8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face In Hindi 2024

हेल्लो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है ऐसे 8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face In Hindi 2024 के बारे में जिन्हे आप बिना चेहरे दिखाए उन पर वीडियो बना सकते हैं. बहुत से लोग Youtube पर Channel बनाकर पैसे तो कमाना चाहते है लेकिन वो लोग कैमरे के सामने आने से डरते है.8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face

आज का हमारा ये लेख उन्ही लोगो के लिए है जो अपना Youtube पर Channel बनाकर पैसे कमाना चाहते है लेकिन वीडियो बनाने से डरते है, कैमरे के सामने आने से घबराते है तो आइए शुरू करते है आज का ये लेख 

दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर पैसे के कमाने के बहुत से तरीके है, लेकिन Youtube ही एक मात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे आप सिर्फ वीडियो बनाकर लाखों, करोड़ों रुपए कमा सकते है, अगर आपका चैनल प्रसिद्ध हो जाता है तो आप कई और तरीकों से पैसे कमा सकते हो जैसे, Promotion, Sponsorship, Product Promotion, App Promotion आदि से भी आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।\

8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face In Hindi

लेकिन आज का हमारा टॉपिक Youtube पर बिना Face दिखाए वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए है, तो में आपको बता दू Youtube पर बिना face दिखाए आप भी वीडियो बना सकते हो और उस से लाखो में कमाई भी कर सकते हो। उसके लिए आपको Voice Over करने की जरूरत भी पड़ेगी। 8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face

तो आईये जानते है कैसे हम YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face , बिना Face दिखाकर youtube पर वीडियो upload करके अपने Channel को मोनेटाइज कैसे करे। और Voice Over कैसे करे।

Voice Over क्या होती है।

Voice Over Video का अर्थ होता है – किसी भी वीडियो में बिना चेहरे के सिर्फ आवाज देना और लोगो को जानकारी प्रोवाइड करवाना, ये ऐसी वीडियो होती है जिसमे वीडियो बनाने वाले की सिर्फ आवाज होती है चेहरा नही. वाइस ओवर वीडियो में हमे अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नही पड़ती और इन वीडियो में हमें editing करते समय अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करनी होती है, ऐसी वीडियो को ही Voice Over Video कहते है।

Voice Over Video कैसे बनाए।

Voice Over Video को बनाने के लिए आपके पास एक Mic. होना चाहिए अगर आपके पास Mic नही भी है तो भी आप Voice Over कर सकते है, वीडियो को सामने चला कर आप आसानी से Voice Over कर सकते है।

Voice Over करने के लिए आपको एक अच्छी Application की जरूर पड़ेगी जिसके जरिए आप आसानी से voice over करके Hd Video सेव कर सकते है, हम आपको Kinemaster Dimond App के लिए सजेस्ट करेंगे, क्योंकि हम खुद इस App को इस्तेमाल करते है, अगर आप इस App को Playstore से Install करते है तो आपकी वीडियो में Kinemaster का Watermark जरूर आएगा, अगर आप चाहते है हमारी वीडियो में Kinemaster का Logo ना आए तो आपको इस App को Chrome Browser से Download करना होगा।

Kinemaster में Voice Over कैसे करे
  • Kinemaster में Voice Over करने के लिए सबसे पहले इस App को Open कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले वीडियो या Image को वहा Add कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी वीडियो को स्टार्ट कर लेना है और स्टार्ट करते है आपको वहा पर Voice नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर भी साथ क्लिक कर लेना है।
  • Voice के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी आप वीडियो को देखकर आपको जो बोलना है, लोगो को बताना है, वो सब बोलकर Voice दे सकते है।
  • जब आपकी वीडियो कंप्लीट हो जाती है तो राइट साइड में ऊपर की तरफ एक तीर का निशान मिलेगा वहा से आपको वीडियो को सेव कर लेना है और इस तरह आपकी Voice Over Video बनकर तैयार हो जाएगी।

