Google Web Stories Kya Hai (What is Google Web Stories) कैसे बनाए हिंदी में 2023 )

Google web stories Kya Hai, (What is Google Web Stories ) Kaise Banaye, how to earn money, how to create Web Stories, income, update, installation, monetization, google web stories kaise likhe, web stories advantages, disvantages, ks panchal, plugin, tool, web story.

Google Web Stories क्या है अपको बता दू वेब स्टोरी गूगल का ही एक फीचर है और गूगल अपने नए नए अपडेट लेकर आता रहता है। और इसका फायदा वेब स्टोरी बनाने वालो को तो होता ही है। देखने वालो को भी बहुत अच्छा लगता है। तो आज हम गूगल के नए फीचर Google Web Stories के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।

आज के समय में ज्यादातर लोग किसी भी कंटेंट को शॉर्ट विडियो, रील्स, स्लाइड आदि में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी वजह से आज के समय में इंस्टाग्राम, युटुब फेसबुक, टिकटोक, जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा हैं. सायद इसी को देखते हुए गूगल ने भी Google Web Stories नाम से एक फीचर को लांच किया है। इस फीचर से लोग कंटेंट को छोटी सी क्लिप के जरिए देख पाएंगे।

आज के इस लेख में हम आपको गूगल वेब स्टोरीज के बारे में विस्तार से बात करने वाले है वेब स्टोरी क्या है, कैसे बनाए जाती है, कैसे काम करती है, इसका इतिहास क्या है, गूगल वेब स्टोरी कहाँ पर दिखाई देती है, गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाये और सभी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने वाले है. तो आइए आपको बताते है “गूगल वेब स्टोरी” के बारे मे।

Google Web Stories Kya Hai

“गूगल वेब स्टोरी” गूगल का ही एक नया फीचर है, इस फिचर्स में यूजर Content को छोटी सी क्लिप के माध्यम से देख सकते है. वेब स्टोरी को गूगल सर्च और गूगल डिस्कवर के जरिए हमको दिखाई देती है. और गूगल वेब स्टोरी AMP के जरिए ही बनाई जाती है।

वेब स्टोरीज को आप ऑडियो, विडियो, टेक्स्ट, एनीमेशन, जिफ, इमेज के जरिए बना सकते है. जैसे आपको इन्स्टाग्राम में किसी की भी स्टोरी दिखाई देती है. वैसे ही वेब स्टोरी भी अपको गूगल की तरफ से दिखाई देती है. लेकिन इंस्टाग्राम की जो स्टोरी होती है को साधारण तरीके से बनती है लेकिन वेब स्टोरी में बहुत सारे एडवांस फिचर्स दिए गए है.

गूगल की वेब स्टोरी में आप कोई भी लिंक दे सकते है Call To Action में पेस्ट करके, इस लिंक से अपको बहुत फायदा होता है. अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो सीधा वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर पहुंच जाता है, जिसे आपका ट्राफिक इंक्रीज होता है और आपकी कमाई बढ़ती है। हम दिन भर जो भी गूगल पर सर्च करते है उसी से रिलेटेड वेब स्टोरी हमे दिखाए देने लगती है।

Google Web Stories की स्थापना?

गूगल ने वेब स्टोरीज को 2018 में ही लांच कर दिया था. लेकिन तब इसका नाम Stories of Web रखा गया था. लेकिन वर्तमान में Google ने इसका नाम Google Web Stories रखा है. हालाकि वेब स्टोरीज को लॉन्च हुए 5 साल के करीब हो गए है लेकिन वेब स्टोरीज 1 साल से ही फेमस हुई है इससे पहले इसे कोई नही जानता था. लेकिन अब धीरे धीरे वेब स्टोरीज को इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।

वेब स्टोरीज को अब ज्यादा इस्तेमाल करने से ही गूगल अब इसे खुद प्रमोट कर रहा है. वर्तमान में जो ब्लॉगर वेब स्टोरीज का इस्तेमाल कर रहे है उसके ब्लॉग पर भर – भर कर ट्रैफिक आ रहा है. अगर आपने अभी तक वेब स्टोरीज का इस्तेमाल नही किया तो जल्दी से अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस में इंस्टॉल करो और भर भर कर ट्रैफिक पाओ और लाखो में अर्निंग करो

Related Articles

ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे करे 2023

ब्लॉगिंग के लिए पिंटरेस्ट का उपयोग कैसे करें (2023)

Web Stories कहाँ दिखाई देगी।

ज्यादातर लोगो को तो पता ही नही की वेबसाइट दिखाई कहा देगी. कहा पर वेब स्टोरीज को देखा जा सकता है तो आइए जानते है.

