YouTube Video Download Kaise Kare : यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड करें 2024

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है YouTube Video Download Kaise Kare आजकल हर कोई अपने मोबाइल पर वीडियो, Reel देखना पसंद करता है. उनमें से बहुत सी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है

लेकिन कई बार हमारा इंटरनेट पैक खत्म हो जाता है या फिर हम ऐसे इलाके में होते हैं जहां पर इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम होती है. 

ऐसे में कई बार हम अपने पसंदीदा YouTube वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं. लेकिन YouTube पर आप वीडियो को डाउनलोड नही कर सकते है आज के इस लेख में हम आपको YouTube Video Download Kaise Kare बताएंगे, तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा यह लेख। 

आज के इस लेख में, हम आपको दो ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल पर YouTube वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. 

YouTube Video Download Kaise Kare 

अब आप अपनी मन पसन्द यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है, नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करो और अपनी पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड करे।

वेबसाइट के जरिए डाउनलोड करना

सबसे पहले हम आपको वेबसाइट के जरिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे बताएंगे, आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए बिना, सीधे वेबसाइट के जरिए YouTube वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

1. अपने मोबाइल ब्राउज़र पर जाएं और उस YouTube वीडियो को खोलें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

2. अब URL एड्रेस पर जाए और इस पूरे url एड्रेस को कॉपी कर लें. 

3. अपने ब्राउज़र पर एक नए टैब में जाएं और hi.savefrom.net वेबसाइट को ओपन करे

4. SaveFrom.net वेबसाइट पर कॉपी किया हुआ URL एड्रेस को पेस्ट करें और “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें.

5. अब आपको वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट (MP4, MP3 आदि) दिखाई देंगे. अपनी पसंद का फॉर्मेट चुनें और “डाउनलोड” पर क्लिक करें.

कुछ ही सेकंड में, आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. आप इसे अपने मोबाइल की फाइल्स में ढूंढ सकते हैं.

एप से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करे

अगर आप बार-बार YouTube वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है. नीचे हमने कई ऐसे बेहतरीन ऐप्स बताए हैं, जिनसे आप यूट्यूब वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

* TubeMate 

* Snaptube

* VidMate

इन ऐप्स को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड नही कर सकते है इन्हे आप गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है, इस्तेमाल करने के लिए, आपको उन्हें डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. 

इसके बाद, आप इन आप को ओपन करके अपनी मन पसन्द YouTube वीडियो को सीधे ऐप के अंदर ही सर्च कर सकते हैं. और वही से डाउनलोड भी कर सकते है

Read: YouTube To Mp3 में डाउनलोड कैसे करें

उम्मीद करता हु आज का हमारा यह लेख Youtube Video Download Kaise Kare आपको बेहद अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

अगर आप इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो बेझिझक पूछ सकते है, धन्यवाद।

Leave a Comment