Google Adsense Approval Kaise Kare – Best Tips & Tricks In Hindi 2024

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Google Adsense Approval Kaise Kare और Best Tips & Tricks In Hindi? अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आप सही जगह पर आए है इस लेख में आज में आपको Google Adsense से जुड़ी हर वो जानकारी देने वाला हु जिसे आपकी Website/ब्लॉग के लिए aprroval लेने में मदद मिले है आइए बात करते है आज के इस लेख में Google Adsense Ka Approval Kaise Le.

दोस्तों ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर बहुत से लोग पैसा कमाना चाहते है लेकिन उनके ब्लॉग में कोई ना कोई कमी रह जाती है, जिस कारण उन्हे Google adsense का approve नही मिल पाता है. गूगल का एडसेंस अप्रूव लेना वैसे बहुत ही आसान है लेकिन आपकी कुछ गलतियों के कारण एडसेंस अप्रूव नही हो पाता, आज के इस लेख में में आपको Google Adsense Approval Kaise Le.

Google Adsense Approval Kaise Kare

यहां हम आपके लिए कुछ Best Tricks लेकर आए है इन Tricks को अपनाकर आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Google Adsense का Approvel आसानी से ले सकते है तो आइए बात करते है उन Best Tricks के बारे मे – Google Adsense का Approval कैसे ले

1. ब्लॉग में High-Quality Contents लिखे

आपके द्वारा लिखा गया Content ब्लॉग का राजा कहलाता है, अगर आपने राजा को ही वो जगह नही दी तो सारी परजाह तबाह हो जाएगी, मेरे कहने का अर्थ है जब तक आप Content अच्छा नही, High Quality का नही लिखेंगे तब तक आपको Adsense Approval नही मिलेगा, इसलिए आपको सबसे अलग और नया कंटेंट अपने ब्लॉग के लिए बनाना है आपको कही से भी कंटेंट को चुराना नही है मतलब कही से भी Copy नही करना है अगर आपका कंटेंट बिलकुल Fresh है और दूसरो से अलग भी है तो उसे High Quality Content कहते है।

बहुत से blogger क्या करते है, किसी दूसरे की वेबसाइट से articles उठाकर अपनी वेबसाइट में डाल लेते है, लेकिन में आपको बता दू गूगल बहुत ज्यादा एडवांस है वो आपके द्वारा copy किया गया articles सेकंड के हिसाब से पहचान जाता है, और गूगल भी इस चीज को अच्छे से पहचान लेता है की कोनसा आर्टिकल्स Copy किया हुआ है और कोनसा High Quality Content है।

जब आप Copy किए गए आर्टिकल्स को Google में index करते है तो वो उसको Check करता है की आपने Google में क्या Index किया है, जब आपका copy किया गया आर्टिकल्स गूगल की पकड़ में आ जाता है तो वो आपके ब्लॉग को रिजेक्ट कर देता है।

2. Articles Length 1000 – 1500 Words

Google की पॉलिसी में ये कही नही लिखा है की Google Adsense का Approval लेने के लिए आपको कितने आर्टिकल अपने ब्लॉग/वेबसाइट में लिखने पड़ेंगे और तभी आपको Approval दिया जाएगा, लेकिन आपको अपने Articles की Length पर पूरा ध्यान देना पड़ेगा।

जितना बड़ा आप आर्टिकल्स लिखेंगे उतना ही अच्छा उसे Rank करवाने में होगा और आपको Adsense Approval लेने में आसानी रहेगी, इसलिए आपको हर आर्टिकल्स की Length कम से कम 1000 words की रखनी होगी, इसे ज्यादा आप कितने भी words अपने आर्टिकल्स में लिख सकते है, लेकिन कम से कम 1000 words जरूर लिखे।

कम से कम 1000 Words का Articles और 10 – 15 आर्टिकल्स High Quality Content जरूर लिखे इसे आपको Google Adsense का Approval लेने में 90% Chances हो जाते है।

3. ब्लॉग के लिए ये Page जरूर बनाए।

आपको अपने ब्लॉग में 4 ऐसे पेज को क्रिएट करने की पड़ती है, जो गूगल Adsense की पॉलिसी के अंदर आते है अगर आप ब्लॉग में About Us, Contact, Privacy Policy, और Terms & Condition/ Disclaimer. ये पेज Adsense approve करवाने के लिए आपको जरूर बनाने पड़ेंगे नही तो आपके ब्लॉग को Google द्वारा Approve नही किया जाएगा।

इन Page की मदद से आपके विजिटर को आपके और आपकी वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में जानना आसान हो जाता है, अगर आप इन page को अपने ब्लॉग में बना लेते है तो आपको गूगल एडसेंस का Approval मिलने के 90% chances बढ़ जाते है।

