तो शुरू करते है आज के इस लेख को –

सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय | Satish Kushwaha Biography In Hindi

सतीश कुशवाहा का जन्म 27 सितंबर 1994 को देवरिया गांव (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उनका उपनाम Satish K Videos है. उनके पिता हरिगोविंद जी एक मेडिकल शॉप चलाते हैं. और माता जी एक गृहिणी है. सतीश जी की एक बहन और एक भाई है. सतीश का जीवन एक मध्यम वर्गीय परिवार में बीता है. सतीश भाई ने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की, ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगाया है.

तब जाकर सतीश भाई को ये मुकाम हासिल हुआ है, सतीश भाई ने बचपन मे अपने पापा के साथ जाकर खेतों में काम भी करवाया है. सतीश पढ़ने में भी अच्छे थे, उन्होंने मन लगाकर बहुत अच्छे से पढ़ाई की है. सतीश कुशवाहा पहले मुंबई में एक किराए के घर में रहते थे. लेकिन वर्तमान में सतीश भाई ने अपने Youtube, Blogging में मेहनत करके पैसा कमाकर आज मुंबई में अपने दम पर एक घर खरीद लिया है. बताया जा रहा है वर्तमान में सतीश भाई मुंबई में ही रहते है।

शिक्षा (Education)

सतीश कुशवाहा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के देवरिया सरकारी स्कूल से ही पूरी की है, उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री 2016 में प्राप्त की थी. उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई एक्सिस कॉलेज (Axis Collage) कानपुर से पूरी की।

सतीश कुशवाहा परिवार, गर्लफ्रेंड

सतीश भाई के परिवार मे उनके माता – पिता, बड़े भाई – भाभी और उनकी एक बहन हैं, जिसकी शादी हो चुकी है. उनका घर देवरिया गांव (उतर प्रदेश) में है. गांव में सब एक साथ ही रहते है. सतीश घर में सबसे छोटे होने के कारण अभी तक उनकी शादी नही हुई है, लेकिन उनके पापा के अनुसार सतीश भाई की शादी जल्दी ही होने की संभावना बताई जा रही है. अपको बता दे सतीश भाई की अब तक कोई भी गर्लफ्रेंड नही है वो सिंगल है सतीश भाई अपने सिंगल होने के दावे अपनी बहुत सी विडियोज में बता चुके है।

सतीश कुशवाहा  कैरियर 

Satish Kushwaha एक सफल और प्रसिद्ध भारतीय Youtuber, Blogger और एक Vlogger हैं, शुरू में सतीश कुशवाहा अपने चैनल पर ब्लॉग और यूट्यूब से संबंधित विडियोज अपलोड करते थे, लेकिन वर्तमान में सतीश भाई अपने युटुब चैनल पर सफल लोगों के इंटरव्यू लेते रहते है. और अपने दूसरे चैनल Vlogs पर अपनी लाइफ से संबंधित विडियोज अपलोड करते रहते है.

सतीश भाई को यूट्यूब की तरफ से 5 बार सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है. सतीश भाई यूट्यूब के साथ – साथ अपना ब्लॉग Satishkushwaha.com और Techyukti.com भी चलाते हैं। इन ब्लॉग पर सतीश भाई ब्लॉग से संबंधित लेख लिखते रहते है जैसे, Seo क्या है, इसे कैसे करते है, Google Adsense approval कैसे ले आदि लेख लिखते रहते है।

सतीश कुशवाहा ने अपने आपको काफी बदल लिया है. उनके पास खुद की एक कार हो गई, महंगी चीजे खरीदने लगे है, समय के अनुसार सतीश भाई में काफी बदलाव देखने को मिले है, सतीश ने सफल लोगों का साथ पकड़ा, उनसे सीखकर आज खुद भी एक सफल मुकाम हासिल कर लिया है