अन्य भी पढ़े :-

Collaboration से अपने YouTube Channel को Grow कैसे करे

ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2023

Youtube Video में Copyright Song लगा कर पैसे कैसे कमाए

8 बिना Face दिखाए 8 YouTube Channel Ideas In Hindi।

Motivational Stories (प्रेरक कहानियाँ)

इस Topic पर बहुत से Channel बने हुए है और बहुत Grow भी कर रहे है, जिनके Youtube पर मिलियन में Subscriber है और हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आते है, इसमें आप गूगल से कॉपी करके वीडियो बना सकते है, इसमें आप Quotes, Stories, Shayari, Poem को अपनी वीडियो में डाल कर वीडियो बना सकते हो

वीडियो बनाने के लिए आप या तो कोई blank इमेज में लिखकर या गूगल से इमेज डाउनलोड करके उसमे Voice over करके वीडियो बना सकते है इन वीडियो में आप कोई भी animation या फिर फ्री वीडियो को लगा सकते है।

फ्री वीडियो को आप Pixels, pixabay, आदि से डाउनलोड करके अपनी वीडियो में लगा सकते है, इस तरह की विडियोज में लाखों में व्यूज आते है

लेकिन इसमें सबसे ज्यादा आपकी आवाज matter करती है की आप लोगो को किस तरह से समझा रहे हो, किस तरह से बोल रहे हो, तो आपको इसमें Audio की क्वालिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है ताकि लोगो को आपकी वीडियो सुनने में अच्छी लगे और आपकी वीडियो पसंद आए।

Books Reading (पुस्तकें पढ़ना)

अगर आपको किताबों से प्यार है, आपको नई नई किताब पढ़नी अच्छी लगती है और आपको लगता है की आप कोई अच्छी कहानी, poem, स्टोरी, को रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर YOUTUBE पर अपलोड कर सकते है तो आप इस माध्यम से घर बैठे लाखों कमा सकते है।

इन वीडियो को वो लोग सुनते है जिनके पास ज्यादा समय नहीं होता लेकिन वो किताब पढ़ना चाहते है, अगर आप उनकी मदद करे और उनके लिए अच्छी अच्छी Books की वीडियो बनाकर अपलोड कर दे तो आपका चैनल तेजी से ग्रो कर सकता है।

आपको उन बुक्स में से सिर्फ महत्वपूर्ण बातें ही रिकॉर्ड करनी है और लोगो को बतानी है, जिससे लोगो को सुनने में ज्यादा समय भी ना लगे वो उन किताबों को आसानी से समझ भी जाए।

ऐसे Youtube Channel को बनाकर आप सिर्फ Google Adsense से ही नही Affiliate के जरिए भी कमा सकते है आपको अपनी वीडियो में बेस्ट बुक्स के नाम बताने है और उनके Buy करने के लिए वीडियो के description में अपना Affiliate links दे देना है जो भी व्यक्ति आपके लिंक्स से Book को Buy करेगा आपको उसमे से कमीशन मिल जायेगा, तो आप इन तरीकों से भी पैसे कमा सकते है।

ऐसे चैनल बनाने के लिए आप Youtube पर Books Summary से संबधित चैनल सर्च करके उनसे सिख सकते है केसे वो वीडियो बनाते है

Successfull Business Study (सफल व्यावसायिक अध्ययन)

वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग है जिनके बिजनेस बहुत ज्यादाGrow कर रहे ह, लेकिन जब उन्होंने बिजनेस करना शुरू किया था तब उनके पास कुछ भी नही था, लेकिन आज वही लोग बहुत ज्यादा पैसे वाले बन गए है तो आप बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते है।

आप उन लोगो की वीडियो बनाए जिन्होंने जीरो से शुरू किया और वर्तमान समय में बहुत बड़े bussinessman बन गए है, ऐसे Successfull Bussinessman के बारे में आप गूगल पर सर्च करके, बिना चेहरा दिखाए उनकी वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है

वर्तमान में Youtube पर ऐसे कई Channel है जो बिना चेहरा दिखाए लोगो की Successfull Story पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे है।

Craft Work (शिल्प कार्य)