Google के इस फिचर्स को मोबाइल के डिस्कवर के लिए निर्मित किया गया है. आप अपने फोन के होमपेज में जाकर लेफ्ट की तरफ स्क्रॉल कीजिए, वहा पर अपको गूगल डिस्कवर दिखाई देगा. वहा से थोड़ा नीचे की और चलिए वही पर अपको गूगल वेब स्टोरी दिखाई देगी। नीचे की और फोटो देखे।

Web Stories Guidlines

गूगल ने क्रिएटर के लिए वेब स्टोरी को बनाने के लिए कुछ पालन करने के लिए कहा गया है तो आइए जान लेते है।

  •  वेब स्टोरी में आप कॉपीराइट कंटेंट का प्रयोग नही कर सकते.
  • गूगल वेब स्टोरीज को बनाने के लिए उसमे High Quality की इमेज या विडियो का ही प्रयोग करे.
  • एक पेज में 180 से ज्यादा शब्दों का प्रयोग ना करे.
  • गूगल वेब स्टोरी में टाइटल और डिस्क्रिप्शन का प्रयोग जरूर करें.
  • अगर आप उसमे विडियो का प्रयोग करते हो तो हैं उसकी Length 15 सेकंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • वेब स्टोरी में आप कम से कम 5 स्लाइड बनायें बना सकते है और ज्यादा से ज्यादा 30 स्लाइड का प्रयोग कर सकते है.
  •  वेब स्टोरी बनाने के बाद उसमे एक ही लिंक का प्रयोग करें. एक से ज्यादा का प्रयोग बिल्कुल ना करे.
  • Google वेब स्टोरी में Poster Logo और Publisher Image का प्रयोग अवश्य करें.
Web Stories बनाने के लिए प्लगइन – Web Stories Plugin-

गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए आपको एक प्लगइन की जरूरत पड़ेगी, इस लेख में हम आपको ऐसे 3 प्लगइन बताएंगे जिससे वेब स्टोरीज बनाई जा सकती है तो आइए जानते हैं वो बेस्ट 3 वेब स्टोरीज प्लगइन –

1. Web Stories – यह एक गूगल का ही फिचर्स है इस प्लगइन को आप बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर सकते हो और अपने किसी भी तरह के कंटेंट की वेब स्टोरीज बना सकते है. इस प्लगइन का प्रयोग करना बहुत ही आसान है इसे आप एक बार समझने के बाद से ही बहुत सारी वेब स्टोरीज आसानी से बना सकते है.

2. Newsroom AI – न्यूजरूम आई प्लगइन भी एक अच्छा प्लगइन है. इसे भी आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और इसकी मदद से भी आप अच्छी और आकर्षित वेब स्टोरीज बना सकते है.

3. Make Stories – मेक स्टोरीज भी वैसे अच्छा प्लगइन है, इसमें भी आप आसानी से वेब स्टोरीज बना कर पब्लिश कर सकते हैं और डिस्कवर में अपने कंटेंट को पब्लिक को दिखा सकते है. लेकिन यह प्लगइन Blogger के लिए ज्यादा अच्छा है. इस प्लगइन को ज्यादातर ब्लॉगर में इस्तेमाल किया जाता है.

Web Stories कैसे बनाए।

वैसे तो आपको मेने बता दिया है वेब सीरीज को कैसे क्रिएट करना है कैसे पब्लिश करना है, कैसे डिस्कवर में दिखाई देगी अब में अपको वर्डप्रेस में वेब स्टोरीज को किस तरीके से बनाते है वो बताने वाला हु तो आइए जानते है विस्तारपूर्वक ।

WordPress में वेब स्टोरी को कैसे क्रिएट करे।

अब हम आपको बताएंगे वर्डप्रेस पर वेब स्टोरीज को कैसे बनाया जाता है अगर आप वर्डप्रेस को इस्तेमाल करते हो तो वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लगइन पहले नंबर वाला है यानी की Web Stories है.

यह प्लगइन वर्डप्रेस के लिए बेस्ट प्लगइन है 99% लोग इसी प्लगइन के माध्यम से वेब स्टोरीज को क्रिएट करते है, और अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर भर – भर कर ट्रैफिक पाते है तो चलिए जानते है कैसे अपको वर्डप्रेस में वेब स्टोरीज बनानी है –

  • सबसे पहले अपको वर्डप्रेस में Plugin के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर उसमे Add New का ऑप्शन होगा, उसपे क्लिक करके सर्च करना होगा Web Stories.
  • Web स्टोरीज के प्लगइन पर क्लिक करके Activate कर लेना है.Active कर लेने के बाद मेनू में Left में Stories नाम से एक सेक्शन मिलेगा. वहा क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद Create New Story पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने वेब स्टोरी क्रिएट करने के लिए डैशबोर्ड मिल गया होगा, यहाँ पर आप कम से कम 5 पेज Add कर सकते हो और ज्यादा से ज्यादा 30.
Web Stories Fetures –
  •  किसी भी Third Party की वीडियो या इमेज को आप अपनी वेब स्टोरीज में लगा सकते है.
  • इसमें बहुत सारे templates दिए गए है उनकी मदद से आप अपनी वेब स्टोरीज को और भी सुंदर और आकर्षित बना सकते है.
  • वेब स्टोरीज को और भी attractive बनाने के लिए इसमें Animation दिए गए

उम्मीद करता हु दोस्तो मेरे द्वारा बताई गई Web Stories क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है, यह इनफॉर्मेशन अपको अच्छी लगी होगी, इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते है. अगर आपको इसे संबंधित कुछ भी पूछना हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से हमे पूछ सकते है. धन्यवाद।

3 thoughts on “Google Web Stories Kya Hai (What is Google Web Stories) कैसे बनाए हिंदी में 2023 )”

Leave a Comment