और अपने ब्लॉगिंग और यूट्यूब की अर्निंग से सतीश भाई ने अपने सपनो को पूरा कर किया है, बाकी बचे सपने भी आने वाले समय में पूरे हो जाएंगे. सतीश भाई के पास वर्तमान समय में कई महंगे चीजे है, उनकी यूट्यूब और ब्लॉगिंग की कमाई से खरीदी गई उनकी कार और मुंबई में उन्होंने अपना खुद का एक घर भी ले लिया है, जिसकी कीमत 60 लाख बताई जा रही है।

सतीश कुशवाहा वर्तमान मे भारत के सफल यूट्यूबर में से एक हो गए है, और वर्तमान मे बहुत सारे लोगों के प्रेरणा स्त्रोत बन गए है. ज्यादातर ब्लॉगर और यूट्यूबर सतीश भाई की मेहनत, लगन और दूसरो को समझाने का तरीका देखकर इन जैसा बनना चाहते है, उनसे लोग प्यार भी करते है, अगर आप सतीश के विडियोज चैनल पर विजिट करते है तो वहा अपको बहुत सारी मोटिवेट विडियोज मिलेगी उनसे अपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

सतीश कुशवाह ने कई सफल लोगो के और प्रसिद्ध सेलिब्रिटी तक के इंटरव्यू किए हैं, इन इंटरव्यू को देखकर आप काफी इंस्पायर, मोटिवेट होगे. सतीश कुशवाहा अपने सभी course फ्री में सबको देते है, वो ऐसा इसलिए करते है, क्योंकि जो लोग कोर्स को खरीद नही सकते है, उनके लिए सतीश भाई अपने चैनल, ब्लॉग पर फ्री कोर्स लेकर आते है, ताकि वो भी आगे बढ़े, अपनी जीवन में कुछ करके दिखाए अपने मां – बाप के सपने पूरे करे, उनको अच्छा जीवन दे सके।

Related Articles

Khan Sir Patna Success Story In Hindi | Biography

Sundar Pichai Biography in Hindi 2023

Satish Kushwaha Youtube & Blogger Journey

जब सतीश भाई 8th क्लास में पढ़ाई किया करते थे, उस समय उनके घर में कैमरा वाला फ़ोन आ गया था, कुछ समय बाद सतीश उस फोन में अपनी कॉमेडी टाइप विडियोज बनाकर अपने परिवार में या अपने दोस्तो के साथ शेयर करने लगे थे. फिर एक दिन उनके किसी दोस्त ने उनको बताया की यूट्यूब पर हम वीडियो अपलोड करके बहुत से लोगो को अपनी कॉमेडी विडियोज दिखा सकते है, इसके जरिए ही फेमस भी हो सकते है।

2009 में सतीश भाई ने पहली बार अपनी कॉमेडी वीडियो ऐसे ही मजाक – मजाक में अपलोड की थी, बचपन से ही वो फेमस होना चाहते थे, तो वो वीडियो उन्होंने अपने स्कूल के दोस्तो को दिखाई की ये मेरी वीडियो है देखो इतने लोगो ने देखी है, में भी ऑनलाइन दिखता हु।

लेकिन उस वक्त सतीश भाई को इस बात का बिल्कुल भी नही पता था कि Youtube के जरिए भी हम पैसे कमा सकते है. लेकिन वो प्रसिद्ध तो बचपन से ही होना चाहते थे, फेमस होना तो उनके अंदर बसा हुआ था, फेमस होकर पैसा कमाना तो उनका बचपन से ही सपना था।

सतीश कुशवाहा ने 12वीं करने के बाद फिल्म मेकिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए अपने मां – बाप से पूछा, लेकिन सतीश के घर वालो ने मना कर दिया, दोस्तो आपको पता है गांव देहात में ज्यादा किसी को किसी काम की नॉलेज नही होती है, गांव में सब अपने बच्चो को बस यही बोलते है बेटा जल्दी से अपनी पढ़ाई पूरी करले कोई ना कोई सरकार नोकरी मिल जाएगी, गांव वालो को सिर्फ सरकारी नौकरी दिखती है बाकी किसी बिजनेस या किसी काम के बारे में ज्यादा नॉलेज नही होती है. यही वजह थी शायद की सतीश के घर वालो ने उसको इस काम के लिए साफ मना कर दिया था।