अगर आपको शिल्प कार्य की अच्छी जानकारी है तो आप उनकी वीडियो बनाकर Youtube पर अपलोड करके पैसे।कमा सकते है। अगर आपके अंदर शिल्प काम का हुनर है और आप इस कला को लोगो के सामने लाना चाहते है।

तो ये सही मौका है आपके लिए वीडियो बनाकर Youtube पर अपलोड करके लोगो तक अपना हुनर दिखाने का और Youtube से पैसे कमाने का।

एक और तरीका है Craft से पैसे कमाने का आपको Youtube पर कुछ ऐसे अंग्रेजी चैनल खोजने होंगे जो Craft या DiY से संबधित है ये चैनल सिर्फ Craft या DIY पर ही वीडियो बनाकर लाखों कमा रहे है।

आप इनकी वीडियो देखकर उनसे बहुत कुछ सीख सकते है और उन जैसी वीडियो बनाकर अपने Youtube channel पर अपलोड करके लाखों में कमाई कर सकते है।

Popular Quotes

इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो कोट्स को सुनना पसंद करते है, तो आप प्रसिद्ध Quotes को गूगल से कॉपी करके उनकी Voice Over करके अच्छी वीडियो बना सकते है

जैसे आप Apj Abdul Kalam, Swami Vivekananda, Elon Musk, Ratan Tata आदि के कोट्स को गूगल पर सर्च करके अपनी वीडियो में डाल सकते है।

अगर आप DR Apj Abdul Kalam के Quotes को अपनी वीडियो में लगाना चाहते है तो आपको गूगल पर Apj abdul kalam quotes सर्च कर लेना है उसके बाद आपको वहा से अच्छी अच्छी लाइन को copy करके अपनी वीडियो के लिए तैयार कर लेना है।

Animated Stories

अगर आपको Animated वीडियो अच्छी लगती है और आपको बनानी भी आती है तो आप अच्छी अच्छी Animated Stories बनाकर अपने Youtube Channel पर अपलोड कर सकते है

आप अच्छी तरह जानते है की Animated वीडियो बच्चो को बहुत अच्छी लगती है, जब बच्चा रोता है तो Youtube पर उसको Cartoon दिखाए जाते है जिसे वह देखकर चुप हो जाता है और खुशी से उनको देखता है। और आपने देखा होगा इन तरह की वीडियो पर milion में व्यूज होते है।

तो आप भी Animated वीडियो बनाकर जल्दी ही अपने Channel को Grow कर सकते है और अगर आप अच्छी Animated videos बनाते है तो आपका चैनल जल्दी ग्रो होने लगेगा  और तेजी से आपको अपने Subscriber बढ़ते हुए भी दिखाई देंगे अगर आप अच्छी Animated विडियोज बनाते है तो

अगर आप animated वीडियो बनाना चाहते है तो आप सबसे पहले Youtube पर किसी Animated channel को देखे और उनसे सीखे उन्होंने केसे वीडियो को बनाया है।

Children Education

वर्तमान समय में सब कुछ काम online माध्यम से ही किया जा रहा है, ऐसे में आप देख रहे होंगे पढ़ाई भी Online हो चुकी है, ज्यादातर बच्चे घर बैठ कर Online क्लास लेते है और घर से ही अपनी पढ़ाई करते है।

ऐसे में आप Youtube Channel बनाकर छोटे बच्चो को पढ़ाने की शुरुआत कर सकते है, इसमें आपको अपने चेहरा दिखाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

आपको बच्चों को इस तरह कुछ सिखाना होगा जैसे, Days Name, Vegitable Names, Colour Name, Month नेम या फिर ABCD, अ – अनार, आ – आम कुछ इस तरह आप एक Blank पेज पर एडिटिंग करके बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते है।

आप इन वीडियो को Animation द्वारा भी बना सकते है, इन वीडियो को बच्चे बहुत पसंद भी करते है

उम्मीद करता हु दोस्तों आज का हमारा ये लेख 8 Youtube Channel Ideas Without Showing Your Face in Hindi आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है,

अगर आपको इस 8 YouTube Channel Ideas Without Showing Your Face लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हो तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद|