Google Question Hub क्या है (Google Question Hub Kya Hai in Hindi) और कैसे यूज करें 2023

Google Question Hub Kya Hai, Register kaise Kare, Advantage, kaise use kare in hindi, kaise kaam karta hai (गूगल क्वेश्चन हब क्या है, गूगल क्वेश्चन के फायदे, गूगल क्वेश्चन हब को कैसे इस्तेमाल करे, गूगल क्वेश्चन हब कैसे काम करता है)

हेलो दोस्तों आज का हमारे ये लेख Blogger के लिए बहुत खास होने वाला है आज के इस लेख में हम जानेंगे Google Question Hub Kya Hai के बारे में. दोस्तो हम ब्लॉगर को success बनाने और उसमे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए बहुत प्रयास करते है, अपनी पोस्ट को बहुत जगह शेयर करते है

ताकि हमारी पोस्ट पर व्यूज आए, ऐसे ही आज का हमारे ये लेख है जिसके जरिए आप अपने आर्टिकल्स में भर भर के ट्रैफिक ला सकते है तो आइए जानते है Google Question Hub क्या है, कैसे काम करता है.

Google Question Hub ब्लॉगर के लिए एक फायदेमंद टूल है इस Tool के बारे में प्रत्येक Blogger को जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक जेनरेट कर सके. इसका इस्तेमाल करना Blogger के लिए बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है.

अगर आप इस Tool के बारे में नही जानते कि Google Question Hub Kya Hai और यह कैसे काम करता है, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है आज का हमारा ये Question Hub क्या है बताने के लिए ही लिखा गया है, आपको बस इस लेख को ध्यान से पढ़ना है.

दोस्तो में आपको बता दू यह गूगल का ही एक Tool है, गूगल ने May 2022 में Google Question Hub का एक Event करवाया था. उस इवेंट में Question Hub को सबके सामने Publicly किया गया था. इस इवेंट में देश भर से लगभग 300 से ज्यादा Youtuber और ज्यादा संख्या में Blogger शामिल हुए थे.

आज में इस लेख में आपको Question Hub Kya Hai इससे संबंधित सभी Doubt क्लियर करने वाला हु और आपको बताने वाला हु की यह Tool Blogger में ट्रैफिक लाने में और High Value Content लिखने में आपकी कैसे सहायता कर सकता है. तो आइए शुरू करते है और आज का हमारे ये लेख को जानते है Google Question Hub Kya Hai और इस tool से blogger को कितना फायदा हो सकता है.

Google Question Hub Kya Hai 

Google Question Hub क्या है इस Tool को गूगल ने 2019 में Question Hub के नाम से लॉन्च किया था, इस टूल को खास क्रिएटर और ब्लॉगर के लिए बनाया गया था. इस Question Hub Tool की मदद से एक Blogger आसानी से उस Query को ढूंढ़ सकता है जिस पर अभी तक कोई आर्टिकल्स नही लिखा गया है फिर भी यूजर उसे इंटरनेट पर सर्च कर रहा है।

उदाहरण के जरिए समझिए, अगर आप Blogging से संबंधित किसी भी टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिख रहे हैं तो आप Google Question Hub में जाकर Blogging टाइप करके सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे Question आ जायेंगे, ये वो Question होते है जिनके बारे में इन्टरनेट पर अधिक जानकारी नहीं है

लेकिन यूजर इन Query को फिर भी सर्च कर रहें हैं. ताकि उनके द्वारा सर्च किए गए सवालों का जवाब मिल सके.

अगर आप इन Query पर अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिख सकते है तो आप गूगल में अपनी वेबसाइट/ब्लॉग की रैंकिंग को Improve कर सकते हैं. आपको बता दू इस Tool का उपयोग सिर्फ एक Content Creator और Blogger कर सकता है.

अगर आप एक Blogger है तो आप Google Question Hub का उपयोग आसानी से कर सकते हैं. और आपने ब्लॉग/वेबसाइट में भर भर के ट्रैफिक ला सकते है. और अपनी इनकम को भी Increase कर सकते है।

Google Question Hub का उद्देश्य क्या है?

Google Question हब का मेन उद्देश्य है, जो गूगल पर आप सवाल सर्च करते है और आपके द्वारा सर्च किया गया सवाल आजतक इंटरनेट पर मौजूद नही है मतलब की अभी तक उस पर कोई Articles नही लिखा गया है तो उस Articles को Google Question Hub बताता है की लोग यह सर्च कर रहे है और इस चीज की डिमांड कर रहे है।

इस से ब्लॉगर को बहुत ज्यादा फायदा होगा है और उनको एक नए Topic पर आर्टिकल्स लिखने के लिए मिल जाता है और साथ ही यूजर की डिमांड भी पूरी हो जाती है और हमारी पोस्ट पर ट्रैफिक भी increase होने लगता है।

अन्य भी पढ़े:-

Google Question Hub में अकाउंट कैसे बनायें?