लेकिन सतीश के घर वालो को नही पता था कि सतीश को कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग और कैमरा के सामने आने में कितनी ज्यादा दिलचस्पी थी. सतीश कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग को एक अलग ही अंदाज से देखा करते थे ,उसमे अपना करियर देखा करते थे, सतीश भाई जब भी किसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों या किसी की शादी में जाते थे तो वो वहा ज्यादा समय कैमरामैन को देखकर बिताते थे, उनको ध्यान से देखा करते थे किस तरह वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे, किस तरीके से सबकी फोटो ले रहे है, सतीश भाई को बचपन से ही वीडियो बनाने का शोक था, वो शुरू से ही वीडियो में आना चाहते थे।

लेकिन ज्यादा पैसे ना होने के कारण सतीश भाई इस काम में आ ना पाए और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई के लिए कानपुर आ गए, जहां पर उन्होंने इंजीनियरिंग एक्सेस कॉलेज के द्वारा पढ़ाई स्कोलेरशिप के द्वारा करना प्रारंभ किया।

जब सतीश भाई B.Tech के 2nd Year में थे तो उन्हें पता चला की यूट्यूब के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते है. फिर उन्हे यह सुझा की क्यों ना में भी एक युटुब चैनल बनाऊ।

सतीश कुशवाहा का पहला युटुब चैनल 

सतीश भाई ने अपना पहला युटुब चैनल “Reaction Among The People” नाम से बनाया था. इस चैनल पर सतीश और उनके दोस्त मिलकर कानपुर की गलियों मे लोगो के पास पहुंच कर अलग – अलग बातो को लेकर सवाल पूछते थे, उनका रिएक्शन जानते थे।

लेकिन उनका यह चैनल ज्यादा Grow नही कर रहा था जितना की सतीश और उनके दोस्त चाहते थे. इस चैनल को बाद में सतीश भाई ने Satish K Videos में चेंज कर दिया था जो आज इतना फेमस हो गया है. कुछ समय बाद सतीश ने एक और Youtube चैनल बनाया जिसका नाम Satish Kushwaha रखा. इस चैनल पर सतीश कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करते थे।

सतीश कुशवाहा का पहला ब्लॉग 

कुछ समय बाद उन्हें ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चला की इसके जरिए भी पैसे कमाए जा सकते है. जिसमे हम किसी वेबसाइट के आर्टिकल्स लिखकर भी पैसे कमा सकते है. इसके बाद उन्होंने कंटेंट राइटिंग का काम करने की शुरुआत की, उसमे एक आर्टिकल लिखने का 200 से ₹300 रुपए तक दिया जाता था. ये काम करते करते उनका फाइनल ईयर भी खत्म हो गया था, फिर सतीश ने ब्लॉग्गिंग को शुरू करने की सोची और ब्लॉग्गिंग को शुरू से समझने लगे, ब्लॉगिंग को सीखने के बाद एक ब्लॉग शुरू किया।

कॉलेज के 4th Year में उन्होंने Altuandfaltu.com नाम से एक वेबसाइट बनाई थी यह सतीश भाई की पहली वेबसाइट थी. जिसका AdSense भी Approve हो गया था. लेकिन सतीश भाई इस वेबसाइट के डिजाइन को Online Magazine का Look देना चाहते थे. लेकिन सतीश उस तरह का कंटेंट लिख नही पाए।

