8 Best Website Improve Your Seo Skills In Hindi : अपनी वेबसाइट SEO परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएं

Website Improve Your Seo Skills In Hindi आज के डिजिटल युग में, हर बिजनेस को ऑनलाइन बनाया जा रहा है. वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए SEO (खोज इंजन ऑप्टिमाइज ) बहुत जरूरी है. लेकिन SEO को सीखने के लिए आपको समझ नही आ रहा है कहा से सीखे, Website Seo Kaise Kare

आज के इस लेख में आपकी इसी परेशानी का हल लेकर हम आये हैं! इस लेख के द्वारा ऐसी 8 वेबसाइट बताने वाला हु जिसे आपको एक बेहतरीन SEO expert बनने में मदद करेंगी Website Improve Your Seo Skills In Hindi

8 Best Website Improve Your Seo Skills In Hindi

1. Search Engine Journal

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसका SEO की दुनिया में एक जाना-माना नाम है. इसमें begginer लोगो से लेकर Advanced SEO तक सभी स्तरों के लिए व्यापक गाइड, केस स्टडीज और लेटेस्ट खबरें आपको यहाँ मिल जायेंगी, आप यहां Technical SEO, Content SEO, Local SEO आदि हर पहलू पर एक लेख है और सभी तरह के SEO को आप यहां से सीख सकते हैं.

2. SEMrush

SEMrush भी एक जाना-माना SEO टूल है, लेकिन इसकी वेबसाइट पर आपको बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट, रिसर्च रिपोर्ट और फ्री ऑनलाइन कोर्स भी मिलेंगे. ये कोर्स आपको SEO की बारीकियों को समझने में मददगार करेंगे, साथ ही आप यहां SEO से जुड़े फ्री टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. Moz

Moz एक और बड़ी SEO वेबसाइट है. यहां पर आपको नए ब्लॉगर और अनुभवी ब्लॉगर दोनों तरह के लोगों के लिए उचित टूल्स मिल जाएंगे. Moz वेबसाइट पर मौजूद “Beginner’s Guide to SEO” (SEO के लिए शुरुआती गाइड) नये लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा. साथ ही, आप इनके फ्री SEO वेबिनार में भी शामिल हो सकते हैं. जिससे आपको SEO को समझने और करने में सहायता मिलेगी।

4. Ahrefs

Ahrefs एक प्रीमियम SEO टूल है, लेकिन फिर भी आप Ahrefs को कुछ हद तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और अपने कीवर्ड को सर्च कर सकते है और उनकी वेबसाइट पर आपको SEO से जुड़े कई बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट मिल जाएंगे. जिसे आपको SEO को समझने में आसानी होगी, Ahrefs के Expert अक्सर मेहनत से होने वाले काम को सरल शब्दों में समझाते हैं.

5. Neil Patel

नील पटेल डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं. उनकी वेबसाइट पर आपको SEO से जुड़े बहुत सारे जरूरी लेख और वीडियो मिल जाएंगे. इन लेख और वीडियो के माध्यम से आप मुश्किल विषयों को आसान भाषा में समझने में आपकी मदद करते है. आप उनकी प्रतिदिन न्यू जानकारी जानने के लिए उनके Youtube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं.

6. Backlinko

Backlinko एक ऐसा ब्लॉग है जहां आपको SEO से जुड़ी हर चीज़ के बारे में विस्तार से बताया गया हैं, Backlinko के संस्थापक Brian Dean (ब्रायन डीन) SEO के expert है और SEO के क्षेत्र में काफी अनुभवी हैं और इनकी वेबसाइट पर मौजूद सभी जानकारी को आप आसानी से समझ सकते है और अपने ब्लॉग के SEO को बेहतरीन बना सकते है।

7. Google Search Console

गूगल सर्च कंसोल गूगल की एक फ्री वेबसाइट टूल है जो आपको अपनी वेबसाइट के SEO हेल्थ की जांच करने में मदद करती है. और आप इस टूल का इस्तेमाल करके यह भी पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर कोई टेक्निकल इश्यू तो नही हैं और गूगल आपकी साइट को कैसे देखता है.

8. Yoast

Yoast एक प्रसिद्ध SEO प्लगइन है जिसे WordPress वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जाता है. Yoast की वेबसाइट पर आपको SEO से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ और टिप्स मिल जाएंगे. अगर आप लगातार seo से जुड़ी हुई जानकारियां हासिल करना चाहते है तो, उनके ब्लॉग को फॉलो कर के SEO की नई जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं.

Read: ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2024

इन वेबसाइटों की मदद से आप अपनी SEO स्किल्स को लगातार बढ़ा सकते है और अपनी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट्स में टॉप पर ला सकते हैं.

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा यह लेख 8 Best Website Improve Your Seo Skills In Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख जनकारीपूर्ण लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया आदि में शेयर कर सकते है

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक पूछ सकते है,धन्यवाद।

Leave a Comment