Google Question Hub में Account बनाना बहुत ही आसान काम है, इसमें आप कुछ Steps को फॉलो करके अपना Account Create कर सकते है तो आइए इन steps को फॉलो करके जानते है Question Hub में Account (Register) कैसे बनाए –

1. सबसे पहले आपको Google में जाकर Google Question Hub लिखकर सर्च करना है, इसके बाद जो सबसे पहली वेबसाइट आएगी उस पर Click करें.

2. साइट ओपन करने के बाद आपको ऊपर की और Sign Up या Launch Question Hub का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आपको इसमें अपनी Gmail Id द्वारा Account बनाना है, लेकिन आपको एक बात का पूरा ध्यान रखना है आपको उसी Gmail id से इसमें Account बनाना होगा जो जो आपके Search Console से Link हो.

4. अब आप अपने Account में Login करें और वहां पर अपनी Website, Country और Language को Select कर ले और Get Start के बटन पर क्लिक करें.

5 – इसके बाद आप Google Question Hub के Dashboard में आ जाओगे, अब आप यहां से गूगल Question Hub का आसानी से उपयोग कर सकते है. और बहुत सारे Content Idea को Find कर सकते हैं.

Google Question Hub को इस्तेमाल कैसे करें?

Google Question Hub में अकाउंट बना लेने के बाद अब हम आपको बताएंगे इसको इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं तो चलिए आपको बताते है Question Hub को Use कैसे करे –

Question Hub के Dashboard में आपको Left Side 3 Option दिखाई देंगे जो की इस प्रकार है.

My Hub – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Search Bar में किसी भी टॉपिक को आसानी से सर्च कर सकते हैं
जो आप Topic सर्च करेंगे उस से संबंधित कई सारे Question आपके सामने आ जायेंगे. आप उन Question में से अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स से मिलते जुलते Question पर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के कंटेंट का Url paste कर सकते हो।

Saved – इस विकल्प में आप अगर किसी भी Question का जवाब उस समय न देकर बाद में देना चाहते है तो उस Question को आप Save कर सकते है और बाद में आप Saved के ऑप्शन में जाकर उसका जवाब दे सकते है।

Performance – आप Google Question Hub पर जिस भी सवाल का जवाब देते है और आप उस Question को Track करना चाहते है, उसमे आप उस Question के Impression, Click, Views को देखना चाहते है तो आपको Performance के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से देख सकते है।

Profile Icon – इस विकल्प को आप Google Question Hub के Right Side में Profile का आइकॉन दिया गया है उस पर क्लिक करके आप अपने Profile में जो भी चेंज करना चाहे. उसे आसानी से कर सकते है. अगर आपको Question Hub करने में कोई भी दिक्कत होती है तो help वाले आइकॉन पर क्लिक करके पूरी Instruction को पढ़ सकते हैं. और अगर आप यहां से किसी को Invite करना चाहते है तो Invite पर क्लिक करके आसानी कर सकते है।

Google Question Hub के क्या फायदे है?

अब तक मेने जो जानकारी आपको दी है उसमे आप समझ ही गए होंगे गूगल क्वेश्चन हब क्या है (What Is Google Question Hub In Hindi) अब में आपको इसके फायदे बताऊंगा जो ब्लॉगर / क्रिएटर के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है तो चलिए जानते है Google Question Hub के Advantages के बारे में

1.Trending & New आर्टिकल मिलना

इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आप आसानी से Trending और नए Article के लिए Topic खोज सकते हैं. क्योंकि इसके जरिए आप Google पर प्रतिदिन सर्च किये जाने वाले स्वालो की लिस्ट को आसानी से देख सकते है और उन पर एक fresh आर्टिकल्स लिख सकते है।

2. आर्टिकल को Rank करने में मददगार

Google Question Hub पर पाए जाने वाले Questions का आर्टिकल्स लिखकर आप अपने ब्लॉग में Publish करके अपने ब्लॉग पर आसानी से Unlimited Traffic को Increase कर सकते है, और अपनी वेबसाइट की Ranking में सुधार ला सकते है।

3. ब्लॉग Traffic Increase होगा

जब आप Question Hub की मदद से अपने ब्लॉग/वेबसाइट में एक नया Fresh आर्टिकल्स पब्लिश करते है तो वो रैंक जरूर करेगा और Rank करेगा तो आपका ब्लॉग Traffic Increase जरूर होगा।

4. High Quality आर्टिकल्स मिलेंगे

अगर आप Google Question Hub का इस्तेमाल करते है तो यह आपको High Quality आर्टिकल्स लिखने में भी मदद करता है, और आपको इस Tool की मदद से आपको यह भी पता चल जाता है की आपको कौनसे टॉपिक पर पोस्ट बनानी है।

5. Unique Articles लिखना सीख जाते है?

जब आप लोगो द्वारा पूछे गए सवालों पर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स लिखते है तो आप एक Unique आर्टिकल्स लिखने में सक्षम हो जाते है, जिसे आप ब्लॉगिंग की जर्नी में कभी भी मार नही खा सकते है।

Google Question Hub Event कब और किस जगह पर हुई थी?