सतीश को टेक में दिलचस्पी हो गई थी और वो All Hindi Me Help नाम के एक ब्लॉग को फॉलो करते थे, उस ब्लॉग से सतीश भाई ने काफी कुछ सीखा और उनसे इंस्पायर होकर उन्होंने अपना जनवरी 2016 में Techyukti.com नाम से ब्लॉग शुरू किया, जो की Tech से संबंधित लेख उसपर लिखे जाते थे।

धीरे – धीरे सतीश का यह ब्लॉग फैलने लगा, लोगो तक पहुंचने लगा था, प्रतिदिन 200 से 250 यूजर आने लग गए थे. मई 2016 में सतीश कुशवाहा ने अपने कॉलेज फ्रेंड शैलेश को भी TechYukti ब्लॉग में पार्टनर बना लिया था।

कॉलेज के समय सतीश अपने फोन से ही विडियोज बनाते थे, लेकिन सतीश जब 2nd Year में थे तब उन्हे वीडियो शूट करने के लिए एक कैमरे की आवश्यकता पड़ी, लेकिन उन दिनो कैमरा खरीदने के लिए पूरे पैसे नही थे तो उस समय Paytm पर एक ऑफर चला हुआ था की अगर हम paytm को किसी के पास शेयर करते है तो 25 रूपये मिलेंगे.

तो सतीश ने Paytm को अपने कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों और गांव के सभी दोस्तो के पास Paytm को शेयर कर दिया, सतीश ने करीबन 500 लोगो को Paytm या लिंक शेयर किया था, जिससे उनको Paytm से 10 – 12 हजार रूपये की अर्निंग हुई थी. कैमरा लेने के लिए 10 काफी नही थे, तो सतीश ने बाकी के अपने पास से मिलाकर 21 हजार रूपये वाला Nickon D1500 कैमरा ख़रीदा था।

सतीश कुशवाहा की पहली इनकम 

सतीश भाई की पहली अर्निंग उनके ब्लॉग Techyukti से हुई थी जो की 125$ थी. 2106 में सतीश भाई का कॉलेज पूरा हो गया था, लेकिन उन्होंने शुरू से ही सोच रखा था, की में कही जॉब नही करूंगा, में ब्लॉग या युटुब से ही पैसा कमाऊंगा, इसलिए उन्होंने कभी जॉब नही करी।

सतीश ने कॉलेज खत्म होने से पहले ही ये खोजा था की Film Making में कैसे पहुंचा जाए, इसमें अपना करियर कैसे बनाए, खोजते समय सतीश भाई को पता चला की मुंबई में Youtube का बहुत बड़ा एक प्रोग्राम होने वाला है, जिसमे एक्टिंग, वीडियो बनाना आदि चीजे फ्री में ही सिखाई जाएंगी. तभी सतीश को लगा इस से अच्छा मौका कभी नही मिलेगा, जो मेने सोचा है, सपने लिए है वही जाकर सब पूरे होंगे

सतीश भाई अपने घरवालों से झूठ बोलकर मुंबई चले गए की मेरी मुंबई में नोकरी लगी है, और यह बोलकर सतीश अपने दोस्तों के साथ मुंबई रवाना हो गए, सतीश और उनके दोस्तो ने मिलकर एक छोटा सा रूम किराए पर लिया, जो रूम उन्हे किराए पर मिला उसमे पहले से ही 4 लोग रहते थे, मजबूरी में सभी को उसी कमरे में रहना पड़ा. Satish ने अपनी मंजिल पाने के लिए बहुत से संघर्ष किए ,मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।

सतीश कुशवाहा का नया घर और उसकी कीमत? 