4. Mobile Friendly Design

आपकी वेबसाइट/ब्लॉग का डिजाइन Mobile-friendly होना चाहिए, मतलब की उसमे ज्यादा Colour न हो अच्छे सा सिंपल सा इंटरफेस हो और साथ में आपके ब्लॉग पर Navigation का होना बेहद जरूरी ताकि आपके ब्लॉग पर कोई भी Visitor आकर आपके ब्लॉग को पढ़ना चाहे तो उसको कोई दिक्कत का सामना ना करना पढ़े और वह हमेशा आपके ब्लॉग का विजिटर बना रहे।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग में कोई भी Extra इमेज या विजेट्स का बिलकुल इस्तेमाल नही करना है, अगर आप अपने ब्लॉग में कोई extra चीज ad करते है तो आपका ब्लॉग ज्यादा लोड उठाने की वजह से ब्लॉग की loading speed में डाउन हो सकती है, इसलिए आपको अपने ब्लॉग का इंटरफेस और बताई गई सभी बातो का पूरा ध्यान रखना है।

ताकि जब आप Approval लेने के लिए गूगल Adsense में अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को Submit करते है तो उसके बाद Google Adsense टीम आपके ब्लॉग पर Visit करता हैं और चेक करता है की इसमें कोई issues तो नही है, अगर हमारे द्वारा बताई गए Issues आपके ब्लॉग में मिल जाते है तो वो आपके ब्लॉग को रिजेक्ट कर देते है।

5. ब्लॉग में Copyright Material ना डालें

आप अपने ब्लॉग में कोई भी किसी तरह का Copy Material नही डाल सकते है, लेकिन अगर आप डालना चाहते है तो एक तरीका है, इस तरीके को अपनाकर आप कोई भी Copy Material अपने ब्लॉग में डाल सकते है, जिस भी Copy Material को आप अपने ब्लॉग में डालना चाहते है उस material का Credit आपको अपने ब्लॉग में देना होगा

जैसे आप अपने ब्लॉग में कोई Copyright image या video डालना चाहते है तो आपको उसका Credit अपनी video या image के नीचे देना होगा. तो इस तरीके से आप अपने ब्लॉग में Copyright मैटेरियल को इस्तेमाल कर सकते है।

6. नए Articles के लिए Question Hub का इस्तेमाल करे

आपको सब को पता है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है और Question Hub Google का ही बनाया गया एक Platform है जिसे सिर्फ Blogger और Content Writter के लिए बनाया गया है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में नए आर्टिकल्स लिख सकते है, क्योंकि Question Hub में लोगो द्वारा पूछे गए सवालों को Store किए जाते है.

अगर आप इन Keyword पर Articles लिखते है तो इसे कई फायदे देखने को मिलते है इन कीवर्ड पर आर्टिकल्स लिखते है तो आपका आर्टिकल्स जल्दी Rank होने की पूरी संभावना होती है और आप Adsense Aproval लेना चाहते है तो 90% chances बढ़ जाते है।

इसलिए आपको Google Question Hub का इस्तेमाल करना चाहिए।

Google Adsense Approval Best Tips & Tricks in Hindi 2024

अगर आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का जल्दी Approval पाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गई इन Best Tips & Tricks को अपनाकर आप जल्दी ही अपने ब्लॉग पर गूगल का Approval मिल जायेंगे. तो आइए बात करते है Best Tips & Tricks In हिंदी –

1. Blog में कम से कम 15 आर्टिकल्स लिखे, जिसमे आर्टिकल्स की length कम से कम 1000 Words की होनी बहुत जरूरी है और सबसे जरूरी बात आपको Trending और नए Topic पर Post लिखनी है।

2. आपको अपने Blog में About Us, Contact, Privacy Policy और Terms & Conditions ये चार Page जरूर बनाए, ये महत्वपूर्ण Page होते है Google का Adsense लेने के लिए।

3. मेने जो आपको ऊपर 4 Page बनाने के लिए कहा है उनको Google Search Console में Index जरूर करे और उसके साथ अपनी सभी Categories को भी Index करना ना भूलें।

4. Traffic के बारे में सोचने की जरूरत नही है आपको, आपके blog पर चाहे कितना भी ट्राफिक आ रहा है बस आपको Apply कर देना है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है, की आपके ब्लॉग में कुछ भी Copyright Material ना हो।

5. जब आप Adsense Aproval लेने के लिए अपने Blog को Google Adsense में Submit कर देते है तो उसके बाद भी आपको अपने ब्लॉग में प्रतिदिन एक आर्टिकल्स जरूर डालते रहे ताकि Google Adsense टीम को आपके ब्लॉग पर विश्वाश बना रहा।

6. आपको अपने ब्लॉग में ऐसा डिजाइन रखना है जो मोबाइल फ्रेंडली हो, कहने का अर्थ है ऐसा डिजाइन हो जो सभी के मोबाइल में सपोर्ट करता हो।Google Adsense का Approval कैसे ले

यह भी पढ़े:-

Google Adsense Account कैसे बनाए? पूरी जानकारी हिंदी में

5 सबसे सस्ती वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान 2023

तो दोस्तों ये थे Google Adsense का Approval कैसे ले, कुछ महत्वपूर्ण Best Tips & Tricks in Hindi 2023 जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में Google Adsens का Approval जल्दी ले सकते. अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते है, जिसका हल हम आपको जल्दी ही बताएंगे। Google Adsense का Approval कैसे ले