दोस्तो आपको बता दू Google का Question Hub Event 14 दिसंबर 2018 में दिल्ली के पुलमैन (Pullman) होटल, एयरोसिटी (Aerocity) में किया गया था।

Question Hub Contest क्या है? (What Is Question Hub Contest In Hindi)

दोस्तो गूगल ने Question Hub को 2019 में लॉन्च किया था और इसका उद्देश्य ब्लॉगर के लिए नए नए आर्टिकल्स प्रदान करना था , तो गूगल इस Tool को और बढ़ावा देने के लिए Question Hub Contest का सहारा लेकर इसका आयोजन करवाया गया, और इस आयोजन में Blogger को इस Tool का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके आर्टिकल्स लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

गूगल का मुख्य उद्देश्य था हिंदी कंटेंट को और आगे तक लेकर जाना था, इसीलिए उस आयोजन में हिंदी कंटेंट को और जागृत किया गया और इस Competition में जितने वाले Contestent को कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था

गूगल हब कॉन्टेट्स में लगभग 350 के आसपास bloggers ने हिस्सा लिया था और इस Contest में 4 position तक आने वाले को पुरस्कृत किया गया था जो इस प्रकार है –

Platinum Members – इस पुरस्कार जितने वाले को Google Pixel 2 Smartphone दिया गया था।

Gold Members – इस पुरस्कार जीतने वाले को Chromebook Laptop दिया गया था।

Silver Members – इस पुरस्कार जितने वाले को Google Home दिया गया था।

Bronze Members – और इस पुरस्कार को जीतने वाले को Google Mini Home दिया गया था।

बाकी बचे सभी Contestent को एक Hoodie Jacket दी गई थी, ताकि बाकी बचे कंटेस्टेंट का भी प्रतियोगिता के प्रति मनोबल बना रहे।

हिंदी Blogger को क्या फायदा होगा?

दोस्तो आप सभी को पता है कुछ साल पहले इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट ना के बराबर था, को आप सर्च वो सब के कुछ इंग्लिश में सर्च होकर आता है, लेकिन वर्तमान समय में भी हिंदी कंटेंट ज्यादा नही है, अगर गूगल के अनुसार माना जाए तो गूगल पर हिंदी कंटेंट सिर्फ 0.2 प्रतिशत के आसपास है और इंग्लिश कंटेंट 60 प्रतिशत से ज्यादा है, लेकिन कुछ सालों में गूगल पर हिंदी कंटेंट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आप सभी को पता है भारत की मात्रभाषा हिंदी है, फिर भी गूगल पर हिंदी कंटेंट बहुत ही कम है, लेकिन ज्यादातर संख्या में लोग हिंदी कंटेंट को ही पसंद करते है, इसीलिए यूजर को हिंदी कंटेंट की बहुत ज्यादा जरूरत है.

अगर आप भी एक हिंदी ब्लॉगर हैं और लोगो की मदद करना चाहते है और साथ ही income करना चाहते है तो आप गूगल Question Hub के जरिए उन टॉपिक को खोज सकते है, जिनके बारे में लोग गूगल पर सर्च करते है, लेकिन गूगल पर वह कंटेंट ना मिलने के कारण हताश हो जाते है।

तो हिंदी ब्लॉगर के लिए यह अच्छी बात है, आप उन Question को खोज कर अपने ब्लॉग में उन टॉपिक पर कंटेंट बना सकते है और इन लोगो की मदद कर सकते है जो इन टॉपिक पर कंटेंट ढूंढ़ रहे है लेकिन उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नही होती। Google Question Hub Kya Hai

आपने क्या सीखा

दोस्तो उम्मीद करता हु आज का हमारा ये लेख Google Question Hub Kya Hai (what is Question Hub In Hindi) आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा, अगर आप भी एक ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग में नए नए Topic लिखना चाहते है तो आपने सिख लिया होगा.

Google Question Hub के जरिए आप नए Topic को कैसे खोज सकते है. और उन टॉपिक पर कंटेंट लिखकर लोगो की मदद कर सकते है और साथ ही अपने ब्लॉग में भर भर कर ट्राफिक ला सकते है. Google Question Hub Kya Hai

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इस लेख को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है. धन्यवाद।