सतीश भाई 3 – 4 साल मुंबई में रहने के बाद उस कमरे को छोड़ दिया, और अपने Youtube चैनल में मेहनत करने लगे, नए – नए सफल लोगो के इंटरव्यू लेने लगे,1 साल जी – जान से मेहनत करने के सफल लोगों के इंटरव्यू लेने के इतने पैसे कमा लिए की उन्होंने वही मुंबई में अपना खुद का एक घर खरीद लिया जिसकी कीमत 60 लाख बताई जा रही है।

सतीश कुशवाहा ने इंटरव्यू लेना कैसे शुरू किया

शुरू में सतीश भाई ने इंटरव्यू लेने के लिए कई लोगों से बात की, इंटरव्यू लेने के लिए रिक्वेस्ट की, लेकिन सब के सब सतीश यह बोलकर इंटरव्यू देने से इंकार कर देते थे की तुम्हे तो बोलना भी नही आता तुम केसे इंटरव्यू लोगे मेरा, लोगो की इसी बात को पकड़ कर, अपनी जिद बनाकर Satish K Videos चैनल पर इंटरव्यूज लेना शुरू कर दिया।

जब सतीश भाई ने इंटरव्यू सीरीज की शुरुआत की थी, तब बहुत से लोगों ने उनके साथ विवाद (Controversy) करना शुरू कर दिया था, इसीलिए सतीश ने 6 महीने के लिए इंटरव्यू सीरीज को बंद कर दिया था, 6 महीने बाद जब सतीश ने इंटरव्यूज सीरीज फिर से शुरू की तो वो सफल रही है और वर्तमान में सतीश भाई की इंटरव्यूज सीरीज बहुत ज्यादा अच्छी चल रही है. उनके द्वारा लिए गए सफल लोगो के इंटरव्यूज लाखो में देखे जाते है और वर्तमान में हर वो व्यक्ति जो ब्लॉग और Youtube से जुड़ा है वो सतीश भाई के इंटरव्यूज में आना चाहता है, उनसे अपनी सफलता के राज पूछना चाहता है।

सतीश कुशवाहा ने अपने जीवन में किन – किन चीजों को महत्व दिया

  • अच्छे लोगों के साथ रहना (Being with good people)
  • बड़े सपने देखना (Dreaming Big)
  • बुक पढ़ना (Reading a Book)

सतीश कुशवाहा ने पहली कार कब ली

सतीश कुशवाहा (Satish Kushwaha) ने अपने Youtube और Blog से अर्निंग करके अपने जीवन की पहली कार 2021 में टाटा सफारी खरीदी थी. सतीश भाई अपने हार जन्मदिन पर कुछ ना कुछ नया खरीदते रहते है, अपने छोटे बढ़े सपनो को पूरा करते रहते है, और सतीश भाई ने अपने पैसे का मैनेज करना भी सिख लिया है. सतीश कुशवाहा अपने पैसों को शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट करते रहते है।

इस तरह सतीश कुशवाहा ने अपनी मेहनत के बलबूते पर गरीबी से बाहर निकलकर ये मुकाम हासिल किया है, सतीश कुशवाहा आज अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. और अपनी जरूरतों को अपने तरीकों से पूरा कर रहे है. तो इस तरह से सतीश कुशवाहा ने अपनी जिंदगी को बदलकर आज एक सक्सेसफुल और काबिल व्यक्ति बन गए है।

सतीश कुशवाहा नेट वर्थ मंथली इनकम

सतीश कुशवाहा की सालाना इनकम 80 लाख – 1 करोड़ तक हो जाती है और महीने की 5 – 7 लाख रुपए कमा लेते है. अगर एक दिन की इनकम की बात करे तो 15 – 20 हजार हो जाती है।

उम्मीद करता हु दोस्तो आज के इस लेख में Satish Kushwaha Biography in Hindi को पढ़ कर अपको कुछ इंस्पिरेशन मिली होगी. आपके अंदर भी कुछ करने का जज्बा हुआ होगा. अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गया ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप कॉमेंट या फिर Contact पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते है।
धन्यवाद।

– Always Believe In Yourself In Life –

1 thought on “Satish Kushwaha (Satish K Videos) Success Story In Hindi | Biography | Net Worth”

Leave a Comment